हरियाणा – Apni Dilli https://apnidilli.com Hindi News Paper Fri, 27 Dec 2024 10:50:09 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://apnidilli.com/wp-content/uploads/2023/09/cropped-logo-1-32x32.jpg हरियाणा – Apni Dilli https://apnidilli.com 32 32 युवा सङक हादसों पर लगाम लगाकर कम कर सकते हैं जान माल का नुकसान: वीरेंद्र विक्रम  https://apnidilli.com/24271/ Fri, 27 Dec 2024 10:50:09 +0000 https://apnidilli.com/?p=24271 कुरुक्षेत्र (संजय गुप्ता)। जिला पुलिस द्वारा यातायात नियमों के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए जिला यातायात पुलिस द्वारा जागरुकता अभियान चलाऐ जा रहे हैं। इसी कङी में शुक्रवार को डीएवी स्कूल सैक्टर-3 व जन्धेडा स्कूल में एनएनएस कैंप में जागरुकता सेमिनार का आयोजन किया गया। एनएनएस कैंप में बच्चों को संबोधित करते हुए जिला ट्रैफिक कॉर्डिनेटर वीरेंद्र विक्रम ने कहा कि सङक हादसों पर अंकुश लगाने के लिए यातायात नियमो का पालन जरूरी है जिसमे युवा महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सडक दुर्घटनाओं में सबसे ज्यादा नुक्सान युवा वर्ग का हो रहा है। युवा वर्ग यातायात नियमों को अपने व्यवहार में अपनाकर तथा छोटी-छोटी आदतो को जीवन का हिस्सा बनाकर अपना व दूसरों का जीवन सुरक्षित रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हम अपने मोबाईल को कवर या स्क्रीन गार्ड लगाना नही भूलते उसी प्रकार दोपहिया वाहन पर चलते समय हमेशा हैल्मैट पहन कर रखें। मोबाईल या डिश टीवी का रिचार्ज समय पर करवाते हैं परन्तु बाईक या गाडी का इंशोरैन्स या पोलूशन सर्टिविकेट लेना अकसर भूल जाते हैं। हम बाजार, चौक चौराहे या कैन्टीन मे घण्टो बातचीत मे बिता सकते हैं पर रैडलाईट पर 2 मिन्ट रुकना मुश्किल लगता है। छोटी छोटी बातों को अपने रोज के व्यवहार मे शामिल करके हर रोज बढ रहे सडक हादसों को कम किया जा सकता है।

             वहीं आईआरएडी इंचार्ज उप निरीक्षक शेर सिंह ने सरकारी स्कूल झांसा में एनएसएस कैंप में बोलते हुए कहा कि हमें यातायात नियमों की पालना जागरुकता के साथ करनी चाहिए। साइबर अपराध के बारे में उन्होंने कहा कि ऑन लाईन होने वाले इन सब फ्राड से बचने के लिये जानकारी और सावधानी बहुत जरुरी है। उन्होने कहा कि अपने एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या बैंक खाते की जानकारी फोन पर किसी को ना दें। उन्होने कहा कि आजकल युवा बिना किसी पूछताछ या छानबीन के फेसबुक पर आई हुई किसी भी रिक्वैसट को स्वीकार कर लेते हैं जो ऐसी रिक्वैसट साईबर अपराधियो द्वारा भेजी जाती हैं इसलिये फेसबुक आदि पर दोस्त बनाने से पहले उनके बारे मे अच्छे से जानना बहुत जरुरी है। उन्होने छात्रो को आगह किया कि टैक्नोलॉजी के इस दौर मे सिर्फ जानकारी और सावधानी से ही बचा जा सकता है। व्हट्सअप्प पर आने वाली किसी भी प्रकार की ऑडियो विडियो कॉल को किसी भी शूरत में अटेंड ना करे।

