हरियाणा – Apni Dilli https://apnidilli.com Hindi News Paper Fri, 21 Feb 2025 10:48:40 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://apnidilli.com/wp-content/uploads/2023/09/cropped-logo-1-32x32.jpg हरियाणा – Apni Dilli https://apnidilli.com 32 32 नशीला पदार्थ सप्लाई करने के आरोपी को किया शामिल तफ्तीश https://apnidilli.com/24437/ Fri, 21 Feb 2025 10:48:39 +0000 https://apnidilli.com/?p=24437 कुरुक्षेत्र (संजय गुप्ता। कुरुक्षेत्र पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी पर शिकंजा कसते हुए नशीला पदार्थ सप्लाई करने के आरोपी को किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के कुशल मार्ग-दर्शन में एंटी नॉरकोटिक सेल की टीम ने नशीला पदार्थ सप्लाई करने के आरोपी बलविन्द्र सिंह उर्फ़ बीरी वासी पेहवा को मामले में शामिल तफ्तीश करके गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की । जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 1 फरवरी 25 को एंटी नारकोटिक सैल के सहायक उप निरीक्षक प्रदीप कुमार की टीम थाना सदर पेहवा के सामने मौजूद थी। पुलिस टीम ने गुप्त के आधार पर सरकारी हस्पताल पेहवा के पास से राजन शर्मा उर्फ़ प्रवेश शर्मा वासी नन्द कालोनी पेहवा को काबू किया था। राजपत्रित अधिकारी के सामने उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्ज़ा से करीब 120 ग्राम अफीम बरामद हुई थी। आरोपी के विरुद्ध खिलाफ थाना शहर पेहवा में नशीला पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके एंटी नारकोटिक सैल के उप निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया था । दिनांक 20 फरवरी 25 को एन्टी नारकोटिक सैल प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र पाल के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक प्रदीप कुमार व उप निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार की टीम ने नशीला पदार्थ सप्लाई करने के बलविन्द्र सिंह उर्फ़ बीरी वासी पेहवा को मामले में शामिल तफ्तीश करके गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से जमानत पर रिहा कर दिया ।

]]>
जिला पुलिस की महिला टीम ने शैक्षणिक स्थानो में छात्राओं को किया जागरूक https://apnidilli.com/24434/ Fri, 21 Feb 2025 10:46:07 +0000 https://apnidilli.com/?p=24434 कुरुक्षेत्र (संजय गुप्ता। जिला पुलिस द्वारा महिलाओ विशेष रुप से लडकियो को जागरुक किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के मार्ग-निर्देश में पुलिस की टीमो द्धारा शिक्षण संस्थानो मे महिला सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं। महिला पुलिस की टीमो द्बारा महिलाओं एवं बच्चों को उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को, विशेष रूप से महिलाओं एवं लड़कियों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करना है। इस कार्यक्रम के तहत दिनांक 21 फरवरी को सेफ सिटी की टीम ने डिवाइन पब्लिक स्कूल शाहबाद व राजकीय सिनियर सैकंडरी स्कूल डींग में छात्राओं को महिला विरुद्ध होने अपराधों के बारे में जानकरी दी। पुलिस की टीम ने लड़कियों को सैल्फ डिफेन्स का प्रशिक्षण भी दिया। पुलिस की टीम ने छोटे बच्चो विशेष रूप से लड़कियों को गुड टच व बैड टच के बारे में विस्तार से जानकारी दी। पुलिस की टीम ने लड़कियों को सेल्फ डिफेन्स का प्रशिक्षण भी दिया । लड़कियों को सम्बोधित करते हुए सेफ सिटी टीम की हैड कांस्टेबल नीलम ने कहा कि पुलिस हमेशा आप के साथ है। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग द्वारा दुर्गा-शक्ति एप्प लांच की गई है। उन्होंने बताया कि दुर्गा शक्ति एप्प का लाल बटन दबाने से आपको पुलिस मदद मिलेगी इसलिए आप खुद को दुर्गा शक्ति एप्प पर रजिस्टर कर लें। महिला विरुद्ध होने वाले अपराधो की सूचना किसी भी थाना के महिला हेल्प डेस्क, महिला थाना, महिला हेल्पलाईन नम्बर 1091 या डायल 112 पर दी जा सकती है। सूचना पर पुलिस तुरन्त करवाई करेगी है। पुलिस टीम ने महिला विरुद्ध होने वाले अपराधो के बारे में विस्तार से जानकारी दी ताकि महिला विरुद्ध अपराध पर रोक लग सकें। पुलिस टीम ने छात्राओं को सडक सुरक्षा तथा साईबर अपराधो बारे भी जागरूक किया ।

