अपराध – Apni Dilli https://apnidilli.com Hindi News Paper Sat, 15 Feb 2025 12:28:01 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://apnidilli.com/wp-content/uploads/2023/09/cropped-logo-1-32x32.jpg अपराध – Apni Dilli https://apnidilli.com 32 32 दो साल के बच्चे का अपहरण, तीन लाख मे बेचा, थाना खजूरी खास जिला उत्तर पूर्वी की टीम ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार https://apnidilli.com/24382/ Sat, 15 Feb 2025 12:28:00 +0000 https://apnidilli.com/?p=24382 मनोज कुमार प्रणामी

नई दिल्ली। मामला दिल्ली से है जहां एक दो वर्षीय बच्चे का अपहरण कर तीन लाख रुपेय मे बेचने वाले आरोपियों सहित चार आरोपियों को जिसमे दो महिलाए भी शामिल थी, टीम ने गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की।

एडिशनल डीसीपी उत्तर पूर्वी जिला संदीप लांबा ने बताया कि एक मामला थाना खजूरी मे जानकारी मे आने के बाद जिसमे एक दो वर्षीय बच्चे के गुमशुदा/अपहरण होने की जानकारी थी, मामले को जल्द से जल्द सुलझाने के लिए टीम का गठन किया गया।

टीम, जांच, पूछताछ और गिरफ्तारी

एसीपी विवेक त्यागी के मार्गदर्शन और इंस्पेक्टर राकेशयादव के नेतृत्व मे जिसमे एस.आई. शिवम बिष्ट, हैड कांस्टेबल जयवीर, शुऐब, अमित, भूपेंद्र, प्रताप, कांस्टेबल अनुज, मुकेश और निशा शामिल थी।

एक मामला 10.02.2025 का संज्ञान मे आने के बाद जिसमे शिकायतकर्ता महिला ने बताया था कि वह साप्ताहिक बाजार मे अपने 2 वर्षीय बेटे के साथ समान खरीदने गई थी और उस दौरान उसका बेटा उससे बिछड़ गया था, परिवार द्वारा उस बच्चे को आसपास खोजा गया था लेकिन मिला नहीं था और   हो सकता है किसी ने उसका अपहरण कर लिया हो। मामला दर्ज किया गया और टीम द्वारा कार्यवाही को शुरू किया गया। टीम द्वारा 3 किलोमीटर के दायरे मे 500 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया, टेक्निकल सर्विसलांस का सहारा लिया गया और मुखबिरो से जानकारी जुटाई जाने लगी। सीसीटीवी फुटेज को खँगालने के बाद उस बच्चे को एक संदिग्ध के साथ देखा गया था और बाद मे उस बच्चे के साथ एक महिला भी थी। टीम द्वारा दोनों संदिग्धों की फोटो को घर घर जाकर दिखाने का काम भी किया गया और अपने कई ग्रुप मे वह फोटो भी शेयर की गई ताकि कोई उन संदिग्धों की पहचान निकल सके। टीम को अपनी मुहिम मे कुछ पुख्ता जानकारीयां मिली जिसके आधार पर शाहदरा रेलवे स्टेशन पर दिनांक 11.02.2025 को दो संदिग्धों को पूछताछ के लिए पकड़ा गया। पकड़े गए संदिग्धों ने वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की जिसके बाद उन्हे गिरफ्तार किया गया, जिनकी पहचान एक महिला (दिलरुबा) परिवर्तित नाम और मो.रिजवान निवासी श्रीराम कॉलोनी खजूरी खास दिल्ली के रूप मे हुई। पूछताछ मे आरोपियों ने बताया कि वह बच्चा अब अलीगढ़ उत्तरप्रदेश पहुँच चुका है और टीम द्वाराआ आरोपियों की निशानदेही पर टीम ने अलीगढ़ मे रैड डालकर बच्चे को सकुशल बरामद करते हुए चम्पा (महिला का परिवर्तित नाम) और शोकीन निवासी सीलमपुर को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की।जांच और पूछताछ मे चम्पा ने बताया कि उसके किसीपरिचित ने बच्चा गौद लेना था जिसके लिए उन्होने शोकीन को कहा था। शोकीन द्वारा बताया गया था कि कुछ रुपेय इस काम के लिए खर्च करने होंगे और उनके द्वारा तीन लाख रुपेय इन्हे दिए गए थे।

विशेष : अपनी दिल्ली परिवार अपने पाठको से आग्रह करता है कि इस तरह के झांसे मे आने की बजाय वह अगर किसी बच्चे को गौद लेना चाहते है तो कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए किसी हॉस्पिटल या अन्य एनजीओ से संपर्क करे अन्यथा वह फालतू की परेशानियाओं मे उलझ सकते है।

