ड्रग्स कहाँ से आ रही है, कैसे आ रही है, क्यों आ रही है और किसके लिए आ रही पर हुई चर्चा
फरीदाबाद (हितेश सचदेवा)। नशे के कारण युवाओं का जीवन नष्ट न हो इससे पहले हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो और हरियाणा पुलिस नशे के विरुद्ध कड़े संज्ञान ले रही है। ब्यूरो प्रमुख श्री ओपी सिंह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक साहब के दिशानिर्देशों और पुलिस अधीक्षक श्रीमती पंखुरी कुमार के मार्गदर्शन में नशे के विरुद्ध दोहरा प्रहार किया जा रहा है। नशे के व्यापार में संलिप्त अपराधियों की नाक में नकेल डालकर उनके विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई करने का बीड़ा उठा दिया है। अज्ञानता के अभाव में कोई बालक नशे के चंगुल में न फंसे इसके लिए नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम नियमित रूप से किये जा रहे हैं। इस कड़ी में ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा प्रतिदिन कहीं न कहीं साइकिल पर सवार होकर तड़के निकल जाते हैं। उन्होंने न केवल आने जाने वाले लोगों को नशे से दूर रहने को जागरूक किया अपितु पर्यावरण संरक्षण के लिए भी लोगों को प्रेरित किया। शिक्षण संस्थानों के 100 मीटर के क्षेत्र में तम्बाकू आदि नशीला पदार्थ बेचने वालों पर उनका विशेष ध्यान रहा। इस कड़ी में आज भी शिक्षण संस्थानों के पास बीड़ी सिगरेट और तम्बाकू बेचने वालों पर कड़ा संज्ञान लिया और हटवाकर उन्हें भविष्य में न रखने की चेतावनी दी। कुछ स्थानों पर पर्यावरण संरक्षण के लिए कूड़े कर्कट के ढेर में आग लगाने वाले लोगों को भी ऐसा न करने के लिए प्रेरित किया और लगाईं गयी आग को बुझाया। वे प्रतिदिन की भांति अग्रवाल पब्लिक स्कूल में पहुंचे और विद्यालय की प्राचार्या रचना भल्ला की उपस्थित में एक दिवसीय नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें 1200 विद्यार्थियों एवं 35 शिक्षकों ने भाग लिया। उन्होंने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारा पड़ौसी राज्य पंजाब को उड़ता पंजाब के नाम से जाना जाता है लेकिन हमारे हरियाणा का नारा अलग है। भारत में ड्रग्स कहाँ से आ रही है, कैसे आ रही है, क्यों आ रही है और किसके लिए आ रही है। इन बातों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की और बताया कि यदि ड्रग्स का नशा मनुष्य के लिए तनिक भी अच्छा होता तो सरकार इनके ठेके खोल देती। भारी मात्रा में ड्रग्स का पकड़ा जाना इस बात का संकेत है कि विदेशी शक्तियां भारत की युवा शक्ति को भीतर से नशा देकर खोखला करना चाहती है और हम ऐसा कदापि नहीं होने देंगे। इस कार्य में देश के युवाओं का सहयोग अति आवश्यक है। विभिन्न वृतांत और सत्य घटनाओं के माध्यम से विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करते हुए उन्हें कविता और गीत भी सुनाकर उनमे देश प्रेम की भावना का संचार किया। कार्यक्रम के अंत में शपथ ग्रहण करवाई गयी। प्राचार्य रचना भल्ला ने कहा कि यह बहुत ही बढ़िया और सरल शब्दों में जानकारी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करेगी। कार्यक्रम के पश्चात शिक्षण संस्थान के बिलकुल सामने तम्बाकू उत्पाद बेचने वालों को हटवाया गया और भविष्य में न रखने की चेतावनी दी।