पुलिस अधीक्षक ने किया उल्लेखनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मचारियों को सम्मानित
कुरुक्षेत्र (संजय गुप्ता) । पुलिस अधीक्षक ने उल्लेखनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मचारियों को किया सम्मानित। पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला ने जिला पुलिस के उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मचारियों को सम्मानित किया जिन्होंने माह जनवरी में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किया है। जानकरी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री शत्रुजीत कपूर के निर्देशानुसार हर माह विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मचारियों को “कॉप्स ऑफ़ दी मंथ” चुना जाता है। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के मार्ग-निर्देश में माह जनवरी में 6 पुलिस कर्मचारियों को “कॉप्स ऑफ़ दी मंथ” चुना गया। प्रवक्ता ने बताया कि सहायक उप निरीक्षक संदीप कुमार, संजीव कुमार, प्रदीप कुमार, हवलदार कृष्ण कुमार सिपाही दिनेश कुमार तथा महिला सिपाही रीटा को माह जनवरी के लिए “कॉप्स ऑफ़ दी मंथ” चुना गया। चुने गए कर्मचारियों को बुधवार को पुलिस अधीक्षक ने अपने कार्यालय में प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौका पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि भविष्य में भी अपराध को रोकने तथा अन्य पुलिस कार्य प्रणाली में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मचारियों को सम्मानित किया जायेगा ।