]]>
एटीएम को लूटने वाले दो आरोपियों को क्राइम ब्रांच की टीम ने किया गिरफ्तार https://apnidilli.com/24379/ Sat, 15 Feb 2025 12:26:02 +0000 https://apnidilli.com/?p=24379 मनोज कुमार प्रणामी

नई दिल्ली। मामला दिल्ली से है जहां एटीएम को लूटने वाले दो आरोपियों को टीम ने गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की।

संयुक्त पुलिस कमिश्नर क्राइम सुरेंद्र सिंह ने बताया कि एक मामला वजीराबाद दिल्ली मे घटित हुआ था जिसमे 5-6 फरवरी 2025 की रात कुछ आरोपी एटीएम को लूट कर ले गए थे। मामले पर संज्ञान लेते हुए आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया गया।

टीम, जांच, पूछताछ और गिरफ्तारी

एडिशनल पुलिस कमिश्नर संजय कुमार सैन के सुपरविजन, एसीपी उमेश बडथ्वाल के मार्गदर्शन और इंस्पेक्टर योगेश, विनोद यादव के नेतृत्व मे जिसमे एस.आई. उमरदीन, इमरान, गुरमीत, देवी दयाल, दीपेंद्र, हैड कांस्टेबल राजबीर, परमानंद, राम नरेश, कांस्टेबल कुलदीप और शिकाला शामिल थी।

एक मामला दिनांक 5-6 फरवरी 2025 को दिल्ली के वजीराबाद मे एक्सिक्स बैंक के एटीएम की चोरी का हुआ था जिसका मामला थाना वजीराबाद मे दिनांक 06.02.2025 को दर्ज हुआ था, जिसमे आरोपी एटीएम को उखाड़ कर ले गए थे जिसमे 29,12,800 रुपेय थे।पुलिस विभाग को जानकारी तब मिली थी जब एक्सिस बैंक के कंट्रोल रूम पर सुबह 03.50 बजे अलार्म बजा था और एक्सिस बैंक द्वारा पुलिस से संपर्क साधा गया था। आरोपियों ने इस लूट को अंजाम देते समय वहाँ लगे सीसीटीवी के ऊपर काले रंग का स्प्रे कर दिया था ताकि उनके चेहरे केमरे मे रिकार्ड नहीं हो सके। टीम को इस जांच मे लगा कि यह वारदात को वही लोग अंजाम दे सकते है जो पूरी तरह से वाकिफ हो और हो न हो कोई पुराने अपराधी ही होंगे जिनके द्वारा पहले भी इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया गया होगा। टीम द्वारा वारदात स्थल की तरफ आने जाने वाले रास्तो पर लगे कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, टेक्निकल सर्विसलांस का सहारा लिया गया और मुखबिरो से जानकारी जुटाई जाने लगी। टीम को अपने विश्वासत्र सूत्रो से जानकारी मिली कि वारदात को अंजाम देने वाले कुछ आरोपी नूह हरियाणा मे डेरा डाले हुए है। मिली जानकारी टीम द्वारा आला अधिकारियों तक पहुंचाई गई और टीम मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान की तरफ रवाना हो गई।जांच मे टीम को पता चला कि आरोपी लगातार नूह के आसपास अपनी लोकेशन बदल रहे है। टीम द्वारा भी वहाँ अपने तीन दिन के प्रवास मे 15-20 गाँवों को छान मारा ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके। टीम के सदस्य उमरदीन और राजबीर को अपने सूत्रो से जानकारी मिली कि जिन संदिग्धों को वह पिछले कई दिन से ढूंढ रहे है वह हाल-फिलहाल गाँव नलहद मेवात मे छिपे बैठे है। टीम बिना किसी पल को व्यर्थ किए वहाँ पहुंची और दो संदिग्धों को पूछताछ के लिए पकड़ा गया। इस दौरान गाँव के कुछ लोगो से टीम की नौक झोंक भी हुई। पकड़े गए संदिग्धों ने अपने साथियो के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया, जिनकी पहचान नदीम निवासी गाँव रूपरका नूह हरियाणा और समीर निवासी गाँव नलहद नूह हरियाणा के रूप मे हुई।  जांच और पूछताछ मे टीम को पता चला कि वारदात वाली रात टीम  दो सदस्य मुबारिक और डेविड उर्फ बिल्ला एक मारुति इक्को कार से वजीराबाद पहुंचे थे जो राहुल द्वारा दो दिन पहले चुराई गई थी जबकि नदीम, राहुल, समीर और इमरान मारुति ब्रेजा कार से वहाँ पहुंचे थे। सभी इकट्ठा होकर मारुति इक्को से एटीएम के पास पहुंचे थे जबकि समीर मारुति ब्रेजा मे बैठकर वहाँ की गतिविधियों पर निगाह रख रहा था। एटीएम को तोड़ने के बाद वह उसे मारुति इक्को मे ही मेवात ले गए थे जहां उन्होने गेस कट्टर से एटीएम को काटा और पैसे निकालकर आपस मे बाँट लिए थे। बाद मे एटीएम को गाँव जोगीपुर नूह हरियाणा मे एक गड्डे मे फेंकने के बाद उसके ऊपर सूखे पत्ते  टहनियाँ डाल दी थी। पूछताछ और जांच मे टीम को पता चला कि आरोपी नदीम ने शिक्षा लेने के बाद कभी नौकरी की कोशिश नहीं की और गलत संगति मे पड़ गया था। जब वह भोंडसी जेल मे था तब वह इमरान के संपर्क मे आया और गैंग सदस्य बन गया। आरोपी समीर ने शिक्षा के बाद कुछ समय एक कंपनी मे कम किया था और नदीम के जरिए राहुल और इमरान के संपर्क मे आया था जिसके बाद उसने भी गैंग का सदस्य बनने मे देरी नहीं की।