]]>
निकाय चुनाव के मद्देनजर शस्त्र लाइसैंस धारक समय से अपने हथियार जमा करवाएं: वरुण सिंगला https://apnidilli.com/24432/ Fri, 21 Feb 2025 10:42:37 +0000 https://apnidilli.com/?p=24432 कुरुक्षेत्र (संजय गुप्ता। निकाय चुनावो के मद्देनजर कुरुक्षेत्र पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है । एडवाइजरी जारी करते हुए अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री वरुण सिंगला ने कहा कि शस्त्र लाइसैंस धारक अपने लाइसैंसी हथियार नजदीकी पुलिस थाना या प्राधिकृत शस्त्र डीलरों के पास जमा करवायें ।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार ने बताया कि अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री वरुण सिंगला ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि आगामी 2 मार्च को जिला में निकाय चुनाव है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चुनाव को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष और भय मुक्त वातावरण में संपन्न करवाने के उद्देश्य से शस्त्र लाइसैंस धारक अपना हथियार बिना किसी देरी के अपने नजदीकी थाना में या प्राधिकृत शस्त्र डीलरों के पास जमा कराएं। पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि आपके क्षेत्र में जिन लोगों के पास लाइसैंसी हथियार है उन सभी के हथियारों को चुनाव से पहले संबंधित पुलिस थाने या प्राधिकृत गन हाउस में जमा करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति थाना के अलावा प्राधिकृत शस्त्र डीलरों के पास अपने हथियार जमा करवा सकता है परंतु हथियार जमा करवाने की रसीद को संबधी थाने में दिखाना अनिवार्य है। चुनाव के दौरान किसी के पास भी कोई हथियार नहीं होना चाहिए। जो लोग अपने लाइसैंसी शस्त्र जमा नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही वह अशांति फैलाने में शामिल पाए गए तो उनके शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर प्रशासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी। यदि शस्त्र लाइसैंसी धारक अपना हथियार जमा नहीं करवाते हैं तो उनके शस्त्र लाइसेंस का नवीनीकरण रोककर, लाइसेंस की कैंसलेशन की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।

पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि शस्त्र लाइसैंसी धारक अपने लाइसेंसी हथियार नजदीकी पुलिस थाना या प्राधिकृत शस्त्र डीलरों के पास जमा करवायें तथा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें ।

