हरियाणा

नशा तस्करों पर जिला पुलिस की बड़ी कारवाई, नशीला पदार्थ रखने का आरोपी गिरफ्तार

कुरूक्षेत्र (संजय गुप्ता)। कुरुक्षेत्र पुलिस ने नशा तश्करो पर शिकंजा कसते हुए नशीला पदार्थ रखने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। कुरुक्षेत्र पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला के कुशल नेतृत्व में अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में लखविन्द्र सिंह वासी कराह साहब को गिरफ्तार करके 51 किलो 410 ग्राम डोडापोस्त बरामद करने में सफलता हासिल की है ।  

            जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया 31 मार्च को अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल के मार्ग-निर्देश में सहायक उप निरीक्षक कर्मबीर, एसआई जयपाल, प्रेम, पीएस आई प्रमोद, मुख्य सिपाही प्रवीन कुमार, सिपाही अमित कुमार व गाड़ी चालक मुख्य सिपाही दिनेश कुमार की टीम अपराध अन्वेषण शाखा-2 सैल में मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि लखविन्द्र सिंह वासी कराह साहब अपने घर पर नशीला पदार्थ बेचने का काम करता है। जो आज भी भारी मात्रा मे चूरापोस्त/डोडापोस्त लेकर आया हुआ है। अगर उसके मकान पर पहुंचकर तलाशी ली जाये तो उससे भारी मात्रा मे चूरापोस्त/डोडापोस्त बरामद हो सकता है। उच्च अधिकारियो से परमिशन लेकर पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर कराह साहब पहुंचकर गांव के रिहायशियों को साथ लेकर लखविन्द्र सिंह उर्फ़ काका के मकान पर पहुंची। मौके पर राजपत्रित अधिकारी डीएसपी पेहवा निर्मल सिंह को बुलाया गया। पुलिस टीम द्वारा राजपत्रित अधिकारी के सामने लखविन्द्र सिंह उर्फ़ काका के मकान की तलाशी लेने पर उसके मकान से 51 किलो 410 ग्राम डोडापोस्त बरामद हुआ। आरोपी के विरुद्ध थाना सदर पेहवा में नशीली वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके सहायक उप निरीक्षक सुरेंन्द्र कुमार ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया ।

Translate »