             सेमिनार के अन्त मे स्कूल स्टाफ ने सैमिनार मे आऐ हुऐ वक्ताओं का धन्यवाद किया। इस अवसर पर डीएवी स्कूल में मीनाक्षी, योग कोच राजेश कुमार, एमएन कॉलेज शाहबाद के कैंप जन्धेडी में डॉ भावनी तेजपाल तथा   झांसा स्कूल प्रिंसिपल राज कपूर, दिनेश कुमार, सुनील कुमार, महेंद्र सिंह, सतीश कुमार सहित काफी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे ।

]]>
बड़ी वारदात को अंजाम देने के फ़िराक में अवैध असले सहित एक आरोपी गिरफ्तार https://apnidilli.com/24268/ Fri, 27 Dec 2024 10:47:05 +0000 https://apnidilli.com/?p=24268 कुरुक्षेत्र (संजय गुप्ता)। कुरुक्षेत्र पुलिस ने बड़ी वारदात को अंजाम देने के फ़िराक में अवैध असले सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के मार्ग-निर्देश में अपराध अन्वेषण शाखा-2 ने अवैध असला रखने के आरोपी रमनदीप उर्फ़ जोनी पुत्र साहब सिंह वासी चिब्बा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करके उसके कब्जा से 01 देसी पिस्टल, 40 जिन्दा रौंद व तीन मैगजीन सहित मोटरसाईकिल बरामद करने में सफलता हासिल की ।  जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार ने बताया कि 26 दिसम्बर 2024 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी मोहन लाल के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक गुरबक्श सिंह, हवलदार ललित कुमार व प्रवीन कुमार की टीम अपराध तलाश के सम्बन्ध में सैक्टर-2/3 कट के पास मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि रमनदीप उर्फ़ जोनी पुत्र साहब सिंह वासी चिब्बा जिला कुरुक्षेत्र के पास एक देसी पिस्टल है जो देवी लाल पार्क के पास अपनी मोटरसाईकिल पर बड़ी वारदात करने की फ़िराक घूम रहा है। अगर देवी लाल पार्क के पास निगरानी की जाये तो रमनदीप अवैध असले सहित काबू आ सकता है। सूचना पर पुलिस टीम ने देवी लाल पार्क पहुंचकर निगरानी शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद पुलिस टीम को मोटरसाईकिल पर एक नौजवान लडका आता हुआ दिखाई दिया जिसको पुलिस टीम ने नाजायज असला होने के शक के आधार पर काबू किया। पुलिस टीम द्वारा नामपता पूछने पर उसने अपना नाम रमनदीप उर्फ़ जोनी पुत्र साहब सिंह वासी चिब्बा जिला कुरुक्षेत्र बताया। पुलिस टीम द्वारा उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 1 देसी पिस्टल, 40 जिन्दा रौंद व तीन मैगजीन बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना सदर थानेसर में आर्मज एक्ट के तहत मामला दर्ज करके सहायक उप निरीक्षक कर्मबीर सिंह ने आरोपी रमनदीप को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।

आरोपी जिला में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फ़िराक मे था ।

            जानकारी देते हुए अपराध अन्वेषण शाखा-2 निरीक्षक मोहन लाल ने बताया कि आरोपी रमनदीप उर्फ़ जोनी पुत्र साहब सिंह वासी चिब्बा जिला कुरुक्षेत्र आवारा व अपराधिक किस्म का लड़का है। आरोपी के खिलाफ थाना झांसा में पहले भी लड़ाई-झगड़े का मामला दर्ज है। आरोपी अब जिला में किसी बड़ी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फ़िराक में घूम रहा था उससे पहले ही अपराध शाखा-2 की टीम ने काबू कर लिया। आगे की जांच जारी है

