छत्तीसगढ़ – Apni Dilli https://apnidilli.com Hindi News Paper Mon, 23 May 2022 08:01:16 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://apnidilli.com/wp-content/uploads/2023/09/cropped-logo-1-32x32.jpg छत्तीसगढ़ – Apni Dilli https://apnidilli.com 32 32 क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट के यूपी प्रदेश मंत्री सूर्यभान सिंह सम्मानित  https://apnidilli.com/18718/

Mon, 23 May 2022 08:01:16 +0000 http://apnidilli.com/?p=18718 बिलासपुर, छत्तीसगढ़। अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट के यूपी प्रदेश मंत्री सूर्यभान सिंह को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए विशिष्ट सम्मान से सम्मानित किया गया। ज्ञातव्य हो कि सूर्यभान जी संगठन में अपने अनेक उल्लेखनीय और उत्कृष्ट कार्यों के लिए तन मन धन से समर्पित रहे हैं। इस दौरान उन्होंने समाज के दिव्यांग जोड़ियों का अपने अथक प्रयासों से विवाह कराया। समाज के अलावा अन्य लोगों की भी उल्लेखनीय मदद की। अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट के संगठनात्मक प्रवास के दौरान इनका राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेश सिंह बैस के निवास पर आगमन हुआ जहां उन्होंने उनका स्वागत करते हुए स्मृति चिन्ह एवं उपहार देकर सम्मानित किया । ज्ञातव्य हो कि स्थानीय जूना बिलासपुर स्थित संगठन  कार्यालय में अपने छत्तीसगढ़ के प्रवास के दौरान यहां पहुंचे । जहां संगठन से संबंधित अनेक सामाजिक कार्यों की अनेक योजनाओं पर चर्चा की गई ,एवं उनको कार्यान्वित करने पर विस्तार से योजना तैयार की गई। इसके पश्चात वे संगठन की मीटिंग में शामिल होने मस्तूरी के लिए रवाना हो गए।

]]>