हरियाणा

महाराणा प्रताप जयंती की पूर्व संध्या पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित

करनाल (संजय गुप्ता) । महाराणा प्रताप जयंती की पूर्व संध्या पर एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर 175 बार रक्तदान और 85 बार प्लेटलेट्स दान कर चुके राष्ट्रपति पुलिस पदक से विभूषित, राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता, शतकवीर डायमंड रक्तदाता एवं पर्यावरण प्रहरी डॉ. अशोक कुमार वर्मा द्वारा आयोजित किया गया। यह उन द्वारा 541 वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर था। शिविर में समाजसेवी और पूर्व भाजपा मंडलाध्यक्ष सुनील गुप्ता मुख्यातिथि के रूप में पधारे जबकि विद्यालय की प्राचार्या रेनू गुप्ता ने शिविर की अध्यक्षता की। शिविर में मैढ़ क्षत्रिय सुनार सभा के प्रधान राम भजन वर्मा, चाहत कराओके के निदेशक विनोद कुमार वर्मा, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सेवानिवृत कुलसचिव दविन्द्र सचदेवा, समाजसेवी रणधीर राणा और स्टार रक्तदाता नरेश मेहता विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे हुए थे। मुख्यातिथि सुनील गुप्ता और शिविर की अध्यक्षता कर रही प्राचार्या रेनू गुप्ता ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर प्रोत्साहित किया। प्राचार्या रेनू गुप्ता ने स्वयं रक्तदान करते हुए कहा कि यह एक पुण्य का कार्य है। मुख्यातिथि सुनील गुप्ता ने कहा कि रक्तदान से न केवल अमूल्य जीवन बचता है अपितु व्यक्ति भी स्वस्थ होता है। शिविर संयोजक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि महाराणा प्रताप भारतीय संस्कृति स्वतंत्रता और शौर्य का प्रतीक है जो सम्पूर्ण संसार के लिए एक उदाहरण हैं। उनका साहस और बलिदान सदैव एक नई ऊर्जा का संचार करता है। नागरिक अस्पताल करनाल के क्षेत्रीय रक्त संचरण अधिकारी डॉ. संजय वर्मा की अध्यक्षता में शिविर में 4 महिलाओं, 1 विद्यार्थी मोहित सहित युवाओं ने रक्तदान किया। शिविर में इन्होने किया रक्तदान- प्रदीप कुमार, रमेश कुमार, ऋचा रानी, मुकेश कुमार, अमित बेनीवाल, मंजू, श्याम कौशल, विद्यालय की प्राचार्या रेनू गुप्ता, सीमा रानी, शिवांश, त्रिलोक छोकर, विक्रम, मोहित, अमित और विनय मलिक सहित अनेक युवाओं ने रक्तदान कर महाराणा प्रताप को श्रद्धांजलि अर्पित की। 

Translate »