]]>
अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने हत्या मामले की आरोपी महिला को गिरफ्तार किया https://apnidilli.com/24265/ Fri, 27 Dec 2024 10:44:17 +0000 https://apnidilli.com/?p=24265  कुरुक्षेत्र (संजय गुप्ता)। जिला पुलिस ने हत्या मामले की महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के मार्ग-निर्देश में अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने हत्या मामले की गुत्थी सुलझाते हुए हत्या करने के आरोप में महिला हिमाचली देवी उर्फ़ ज्योति वासी जालंधर पंजाब को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 3 जून 2024 को थाना शाहबाद पुलिस को दी अपनी शिकायत में राकेश कुमार पुत्र नराता राम वासी जलुबी जिला अम्बाला ने बताया कि उसके पिता रेलवे से रिटायर्ड हो चुके हैं। रिटायर्ड होने के बाद उन्होंने दूसरी शादी की थी लेकिन कुछ समय बाद उसकी दूसरी पत्नी उसको छोड़कर चली गई थी। कुछ समय बाद उसके पिता एक अन्य महिला के साथ घर से कहीं चले गये हैं । उन्होंने अपने पिता को काफी जगह तलाश किया परन्तु उनका कुछ पता ना चला।  जिसकी शिकायत पर थाना शाहबाद में गुशुदगी का मामला दर्ज करके जांच उप निरीक्षक ओम प्रकाश को सौंपी गई।  बाद में 7 दिसम्बर 24 को मृतक नराता राम की लाश उनके मकान में लोहे के बक्शे में बन्द मिली थी। मामले में धारा 302 आईपीसी जोड़ी गई तथा जांच अपराध अन्वेषण शाखा-2 को सौंपी गई ।

          पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के कुशल मार्ग-दर्शन में अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार, निरीक्षक रणधीर सिंह, लखन सिंह, हवलदार प्रदीप कुमार व महिला सिपाही रितु की टीम ने हत्या करने के आरोप में महिला आरोपी हिमाचली देवी उर्फ़ ज्योति वासी जालंधर पंजाब को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी महिला को 8 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड अवधि के दौरान अरोपिया से मृतक का मोबाइल फ़ोन बरामद किया गया। आरोपिया को माननीय अदालत मे पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया ।

अरोपी महिला के खिलाफ पहले भी इसी प्रकार के मामले दर्ज हैं ।

            जानकारी देते हुए अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल ने बताया कि आरोपी महिला हिमाचली देवी उर्फ़ ज्योति के खिलाफ जालंधर पंजाब में इसी तरह का हत्या का मामला दर्ज है जिसमे आरोपिया ने कुलवंत खत्री की हत्या की थी । इसी प्रकार आजमगढ़ यूपी में भी आरोपिया ने इसी प्रकार की घटना को अंजाम दिया था लेकिन उसमे पीड़ित बच गया था। निरीक्षक ने बताया कि महिला आरोपी ने मृतक नराता राम का अख़बार में शादी का विज्ञापन पढ़ा तथा उसके सम्पर्क में आई थी। बाद में महिला ने मृतक से शादी कर ली थी। वारदात के दिन आरोपी महिला ने मृतक को नशीली गोलियों की ओवर डोज दी थी तथा उसे मरा हुआ समझकर लोहे के बक्श में बन्द करके मौके से पंजाब भाग गई थी। आरोपी महिला नराता राम का मोबाइल फोन साथ ले गई तथा गुगल-पे के माध्यम से करीब 3 लाख रूपये की खरीददारी की थी। निरीक्षक ने बताया कि आरोपिया ऐसे लोगों को ही निशाना बनाती थी जो अख़बार में शादी का विज्ञापन देते थे तथा अपने साथ अलप्रेक्स की गोलियां रखती थी ।

]]>
बीडी मांगने पर आरोपी ने चाकू से कर दी थी नेपाली युवक की हत्या https://apnidilli.com/24262/ Sat, 21 Dec 2024 12:30:37 +0000 https://apnidilli.com/?p=24262 कुरूक्षेत्र (संजय गुप्ता)। जिला पुलिस टीम ने ब्लांड मर्डर की गुत्थी सुलझाते हुए हत्यारोपी को किया गिरफतार। पुलिस अधीक्षक वरूण सिंगला के दिशा निर्देश में काम करते हुए अपराध अण्वेषण शाखा-2 की टीम ने ब्लांड मर्डर की गुत्थी सुलझाते हुए हत्यारोपी करने के आरोपी कुलविन्द्र सिंह उर्फ मंदीप उर्फ शिल्ला पुत्र जसविन्द्र सिंह वासी दबखेडी को किया गिरफतार करने में सफलता हासिल की है ।

            जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 12 दिसम्बर को पुलिस को दिये अपनी शिकायत मे रिंकु पुत्र कालू राम वासी शोरगिर बस्ती, इन्द्रा कालोनी जिला कुरूक्षेत्र ने बताया कि वह 15 वर्ष से रेलवे रोड कुरूक्षेत्र रुद्रा सिनेमा के सामने रेहडी लगाता है। दिनांक 12 दिसम्बर 2024 को वह बाथरूम करने के लिए रेहडी के पीछे खाली प्लाट में गया तो उसने देखा कि एक नामपता नामालूम व्यक्ति खून से लथपथ पडा हुआ था। जिसके गले व शरीर पर तेजधार व नुकीले हथियार के निशान थे तथा उसके शरीर के आस-पास खून जमीन पर बिखरा हुआ है। जिस पर उसने प्लाट के पास काम कर रहे मजदूर को बतलाया और पुलिस को सूचना दी । सूचना पर पुलिस टीम मौका पर पहुंची। पुलिस टीम द्वारा एफएसएल तथा डॉग स्काड टीम को मौका पर बुलाकर जांच की गई।  नाश का एलएनजेपी हस्पताल मे पोस्टमार्टम करवाया गया तथा उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई। जिस सूचना पर थाना कृष्णा गेट मे हत्या का मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक वरूण सिंगला ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए जांच अपराध अण्वेषण शाखा-2 को सौंपी गई।

            दिनांक 19 दिसम्बर 2024 को पुलिस अधीक्षक वरूण सिंगला के आदेशानुसार अपराध अण्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहनलाल के मार्ग निर्देश में एसआई प्रमोद कुमार, प्रेम चन्द, एएसआई राम कुमार, सुरेन्द्र सिंह, मुख्य सिपाही महेश व संदीप कुमार की टीम ने हत्या करने के आरोपी कुलविन्द्र सिंह उर्फ मंदीप उर्फ शिल्ला पुत्र जसविन्द्र सिंह वासी दबखेडी को गिरफतार कर लिया। आरोपी से वारदात में प्रयोग चाकू व आरोपी का मोबाईल फोन बरामद किया गया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया ।

बीडी मांगने पर हुई थी कहासुनी।

            जानकारी देते हुए अपराध शाखा -2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल ने बताया की आरोपी की पूछताछ में मामूली झगडे की बात सामने आई है । उन्होंने बताया की आरोपी काफी समय से टिक्का बिल्डिंग रेलवे रोड कुरूक्षेत्र में किराये पर रहता था और सूर्या फूड अमीन रोड कुरूक्षेत्र पर काम करता था। 12 दिसम्बर की रात को उसने काफी शराब पी रखी थी और रेलवे रोड पर सड़क किनारे आग सेक रहा था।  उसी समय एक नेपाली नौजवान लड़का शराब के नशे में उसके पास आया और उससे बीडी मांगी। उसने कहा की उसके पास बीडी नहीं है फिर भी उसने बार बार बीडी मांगी । जिसको लेकर दोनों में लड़ाई झगडा हो गया।  जिससे वह तैश में आ गया और शराब के नशे में उसने नेपाली नौजवान लडके की चाकू से उसकी गर्दन पर वार करके उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।

]]>
अवैध हथियार रखने वालो पर पुलिस की नजर, 11 माह 15 दिन में 32 आरोपी काबू, भारी मात्रा में अवैध असला बरामद https://apnidilli.com/24235/ Sat, 14 Dec 2024 11:08:55 +0000 https://apnidilli.com/?p=24235

कुरुक्षेत्र (संजय गुप्ता)। जिला पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला के मार्ग-निर्देश में अवैध हथियार रखने वालो पर सख्ती से कारवाई की जा रही है । अवैध हथियारों के साथ अपराधी गम्भीर अपराधो को अंजाम देते हैं । ऐसे अपराधियों के खिलाफ जिला पुलिस ने कड़े कदम उठायें हैं जो अवैध हथियार रखतें हैं या हथियारों के साथ अपराध करतें हैं । इसलिए ऐसे अपराधियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है तथा समय-समय पर स्पेशल अभियान चलाकर अवैध हथियार रखने वालो पर शिकंजा कसा जाता है । पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियों को आदेश जारी किये हुए हैं कि अवैध असला रखने वालो पर कड़ी निगरानी रखी जाये ।

11माह 15 दिन में 32 मामले दर्ज कर 60 आरोपियों को किया गिरफ्तार 

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिला पुलिस ने वर्ष 2024 के 11 महीनो में 32 मामले दर्ज कर उनमे शामिल 60 आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा है । इन आरोपियों से 19 देसी कट्टे, 14 देसी पिस्टल, 02 देसी रिवाल्वर व 154 कारतूस बरामद करने में सफलता हासिल की है ।

सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन पड़ सकता है भारी: वरुण सिंगला

            पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री वरुण सिंगला ने कहा कि जहां अवैध असला रखना कानूनन अपराध है वहीं रुतबा दिखाने के लिए लाईसेंसशुदा हथियारों के साथ सोशल साईट्स फेसबुक, व्हाट्सएप और ट्विटर पर फोटो टैग करना भी भारी पड सकता है । पुलिस ऐसे व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार करेगी और इसके साथ ही उसके शस्त्र लाइसेंस को रद्द करवाने की कार्रवाई भी शुरू होगी।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सार्वजनिक तौर पर हथियारों का प्रदर्शन करना प्रतिबंधित है। उन्होंने बताया कि शिकायत होने पर हथियार के साथ फोटो अपलोड करने वालों को तीन साल तक जेल की सलाखों के पीछे रहना पड़ सकता है और भारी भरकम जुर्माना भी अदा करना पड सकता है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हथियार भले ही लाइसेंसी हो लेकिन उसका सार्वजनिक प्रदर्शन पूरी तरह से गैर कानूनी है। ऐसा करना असला लाइसेंस जारी करने के लिए तय शर्तों के उल्लंघन एवं असले के दुरुपयोग की परिधि में आता है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सोशल मीडिया पूरी तरह से सार्वजनिक मंच है। लिहाजा वहां हथियारों के साथ फोटो पोस्ट करना सार्वजनिक प्रदर्शन के दायरे में आता है। ऐसा करने वाले के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने का प्रावधान है।

]]>
घर मे चोरी के मामले मे अपराध शाखा ऊंचागांव की टीम ने आरोपी को किया गिरफ्तार, एक मोबाइल और नकदी बरामद https://apnidilli.com/24206/ Fri, 29 Nov 2024 13:15:50 +0000 https://apnidilli.com/?p=24206 फरीदाबाद (संजय गुप्ता)। मुन्ना कुमार वासी गांव बलैथा जिला सिवान बिहार हाल सुभाष कलोनी बल्लबगढ की एक लिखित शिकायत पर थाना आदर्श नगर मे घर मे चोरी का मामला दर्ज किया गया। जिसमे उसने बताया परिवार के साथ अपने घर पर सो रहा था। उसका व उसकी पत्नी का मोबाईल फोन बैड पर रखा हुआ था। सुबह उठकर देखा तो दोनो मोबाईल फोन व अन्य सामान गायब था। मामले मे कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा ऊंचा गांव की टीम ने आरोपी गुलशन वासी पटना बिहार हाल तिरखा कलोनी बल्लभगढ को तिंगाव रोङ तिरखा कालोनी से गिरफ्तार किया। जिससे एक मोबाइल व 1000रू नगदी बरामद किए है। पूछताछ मे आरोपी ने बताया की वह नशा करने का आदी है, 6/7, अप्रैल 2024 की रात के समय घर का गेट खुला देखाकर, घर मे घुस गया और घर से मोबाइल फोन व अन्य सामान चोरी कर लिया। चोरी किए गए एक मोबाइल फोन को किसी अनजान व्यक्ति को 2500/- रुपए में बेच दिया था। अपराधिक रिकार्ङ के अनुसार आरोपी पर पूर्व में भी थाना सैक्टर-8 में अवैध हथियार का मामला दर्ज है। आरोपी को अदालत मे पेश कर जेल भेज दिया गया है।