बरामदगी : एटीएम मशीन, 30500 रुपेय समीर से, 17000 रुपेय नदीम से, जुर्म मे इस्तेमाल ब्रेजा कार।

खबर लिखे जाने तक टीम द्वारा मामले पर आगे की कार्यवाही जारी थी।

]]>
पुलिस टीम पर पिस्टल तानने वाले आरोपी को थाना कोतवाली उत्तरी जिला की टीम ने किया गिरफ्तार https://apnidilli.com/24373/ Sat, 15 Feb 2025 12:21:32 +0000 https://apnidilli.com/?p=24373 मनोज कुमार प्रणामी

नई दिल्ली। मामला दिल्ली से है जहां जिला द्वारा चलाए जा रहे रोको टोको अभियान के दौरान पुलिस टीम पर पिस्टल तानने वाले आरोपी को टीम ने गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की।

डीसीपी उत्तरी जिला राजा बाँठिया ने बताया कि जिला द्वारा चलाए जा रहे अभियान रोको टोको के अंतर्गत कई अपराधियो को पकड़ने मे सफलता हासिल हुई। इसी कड़ी मे एक टीम का गठन किया गया।

टीम, जांच,पूछताछ और गिरफ्तारी

एसीपी शंकर बनर्जी के मार्गदर्शन और इंस्पेक्टर जतन सिंह के नेतृत्व मे जिसमे एस.आई. विनोद नैन, हैड कांस्टेबल रोहित, कांस्टेबल पूरनमल और अमित शामिल थे।

टीम आला अधिकारियों से मिले निर्देशानुसार दिनांक 03-04 फरवरी 2025 की रात अपने इलाके मे पेट्रोलिंग को अंजाम दे रही थी और रोको टोको अभियान के दौरान संदिग्धों को पकड़ उनकी तलाशी और जांच कर रही थी।

टीम दिल्ली होम गार्ड के साथ लोहे के पुल के करीब बेरिकेत लगा कुछ लोग की जांच कर रही थी जिन पर टीम को संदेह होता था।  रात के तकरीबन 02.45 या यूं कहे के सुबह भौर के 02.45 बजे टीम द्वारा एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकल दिखलाई देने के बाद उस मोटरसाइकल सवार को रोका गया और उसे दस्तावेज़ दिखलाने को कहा गया। संदिग्ध द्वारा दस्तावेज़ दिखलाने की बजाए टीम के सदस्य पूरनमल पर पिस्टल तान दहशत बनाने की नाकाम कोशिश की गई क्योंकि टीम द्वारा फुर्ती से पलटवार करते हुए संदिग्ध पर काबू पाया गया। जांच मे पता चला कि पिस्टल मे पाँच जिंदा कारतूस थे अगर टीम द्वारा जरा सी लाहपरवाही कि गई होती तो कोई हादसा हो सकता था। मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जिसकी पहचान मो. हसन निवासी प्रेम नगर लिनी गाजियाबाद उत्तरप्रदेश के  रूप मे हुई।  जांच और पूछताछ मे आरोपी मो. हसन ने टीम को बताया कि वह और उसका साथी फरमान किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से इलाके मे घूम रहे थे जो मौके का फायदा उठा कर भागने मे कामयाब हो गया और उसके पास भी ऐसी ही एक पिस्टल थी। यह पिस्टल भी उसे फरहान ने ही दी थी ताकि किसी लूट या स्नेचिंग कि वारदात करते समय कोई विरोध करे तो दहशत के लिए  उसके ऊपर पिस्टल तान दी जाए। जांच मे टीम  को यह भी पता चला कि आरोपी के ऊपर एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज है।

बरामदगी : एक पिस्टल जिसकी मैगज़ीन मे पाँच जिंदा कारतूस थे, एक मोटरसाइकल जो फरहान की पत्नी के नाम पर थी।

]]>