फरीदाबाद पुलिस का नशा तस्करों पर प्रहार, अलग-अलग मामलों में 3.28 ग्राम स्मैक व 450 ग्राम गांजा सहित दो आरोपी गिरफ्तार
फरीदाबाद (संजय गुप्ता)। बता दें कि जिला को नशा मुक्त बनाने के लिए फरीदाबाद पुलिस की नशा तस्करों पर लगातार कार्रवाई कि जारी है। इसी क्रम में पुलिस उपायुक्त अपराध, मुकेश कुमार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद पुलिस की क्राईम ब्रांच बोर्डर की टीम ने दो अलग-अलग मामलों में महिला आरोपी शबनम(28) व सुधीर(20) को नशा तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 16 मई को क्राईम ब्रांच बोर्डर की टीम ने अपने गुप्त सुत्रो से प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए महिला आरोपी शबनम(28) वासी हाल सनलाईट कालोनी पल्ला फरीदाबाद को 3.28 ग्राम स्मैक सहित पल्ला एरिया से व आरोपी सुधीर(20) वासी हाल राजीव कालोनी सेक्टर 58 को बाईपास रोड सेक्टर 37 से 450 ग्राम गांजा सहीत काबू किया है जिनके खिलाफ सम्बन्धित थानों में NDPS Act की धाराओं में मामले दर्ज किये गये हैं। महिला आरोपी शबनम ने पूछताछ में बतलाया कि वह 5 ग्राम स्मैक करनाल बाईपास से किसी व्यक्ति से 11000 रुपये में खरीद कर लाई थी, जिसमें से कुछ उसने बेच दी थी। वहीं आरोपी सुधीर ने बतलाय़ा कि वह 450 ग्राम गांजा दिल्ली सदर बाजार में किसी व्यक्ति से 4000 रुपये में खरीद कर लाया था आरोपियों से पूछताछ के बाद नियमानुसार कार्रवाई की गई ।