]]>
पर्यावरण संरक्षण के लिए साइकिल का प्रयोग करते हुए नशे से दूर रहने का देते हैं संदेश उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा https://apnidilli.com/24429/ Fri, 21 Feb 2025 10:37:06 +0000 https://apnidilli.com/?p=24429 कुरुक्षेत्र (संजय गुप्ता। पुलिस उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा पर्यावरण संरक्षण के लिए वर्ष 2014 से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने 2014 में पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को जोड़कर प्रेरणा समिति हरियाणा का गठन किया था जिसका एक ही लक्ष्य था प्रदूषण मुक्त प्रदेश। इस कड़ी में पौधारोपण किया गया जिसमें 17500 से अधिक पौधे रोपित किए गए तथा साथ ही साइकिल के साधन का प्रयोग करने पर बल दिया गया। तब से ही उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा साइकिल के साधन का स्वयं भी प्रयोग करते हैं और अन्य लोगों को भी साइकिल के साधन का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। वे सदैव साइकिल के साधन का प्रयोग करते हुए गाँव गाँव और शहर शहर जाकर नशे के विरुद्ध प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं। वर्ष 2020 से हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो में जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी के रूप में नियुक्त उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा नशे के विरुद्ध अभियान चलाये हुए हैं। साइकिल पर चलने का कारण पूछने पर वो बताते हैं कि छोड़ो अब शर्माना यदि अच्छा स्वास्थ्य चाहिए है तो साइकिल से करो आना जाना। हमारे पूर्वजों को नहीं होता था कोई रोग क्योंकि वे करते थे प्राय: साइकिल का प्रयोग। आओ छोटे बड़े सफर साइकिल से तय करें, ईंधन बचाएं और पर्यावरण स्वच्छ करें। वे कहते हैं कि साइकिल की सवारी सबसे प्यारी और न्यारी है। सड़कों पर बढ़ रही गाड़ियों की संख्या पर वे चिंतन करते हुए कहते हैं कि आज सड़कों का विस्तारीकरण दिन प्रतिदिन हो रहा है लेकिन सड़कें कम पड़ रही हैं। इस पर चिंतन करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कार चलाओ तब गाड़ी में सवारी पूरी हों जब। आज के प्रदूषित वातावरण के साथ साथ ग्लोबल वार्मिंग चिंता का विषय है। उन्होंने नशे पर प्रहार करते हुए कहा कि नशे को समूल नष्ट करने के लिए सबको एक साथ प्रयास करने होंगे। प्रत्येक व्यक्ति इस अभियान के साथ जुड़कर अपने जीवन से नशे को बाहर करने का संकल्प ले और अन्य लोगों को भी इस अभियान से जोड़ कर नशा मुक्त भारत का सपना साकार करे। उन्होंने आगे कहा कोई भी व्यक्ति हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर 9050891508 पर अथवा 1933 पर अथवा MANAS पर नशे के विरुद्ध गुप्त सूचनाएं दे सकते हैं।

]]>
ग्रेट खली ने कुरुक्षेत्र पुलिस के साथ मिलकर नशा-मुक्त अभियान में लिया भाग https://apnidilli.com/24417/ Thu, 20 Feb 2025 10:49:04 +0000 https://apnidilli.com/?p=24417 कुरुक्षेत्र (संजय गुप्ता)। हरियाणा पुलिस और स्टेट नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो का नशा-मुक्त हरियाणा अभियान एक जन आन्दोलन का रूप ले चुका है। इस अभियान हर रोज नए-नए प्रतिष्टित व्यक्ति जुड़ रहे हैं। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के मार्गनिर्देश में कुरुक्षेत्र पुलिस भी इस अभियान के तहत आमजन को नशा ना करने के प्रति जागरूक कर रही है। वीरवार को कुरुक्षेत्र पुलिस के साथ देश का नाम रोशन करने वाले दिलीप कुमार उर्फ़ ग्रेट खली ने इस अभियान में हिस्सा लिया । जानकारी देते हुए जिला पुलिस के नोडल ऑफिसर डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि नशा एक सामाजिक बुराई है। इस बुराई को ख़त्म करने के लिया हम सबको मिलकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ जन आन्दोलन में हम सबकी भागीदारी ही प्रदेश और देश को नशा-मुक्त बनाने में सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस और स्टेट नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो ने सकारात्मक सोच के साथ इस अभियान को शुरू किया है। निश्चित ही हम नशे को खत्म करने में कामयाब होंगे।  युवा पीढ़ी को इस दलदल से बाहर निकालने के लिए हम सब एक टीम की तरह काम कर रहें हैं। इस अभियान के दौरान प्रिंट, इलेक्ट्रोनिक व सोशल मीडिया के माध्यम से संदेश देकर आमजन को नशे को खत्म करने के लिए जागरुक किया जा रहा है। इसी कड़ी में कुरुक्षेत्र पुलिस के साथ मिलकर देश का नाम रोशन करने वाले दिलीप कुमार उर्फ़ ग्रेट खली ने इस अभियान में हिस्सा लिया। ग्रेट खली ने नशे जैसी बुराई के रूप में गंदे पानी की बाल्टी को फैककर नशे को जीवन से बाहर फैंकने का सन्देश दिया। ग्रेट खली ने युवाओं को सन्देश देते हुए कहा कि नशे से दूर रहकर खेलों में देश का नाम रोशन करें ।

