दुकान से चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार
कुरुक्षेत्र (संजय गुप्ता)। जिला पुलिस ने दुकान से चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक वरूण सिंगला के मार्ग निर्देश में अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने दुकान से चोरी करने के आरोपी लोकेश वासी ढिल्लों कालोनी थानेसर को गिरफ्तार करके चोरीशुदा एसी बरामद करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि 20 फरवरी 25 को थाना सदर थानेसर पुलिस को दी अपनी शिकायत में संजीव कुमार वासी सैक्टर-3 कुरुक्षेत्र ने बताया कि उसकी लाडवा रोड पीपली पर श्री कृष्णा फर्नीचर व इलैक्टोनिक्स के नाम से दुकान है। उसने दुकान के बाहर इनडोर एसी लगवाया हुआ था। दिनांक 19 फरवरी की रात को किसी अज्ञात चोर ने उसकी दुकान से इनडोर एसी चोरी कर लिया है। जिसकी शिकायत पर थाना सदर थानेसर में मामला दर्ज करके जांच की गई। बाद में मामले की जांच अपराध अन्वेषण शाखा-2 द्वारा की गई ।
दिनांक 21 फरवरी को अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल के मार्ग निर्देश में उप निरीक्षक रणधीर सिंह, सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार, लखन सिंह, रामकुमार, मुख्य सिपाही ललित कुमार, नर्ष कुमार, प्रदीप कुमार व गुरमेल सिंह की टीम ने दुकान से चोरी करने के आरोपी लोकेश वासी ढिल्लों कालोनी थानेसर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से चोरीशुदा चोरीशुदा एसी बरामद किया गया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया।