हरियाणा – Apni Dilli https://apnidilli.com Hindi News Paper Sat, 04 May 2024 12:21:33 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.3 https://apnidilli.com/wp-content/uploads/2023/09/cropped-logo-1-32x32.jpg हरियाणा – Apni Dilli https://apnidilli.com 32 32 पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने 10 पुलिसकर्मियों को चुना “हीरो ऑफ द वीक”, प्रशंसा पत्र और नकद इनाम देकर किया प्रोत्साहित https://apnidilli.com/23281/ Sat, 04 May 2024 12:21:32 +0000 http://apnidilli.com/?p=23281 फरीदाबाद (संजय गुप्ता) । पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य द्वारा ड्यूटी के दौरान श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों की हौसलाअफजाई करने के लिए ‘हीरो ऑफ द वीक’ अभियान शुरू किया गया था। जिसमें सम्मानित किए जाने वाले पुलिसकर्मियों के साथ चाय पर चर्चा कर उनके द्वारा किए गए कार्य के बारे में जाना गया। साथ ही चाय पर चर्चा करते हुए पुलिस कार्यप्रणाली को बेहतर करने के लिए उनसे सुझाव व उनके व्यक्तिगत समस्या के बारे में पूछकर उनकी समस्याओं का समाधान किया गया और बतौर हीरो सम्मानित करने के लिए प्रशंसा पत्र व इनाम दिया गया। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि जिन पुलिसकर्मियों ने अपने क्षेत्र में अच्छा कार्य किया है उन्हें पुलिस आयुक्त ने अपने कार्यालय में चाय पर चर्चा करते हुए उनके कार्यों के अनुभवों के बारे में जाना गया। सम्मानित किए गए पुलिसकर्मियों में निम्नलिखित पुलिसकर्मी शामिल है-

क्राइम ब्रांच:

क्राइम ब्रांच डीएलएफ में तैनात उपनिरीक्षक विजय कुमार तथा मुख्य सिपाही जोगिंदर सिंह के द्वारा अवैध हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए मेरठ में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पकड़ी। इस मामले में अवैध हथियार बनाने, सप्लाई करने और रखने/प्रयोग करने वाले सहित 10 आरोपियों राहुल, कपिल, हैदर अली, मोहम्मद हैदर, इरशाद, मुकेश उर्फ मुक्का, साजिद, महिला आरोपी शबनम और शबनम का बेटा फरमान तथा दामाद तैयब को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपियों के कब्जे से 11 देशी पिस्टल, 2 देशी कट्टे, 66 जिंदा रौंद, 7 मैगज़ीन, वारदात में प्रयोग 1 गाड़ी, 1 मोटरसाइकिल तथा काफी मात्रा में हथियार बनाने का सामान, औजार, डम्मी रिवाल्वर तथा डाई बरामद की गई  

क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने 19 मार्च को सूरजकुंड थाना ग्रीनफिल्ड एरिया में 4 आरोपियों को अवैध असलाह सहित गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 6 अवैध हथियार तथा 40 कारतूस बरामद किए थे। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि यह असलाह वह इरशाद से लेकर आए थे। उपनिरीक्षक विजय की टीम ने आरोपी इरशाद को 2 अप्रैल को बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन से काबू किया। इरशाद के कब्जे से 1 पिस्टल तथा 2 खाली मैगजीन बरामद की। सिटी बल्लभगढ़ थाने में अवैध हथियार अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान उसने साथी आरोपी मुकेश के बारे में बताया। आरोपी मुकेश को भी बल्लभगढ़ से 1 देशी पिस्टल और 1 मैगजीन और 2 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले किसी व्यक्ति से यह असला खरीदकर लाते थे और एनसीआर एरिया में सप्लाई करते थे। टीम ने मामले में आगे कार्रवाई करते हुए उक्त आरोपियों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर 6 अप्रैल को मेरठ में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारकर आरोपी शबनम, फरमान तथा तैयब को मौके से गिरफ्तार किया। आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर मामले में पूछताछ की गई जिसमें सामने आया कि आरोपी साजिद अवैध हथियार बनाने का कच्चा सामान सप्लाई करता था जिसे सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया। पुलिस रिमांड पूरा होने के पश्चात सभी 10 आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेजा  गया है।

एनआईटी जोन:

सूरजकुंड थाने में तैनात मुख्य सिपाही ज्योति प्रसाद द्वारा वाहन चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी की 2 मोटरसाइकिल बरामद की गई। दिनांक 29 मार्च को दीपक नाम के व्यक्ति ने पुलिस चौकी में शिकायत दी कि वह रिलायंस फ्रेश दयालबाग आया हुआ था और वहां से उसकी मोटरसाइकिल चोरी हो गई। पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल की तलाश के लिए खोरी रोड पर नाकाबंदी कर दी जहां थोड़ी देर पश्चात एक शख्स चोरी की मोटरसाइकिल पर आता दिखाई दिया जिसे पुलिस ने मौके से काबू कर लिया। पूछताछ की गई जिसमें सामने आया कि आरोपी ने आज ही एक दूसरी मोटरसाइकिल बदरपुर बॉर्डर एरिया दिल्ली से भी चोरी की थी। आरोपी पप्पू निवासी भरतपुर को अदालत में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया जिसमें पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी के कब्जे से चोरी की दूसरी मोटरसाइकिल को भी बरामद किया गया। जांच में सामने आया कि आरोपी बहुत ही शातिर किस्म का चोर है जो भरतपुर के ही रहने वाले अपने दो अन्य साथियों हरजिंदर तथा कुलवंत के साथ मिलकर गैंग चलाता है जिनके खिलाफ हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली तथा यूपी में हत्या का प्रयास, चोरी स्नैचिंग अवैध हथियार इत्यादि धाराओं के 40 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी फरीदाबाद से 25 से अधिक मोटरसाइकिल चोरी कर चुके हैं। पुलिस द्वारा अभी तक इस मामले में 4 मोटरसाइकिल बरामद की जा चुकी है। अपराध शाखा बड़खल द्वारा आरोपी को अलग-अलग मामलों में रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है जिसमें आरोपी के दो अन्य साथियों के बारे में जानकारी प्राप्त करके उनकी धरपकड़  की जाएगी