क्या है बकेट चैलेंज

डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि बकेट चैलेंज नशे की बेड़ियों को तोड़ने का अभियान है। किचडयुक्त पानी से बाहरी बाल्टी को फैंकना नशे से दूर रहने का प्रतीकात्मक कदम है। बकेट चैलेंज के माध्यम से संकल्प लिया जाता है कि जीवन में कभी नशा ना करेंगे और ऐसा करने के लिए दूसरों को भी प्रेरित करेंगे ।

]]>
अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए मिलकर करना होगा काम: पुलिस अधीक्षक https://apnidilli.com/24414/ Thu, 20 Feb 2025 10:46:41 +0000 https://apnidilli.com/?p=24414 कुरुक्षेत्र (संजय गुप्ता)। अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए मिलकर काम करना होगा। पुलिस और आमजन अगर तालमेल के साथ काम करे तो अपराधों पर नियंत्रण पाया जा सकेगा तथा अपराधों में कमी आएगी । नशे के कारोबार को रोकना हम सबका कर्तव्य क्योंकि नशा ही सब अपराधों की जड़ है । यह बात पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बुधवार को शाहबाद एरिया के गांव कलसानी, रतनगढ़ तथा नगला गांवों में दौरे के दौरान कही । आमजन से बात करते हुए कहा पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यदि आपके गांव में कोई नशा करता है या बेचता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने थाना शाहबाद एरिया के कलसानी, रतनगढ़ व नगला गांवों का दौरा कर मौजिज व्यक्तियों के साथ बैठकों का आयोजन किया। इन बैठकों में गांव के सरपंच, पंचायत सदस्य, मौजिज व्यक्तियों ने भाग लिया।  ग्रामीण दौरे के दौरान पुलिस अधीक्षक ने आमजन की शिकायतों को सुना तथा डीएसपी और थाना प्रभारी को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।  आमजन से अपील करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस अधीक्षक के साथ उप पुलिस अधीक्षक शाहाबाद रामकुमार व थाना प्रभारी सतीश कुमार भी मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक ने गांव वासियों की समस्याओं को सुना तथा उनका निधान करने का आश्वासन दिया। 

ग्रामीणों के साथ मिलकर रोंकेंगे ट्रांसफार्मर और टयूबवैल के खेतों से तार चोरी की वारदात: एसपी  

पत्रकारों से बात करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उन्हें शाहबाद एरिया में ट्रांसफार्मर और टयूबवैल के खेतों से तार चोरी की शिकायतें मिली हैं जिस संबंध में उन्होंने डीएसपी और थाना शाहबाद को भी विशेष निर्देश दिए । आमजन से अपील करते हुए कहा कि ठीकरी पहरे के माध्यम से पुलिस प्रशासन का सहयोग करें ताकि इन चोरियों पर अंकुश लगाया जा सके। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपराधों और नशे पर रोक लगाने के लिए वह खुद और उनके अधिकारी गांव-गांव का दौरा कर रहे हैं। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की सूचना देने या पुलिस सहायता प्राप्त करने के लिये डायल -112 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

