मोटरसाईकिल चोरी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, 5 मोटरसाइकिल बरामद
कुरुक्षेत्र (संजय गुप्ता) । पुलिस ने वाहन चोरी की वारदातों को सुलझाते हुए मोटरसाईकिल चोरी करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल के कुशल मार्ग-दर्शन में एंटी व्हीकल थेफ़्ट टीम की टीम ने मोटरसाईकिल चोरी करने के आरोप में जतिन वासी पाजू कलां जिला जींद व विजय कुमार वासी पेहवा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करके चोरीशुदा 5 मोटरसाईकिल बरामद करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 22 मई 24 को थाना शहर पेहवा पुलिस को दी अपनी शिकायत में अमृतपाल वासी पेहवा ने बताया कि 19 मई 24 को शाम को वह अपनी मोटरसाइकिल से गुरुद्वारा बाऊली साहिब के पास श्रीचन्द मार्किट में काम से गया था। वह अपनी मोटरसाईकिल को मार्किट में खड़ी अपने काम से गया था। जब वह वापस आया तो उसकी मोटरसाईकिल वहां नही मिली जिसको कोई नामपता नामालूम चोर चोरी करके ले गया है। जिसकी शिकायत पर थाना शहर पेहवा में मामला दर्ज करके जांच की गई। बाद में मामले की जांच एंटी व्हीकल थेफ़्ट टीम को सौंपी गई।
दिनांक 2 मई 25 को एंटी व्हीकल थेफ़्ट प्रभारी निरीक्षक गुरनाम सिंह के मार्गनिर्देश में मुख्य सिपाही रजनीश वर्मा, सहायक उप निरीक्षक प्रवीन कुमार, अरविन्द कुमार, सिपाही संजीव कुमार व होमगार्ड कृष्ण, विजय कुमार की टीम ने मोटरसाईकिल चोरी करने के आरोप में जतिन वासी पाजू कलां जिला जींद व विजय कुमार वासी पेहवा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से अलग-अलग मामलों में चोरीशुदा 5 मोटरसाईकिल बरामद की गई। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया।