घर मे चोरी के मामले मे अपराध शाखा ऊंचागांव की टीम ने आरोपी को किया गिरफ्तार, एक मोबाइल और नकदी बरामद
फरीदाबाद (संजय गुप्ता)। मुन्ना कुमार वासी गांव बलैथा जिला सिवान बिहार हाल सुभाष कलोनी बल्लबगढ की एक लिखित शिकायत पर थाना आदर्श नगर मे घर मे चोरी का मामला दर्ज किया गया। जिसमे उसने बताया परिवार के साथ अपने घर पर सो रहा था। उसका व उसकी पत्नी का मोबाईल फोन बैड पर रखा हुआ था। सुबह उठकर देखा तो दोनो मोबाईल फोन व अन्य सामान गायब था। मामले मे कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा ऊंचा गांव की टीम ने आरोपी गुलशन वासी पटना बिहार हाल तिरखा कलोनी बल्लभगढ को तिंगाव रोङ तिरखा कालोनी से गिरफ्तार किया। जिससे एक मोबाइल व 1000रू नगदी बरामद किए है। पूछताछ मे आरोपी ने बताया की वह नशा करने का आदी है, 6/7, अप्रैल 2024 की रात के समय घर का गेट खुला देखाकर, घर मे घुस गया और घर से मोबाइल फोन व अन्य सामान चोरी कर लिया। चोरी किए गए एक मोबाइल फोन को किसी अनजान व्यक्ति को 2500/- रुपए में बेच दिया था। अपराधिक रिकार्ङ के अनुसार आरोपी पर पूर्व में भी थाना सैक्टर-8 में अवैध हथियार का मामला दर्ज है। आरोपी को अदालत मे पेश कर जेल भेज दिया गया है।