हरियाणा

सहायक पुलिस आयुक्त ने पुलिसकर्मियो व लॉ के विद्यार्थियों को भारतीय न्याय संहिता 2023 के संबंध में जानकारी देकर जागरुक किया

फरीदाबाद (संजय गुप्ता)। पुलिस महानिदेशक हरियाणा के कार्यालय के निर्देशानुसार Involvement of law students in practical and legal training of police constable  शिर्षक के अन्तर्गत पुलिस आयुक्त फरीदाबाद राकेश कुमार आर्य व पुलिस उपायुक्त बल्लबगढ़ अनिल कुमार के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त तिगांव राजेश लोहान ने DGIM कॉलेज जसाना में भारतीय न्याय संहिता 2023 की जानकारी देकर जागरुक किया है। इस अवसर पुलिसकर्मियो के साथ-साथ कॉलेज के डायरेक्टर नरेन्द्र सिंह व कॉलेज के लॉ विद्यार्थियों ने कॉलेज स्टाफ के साथ प्रोग्राम में हिस्सा लिया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आज सहायक पुलिस आयुक्त तिगांव व उनकी टीम द्वारा DGIM  कॉलेज जसाना में आयोजित किए गए सेमिनार शिर्षक Involvement of law students in practical and legal training of police constable में भारतीय न्याय संहिता 2023 के संबंध में सहायक पुलिस आयुक्त के द्वारा पुलिस कर्मचारियों व लॉ विद्यार्थियों को संबोधित कर उनकी आशंकाओं को दूर किया।

Translate »