हरियाणा

नशामुक्त अभियान के तहत डीएसपी पेहवा ने किया गांव खिजरपुरा का दौरा

कुरूक्षेत्र (संजय गुप्ता)। कुरुक्षेत्र पुलिस, जिला कुरुक्षेत्र को नशामुक्त बनाने में जुटी है। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के कुशल मार्ग-दर्शन  में पुलिस के अधिकारियों के ग्रामीण दौरे लगातार जारी हैं। पुलिस के अधिकारी गांव के प्रतिनिधियों और मौजिज व्यक्तियों के साथ बैठक कर गांव को नशामुक्त बनाने को लेकर विचार-विमर्श किया जा रहा है। सोमवार देर शाम को डीएसपी पेहवा निर्मल सिंह ने गांव खिजरपुरा का दौरा कर ग्रामीणों के साथ बैठकों का आयोजन किया।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार देर शाम को डीएसपी पेहवा निर्मल सिंह ने गांव खिजरपुरा में ग्रामीणों के साथ बैठक कर गांवों को नशामुक्त बनाने की रणनीति तैयार की तथा गांवों को नशामुक्त करने तथा ग्रामीणों को नशे से दूर रखने को लेकर विचार-विमर्श किया। आमजन से बात करते हुए ने डीएसपी ने कहा कि पुलिस और आमजन अगर तालमेल के साथ कार्य करे तो नशे जैसी बुराई पर नियत्रंण पाया जा सकता है। उन्होंने बैठक में मौजूद व्यक्तियों को कहा कि यदि आपके गांव में कोई व्यक्ति नशा करता है या नशा बेचता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस थाना में दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

ग्रामीण दौरों के दौरान अधिकारियों ने आमजन की शिकायतें सुनी तथा शिकायतों को थाना भेजकर तुरंत कारवाई करने के निर्देश दिये। उन्होंने आमजन को साईबर क्राईम सें बचनें बारे भी जागरुक किया तथा साईबर हैल्पलाइन नम्बर 1930 के बारे जानकारी दी।  उन्होंने ग्रामीणों को कहा कि अपराध को रोकने के लिए आप सभी सतर्क रहें और सीसीटीवी कैमरा लगाकर पुलिस का सहयोग करें क्योंकि जनता के सहयोग से पुलिस अपराधो पर अंकुश लगा सकती है। उप पुलिस अधीक्षक ने मौजूद ग्रामवासियों से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई भी असामाजिक तत्व, संदिग्ध व्यक्ति या वाहन दिखाई दे या किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुरंत डायल 112 पर इसकी सूचना दें। उप पुलिस अधीक्षक ने ग्रामवासियों से ग्राम प्रहरी का सहयोग करने की अपील की ताकि अपराधो पर अंकुश लगाया जा सके। ग्रामीणों ने उप पुलिस अधीक्षक को पुलिस प्रशासन का सहयोग करने का आश्वासन दिया। बैठक में गांव के सरपंच, पंचायत सदस्य व मौजिज व्यक्तियों ने भाग लिया।

Translate »