]]>
लडाई झगडे व हत्या के प्रयास के मामले में अपराध शाखा सेक्टर-65 की टीम ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 2 लोहा पाईप व वारदात में प्रयोग स्विफ्ट कार बरामद https://apnidilli.com/24203/ Fri, 29 Nov 2024 13:12:55 +0000 https://apnidilli.com/?p=24203 फरीदाबाद (संजय गुप्ता)। बता दे कि थाना सदर बल्लबगढ़ में अमित कुमार वासी सोतई द्वारा दी गई अपनी शिकायत में बतलाया कि 22 मई को वह अपने छोटे मनीष और मामा के लडके भारत के साथ मोटरसाइकिल पर बल्लबगढ़ से आ रहे थे। बाइक को भारत चला रहा था रास्ते में IMT में एक सफेद रंग की कार तेजी आई और गाडी को मोटरसाइकिल की बराबर में लगा कर टक्कर मारी, गाडी को दिवेश चला रहा था। गाड़ी से अंकित निकलकर आया और उसके हाथ में चोट मारी। जिसपर भारत ने वहां से बाइक भगा दी और सीधी मच्छगर आईएमटी धनखड कॉलोनी में ले गया, वहां पर आरोपी कान्हा गाडी SWIFT सफेद रंग लेकर खडा था जिसने मोटरसाइकिल के सामने अपनी गाड़ी लगा दी और हमारा पिछा कर रहे दिवेश वैगरा ने पिछे से अपनी कार से हमारी मोटरसाइकिल में सीधी टक्कर मारी। टक्कर लगने पर भारत और मनीष वहां से भाग गए इसके बाद दिवेश, नकुल, अंकित और कन्हा व अन्य दोनों गाड़ियों में से बहार निकले और अपने हाथो में लिए हुए लोहा पाईप रॉड वैगरा से जान से मारने की नियत से उस पर जानलेवा हमला किया। आरोपियो का शिकायतकर्ता के साथ दीवानी मुकदमा चल रहा है। जिसकी रंजीश रखते आरोपी ने अपने साथियो के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है। जिस संबंध में आरोपियो के खिलाफ थाना सदर बल्लबगढ़ में योजना के तहत हत्या के प्रयास, लडाई-झगडे की धाराओं में मामला दर्ज किया गया। अपराध शाखा टीम के द्वारा मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी कान्हा और अंकित को सेक्टर-65 से गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 2 लोहा पाईप व वारदात में प्रयोग गाडी स्विफ्ट बरामद की गई है। आरोपियो को पूछताछ के बाद जेल भेजा गया। मामले में अनुसंधान करते हुए अपराध शाखा सैक्टर 65 ने कार्रवाई करते हुए जुलाई माह में आरोपी दिवेश और नकुल को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

]]>
महिला थाना बल्लबगढ़ की टीम ने मनचलों पर कसा शिकंजा https://apnidilli.com/24200/ Fri, 29 Nov 2024 13:09:54 +0000 https://apnidilli.com/?p=24200 फरीदाबाद (संजय गुप्ता) पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह के आदेशानुसार महिला थाना बल्लबगढ़ की दुर्गा शक्ति की टीम ने महिला विरुद्ध अपराध के प्रति महिलाओं को जागरूक करने के साथ-साथ महिलाओं तथा छात्राओं पर comments करने वाले 4 मनचलों को काबू किया है। मनचले युवक ने गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल तिगांव रोड बल्लभगढ़ में छात्राओं तथा महिलाओं पर कमेंट पास किए थे। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि काबू किए गए सभी फरीदाबाद के रहने वाले हैं, जिनके नाम अभिजीत, दीपक, सुमित औऱ साहिल है। जिनके परिवारजनों को महिला थाना बल्लबगढ़ में बुलाकर उनके बच्चों के द्वारा किए गए कार्य के बारे में अवगत करा कर और आगे से ऐसी कोई भी हरकत करने पर उचित कानूनी कार्रवाई की हिदायत दी गई। आमजन से अनुरोध कि किसी भी प्रकार के अपराध की सूचना डायल 112 पर दे।