]]>
पुलिस अधीक्षक ने किया उल्लेखनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मचारियों को सम्मानित https://apnidilli.com/24411/ Wed, 19 Feb 2025 13:40:28 +0000 https://apnidilli.com/?p=24411 कुरुक्षेत्र (संजय गुप्ता) । पुलिस अधीक्षक ने उल्लेखनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मचारियों को किया सम्मानित। पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला ने जिला पुलिस के उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मचारियों को सम्मानित किया जिन्होंने माह जनवरी में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किया है। जानकरी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री शत्रुजीत कपूर के निर्देशानुसार हर माह विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मचारियों को “कॉप्स ऑफ़ दी मंथ” चुना जाता है। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के मार्ग-निर्देश में माह जनवरी में 6 पुलिस कर्मचारियों को “कॉप्स ऑफ़ दी मंथ” चुना गया। प्रवक्ता ने बताया कि सहायक उप निरीक्षक संदीप कुमार, संजीव कुमार, प्रदीप कुमार, हवलदार कृष्ण कुमार सिपाही दिनेश कुमार तथा महिला सिपाही रीटा को माह जनवरी के लिए “कॉप्स ऑफ़ दी मंथ” चुना गया। चुने गए कर्मचारियों को बुधवार को पुलिस अधीक्षक ने अपने कार्यालय में प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौका पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि भविष्य में भी अपराध को रोकने तथा अन्य पुलिस कार्य प्रणाली में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मचारियों को सम्मानित किया जायेगा ।

]]>
यातायात पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियमों, लंबित चालान व साइबर फ्रॉड बारे किया जागरूक  https://apnidilli.com/24408/ Wed, 19 Feb 2025 13:36:47 +0000 https://apnidilli.com/?p=24408 कुरुक्षेत्र (संजय गुप्ता) । जिला पुलिस द्वारा यातायात नियमों के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए जिला यातायात पुलिस द्वारा जागरुकता अभियान चलाऐ जा रहे हैं। इसी कङी में बुधवार को डीएवी कॉलेज पेहवा में एनएनएस कैंप में जागरुकता सेमिनार का आयोजन किया गया।

एनएनएस कैंप में बच्चों को संबोधित करते हुए जिला ट्रैफिक कॉर्डिनेटर वीरेंद्र विक्रम ने कहा कि सङक हादसों पर अंकुश लगाने के लिए यातायात नियमो का पालन जरूरी है जिसमे युवा महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सडक दुर्घटनाओं में सबसे ज्यादा नुक्सान युवा वर्ग का हो रहा है। युवा वर्ग यातायात नियमों को अपने व्यवहार में अपनाकर तथा छोटी-छोटी आदतो को जीवन का हिस्सा बनाकर अपना व दूसरों का जीवन सुरक्षित रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हम अपने मोबाईल को कवर या स्क्रीन गार्ड लगाना नही भूलते उसी प्रकार दोपहिया वाहन पर चलते समय हमेशा हैल्मैट पहन कर रखें। मोबाईल या डिश टीवी का रिचार्ज समय पर करवाते हैं परन्तु बाईक या गाडी का इंशोरैन्स या पोलूशन सर्टिविकेट लेना अकसर भूल जाते हैं। हम बाजार, चौक चौराहे या कैन्टीन मे घण्टो बातचीत मे बिता सकते हैं पर रैडलाईट पर 2 मिन्ट रुकना मुश्किल लगता है। उन्होंने पेंडिंग चालान की गई गाइड लाइन बारे विद्यार्थियों को जागरूक किया तथा बताया कि छोटी छोटी बातों को अपने रोज के व्यवहार मे शामिल करके हर रोज बढ रहे सडक हादसों को कम किया जा सकता है।

            सेमिनार के अन्त मे स्कूल स्टाफ ने सैमिनार मे आऐ हुऐ वक्ता का धन्यवाद किया। इस अवसर पर कॉलेज स्टाफ के सहित काफी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे ।