]]>
पुलिस उपायुक्त NIT कुलदीप सिंह ने थाना सेक्टर-58 व विद्यालय परिसर में किए पौधारोपण https://apnidilli.com/24197/ Fri, 29 Nov 2024 12:57:27 +0000 https://apnidilli.com/?p=24197 फरीदाबाद (संजय गुप्ता)। बता दें कि आज पुलिस उपायुक्त NIT कुलदीप सिंह द्वारा पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से जिला पर्यावरण संरक्षण विभाग के सह प्रमुख एवं हरियाणा प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स के प्रदेश महासचिव गुरमीत सिंह देओल के सहयोग से पौधारोपण किया गया। आपको बता दें कि इस दौरान थाना सेक्टर 58 के परिसर में पौधारोपण किया गया। पौधारोपन के दौरान पुलिस उपायुक्त के साथ थाना सेक्टर-58 प्रभारी आजाद सिंह व सीकरी चौकी प्रभारी उप निरीक्षक देवेंद्र कुमार, सहायक उप निरीक्षक कृष्ण कुमार थाना मुंशी धर्मेंद्र के अलावा अन्य स्टाफ कर्मी शामिल रहे। पुलिसउपयुक्त ने कहा कि पौधारोपण न केवल पर्यावरण बल्कि लोगों की सेहत के लिए बहुत आवश्यक है और यह बढ़ते हुए प्रदूषण की समस्या के निदान के लिए भी जरूरी है। उन्होनें हर्बल एवं आयुर्वेदिक पौधे धरती मां को समर्पित किए। इसके साथ ही सेक्टर-55 के सरकारी स्कूल में भी पौधारोपण किया गया। इस दौरान स्कूल के उप प्राचार्य डॉ० कुलदीप ने पुलिस उपायुक्त से स्कूल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विद्यालय के आसपास पुलिस गश्त के लिए आग्रह किया। जिसके लिए पुलिस उपायुक्त ने संबंधित थाना/चौकी प्रभारी को गस्त के लिए निर्देशित किया।

]]>
नीमका गांव में हुई महिला की हत्या के मामले में पुलिस चौकी IMT की टीम ने आरोपी महिला राजरानी को भी किया गिरफ्तार, पति को पहले ही किया जा चुका है गिरफ्तार https://apnidilli.com/24194/ Fri, 29 Nov 2024 12:54:02 +0000 https://apnidilli.com/?p=24194 फरीदाबाद (संजय गुप्ता) 17 नवम्बर को निधि वासी गांव नीमका तिगांव ने एक शिकायत पुलिस चौकी IMT फरीदाबाद में दी जिसमें आरोप लगाया गया है कि उसकी बहन मीनू की शादी विकास वासी नीमका के साथ वर्ष 2016 में हुई थी। वह भी विकास के भाई आकाश के साथ विवाहित है। विकास व उसकी भाभी राजरानी अवैध संबंध हैं जिस बारे मीनू विकास को मना करती रहती थी। परन्तु विकास नही माना और 16 नवम्बर को राजरानी से मिलने गया था जिसपर मीनू ने विरोध किया तो विकास ने मीनू के साथ मारपीट की। 17 नवम्बर को राजरानी सुबह मीनू घर आई जहां पर मीनू का पति विकास भी था दोनों मीनू को पकड़ कर कमरे में ले गया जहां कमरे में विकास व राजरानी ने मीनू को जहर दे दिया, मीनू की अस्पताल में ईलाज के दौरान 17 नवम्बर को ही मृत्यु हो गई। शिकायत प्राप्त होने पर तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना सदर बल्लबगढ़ में हत्या की धारा के अंतर्गत अभियोग पंजिकृत किया था। जिसमें आरोपी पति को 19 नवम्बर गिरफ्तार किया गया था। जिसमें कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला राजरानी (35) को नीमका गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी महिला को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

]]>