]]>
नशीला पदार्थ रखने का आरोपी गिरफ्तार, 12 किलो 456 ग्राम चूरापोस्त बरामद https://apnidilli.com/24404/ Wed, 19 Feb 2025 13:34:43 +0000 https://apnidilli.com/?p=24404 कुरुक्षेत्र (संजय गुप्ता) । जिला पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी पर शिकंजा कसते हुए नशीला पदार्थ रखने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक वरूण सिंगला के मार्ग निर्देश में एन्टी नारकोटीक्स सैल की टीम ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप मे कमल राय वासी सोगरी जलालपुर जिला छपरा बिहार को काबू करके उसके कब्जा से 12 किलो 456 ग्राम चूरापोस्त बरामद करने में सफलता हासिल की है।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 18 फरवरी को एन्टी नारकोटीक्स सैल के सहायक उप निरीक्षक प्रदीप सिंह, उप निरीक्षक राजपाल, मुख्य सिपाही सुनील कुमार, सिपाही दिनेश कुमार एसपीओ संजय कुमार व चालक सिपाही जसवंत की टीम अपराध तलाश के सम्बन्ध में पीपली चौंक पुल के पास मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि कमल राय वासी सोगरी जलालपुर जिला छपरा बिहार डोडा/चूरापोस्त बेचने का काम करता है। आरोपी ड्राईवर ट्रक नम्बर पीबी-13-जेड-5619 में सामान लोड करके यूपी, बिहार व झारखण्ड की तरफ से होते हुए  पंजाब व हरियाणा आते-जाते समय डोडा/चूरापोस्त लाकर बेचता है। आज भी वह अपने ट्रक नम्बर पीबी-13-जेड-5619 मे झारखण्ड व बिहार से डोडा/चूरापोस्त लेकर आ रहा है । यदि नाकाबंदी करके कमल राय व उसके ट्रक की तलाशी ली जाये तो उसके पास से भारी मात्रा में डोडा/चूरापोस्त बरामद हो सकता है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने देवीलाल पार्क के पास नाकाबन्दी करके चैकिंग शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद पुलिस टीम को मिली सूचना अनुसार ट्रक नम्बर पीबी-13-जेड-5619 आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम ने ट्रक में बैठे व्यक्ति को काबू करके उसका नामपता पूछने पर उसने अपना नाम कमल राय वासी सोगरी जलालपुर जिला छपरा बिहार बताया। मौका पर राजपत्रित अधिकारी श्री रणधीर सिंह डीएसपी लाडवा को बुलाया गया। राजपत्रित अधिकारी के सामने पुलिस द्वारा आरोपी व उसके ट्रक की तलाशी लेने पर उसके कब्ज़ा से 12 किलो 456 ग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ। आरोपी के विरुद्ध थाना सदर थानेसर में नशीली वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया । आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया ।

]]>
घर से चोरी करने की महिला आरोपी गिरफ्तार https://apnidilli.com/24401/ Wed, 19 Feb 2025 13:32:48 +0000 https://apnidilli.com/?p=24401 कुरुक्षेत्र (संजय गुप्ता) । जिला पुलिस ने घर से चोरी करने की महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक वरूण सिंगला के मार्ग निर्देश में अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने घर से चोरी करने के मामले में प्रताप कालोनी राजपुरा पंजाब वासी महिला को गिरफ्तार करने चोरीशुदा सोने के कड़े बरामद करने मे सफलता हासिल की है। जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 7 फरवरी 2025 को थाना कृष्णा गेट पुलिस को दी अपनी शिकायत में भिवानी खेडा वासी एक महिला ने बताया कि वह एक स्कूल अध्यापक है। दिंनाक 23 जनवरी को उसके घर से किसी नामालूम चोर ने उसके गहने चोरी कर लिए। जिसकी शिकायत पर थाना कृष्णा गेट में मामला दर्ज करके जांच की गई। बाद मे मामले की जांच अपराध अन्वेषण शाखा-2 को सौंपी गई। दिनांक 18 फरवरी 25 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल के मार्ग-निर्देश मे सहायक उप निरीक्षक कर्मबीर, गुरबक्श, मुख्य सिपाही प्रवीन, कुलदीप व महिला सिपाही सरिता की टीम ने घर से चोरी करने की आरोपी प्रताप कालोनी राजपुरा पंजाब वासी महिला को गिरफ्तार कर लिया। महिला आरोपी के कब्जा से चोरीशुदा करीब 5 तोले गहने बरामद किये गए। आरोपिया को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया।

]]>