पुलिस चौकी संजय कॉलोनी में तैनात मुख्य सिपाही भारत सिंह तथा सिपाही मनजीत सिंह ने 3 अप्रैल को गौछी, फरीदाबाद में चुन्नी से गला घोटकर की गई खुशबू नाम की महिला की हत्या के मामले में आरोपी बाजी उर्फ मसान को हत्या का मुकदमा दर्ज होने के बाद मात्र 48 घंटे में बिहार के भागलपुर से 7 अप्रैल को काबू करके फरीदाबाद लाया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि खुशबू के किसी और के साथ संबंध है इसलिए उसने गुस्से में आकर 3 अप्रैल को चुन्नी से गला घोटकर खुशबू की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस को इस मामले में पांच अप्रैल को सूचना मिली जिसके आधार पर थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू की गई। उक्त दोनों पुलिसकर्मी आरोपी की तलाश में बिहार पहुंचे और आरोपी को बिहार से गिरफ्तार किया गया

पुलिस चौकी टाउन नंबर 3 में तैनात मुख्य सिपाही तिलक कुमार ने स्नैचिंग की वारदात को मात्र 24 घंटे में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सुलझाते हुए मार्च 2024 में आरोपी अजय तथा सागर को गिरफ्तार कर आरोपियों से स्नैचिंग किया हुआ मोबाइल तथा वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल बरामद की गई। इसके अलावा वर्ष 2021 के अवैध हथियार के मुकदमे में फरार चल रहे आरोपी बेल जंपर आरोपी सदाम हुसैन को राहुल कॉलोनी से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इसके साथ ही एक सप्ताह से लापता एक युवती को खेड़ीपुल एरिया से सकुशल बरामद कर उनके परिजनों के हवाले करने का सराहनीय कार्य किया गया।

पुलिस आयुक्त कार्यालय:-

पुलिस आयुक्त महोदय की एस्कॉर्ट गार्ड में तैनात सिपाही संदीप  तथा सिपाही सुनील द्वारा 24 अप्रैल की रात करीब 11:00 बजे एक्सीडेंट में घायल एक बाइक सवार को तुरंत अस्पताल पहुंच कर उसकी जान बचाने में मदद की। पुलिस टीम पुलिस आयुक्त के साथ बल्लभगढ़ से पुलिस आयुक्त कार्यालय की तरफ वापिस आ रहे थे कि ओल्ड मेट्रो स्टेशन के पास एक बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त दिखाई दिया। भारी संख्या में लोग होने के बावजूद घायल को अस्पताल ले जाकर मदद करने की बजाय वीडियो बना रहे थे। पुलिस आयुक्त महोदय ने तुरंत गाड़ी रूकवाई और घायल को अस्पताल पहुंचाने के निर्देश  दिए जिसपर उक्त पुलिसकर्मियों ने उसे उठाया और गाड़ी में बीके अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में ले गए और उचित उपचार में मदद की। रास्ते में घायल ने अपना नाम सुनील  निवासी सेक्टर 29 फरीदाबाद बताया जिसके सिर पर चोट का गहरा जख्म होने के कारण रक्तस्राव ज्यादा हो रहा था। समय पर चिकित्सा सहायता नहीं मिलने पर मामला गंभीर हो सकता था। पुलिस टीम ने उसे समय पर अस्पताल पहुंचाकर उसकी मदद कर जान बचाई।

पुलिस आयुक्त कार्यालय  में तैनात मुख्य सिपाही परिवारा सिहं तथा सिपाही रिंकू की सुचना पर, जुआ शराब तथा आवश्यक वस्तु अधिनियम के 5 मुकदमों में एक महिला सहित 7 आरोपियों को काबू कर उनके कब्जे से करीब 40 पेटी शराब और बियर, 37 सिलेंडर, एक पिकअप गाड़ी, एक मोबाइल फोन तथा 9710 रुपए नकद बरामद किए गए। पुलिसकर्मियों ने 20 अप्रैल को आजाद नगर एरिया से दो आरोपियों को एक सिलेंडर से गैस निकालकर दूसरे सिलेंडर में डालते हुए काबू किया था जहां पास में ही एक सामुदायिक भवन में छोटे बच्चे पढ़ रहे थे। यहां कोई भी बड़ा हादसा घटित हो सकता था लेकिन पुलिसकर्मियों की सजगता के चलते दोनों आरोपियों को काबू किया गया। इसके साथ ही 14 अप्रैल की रैली  के बारे में महत्वपूर्ण सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई,  जिसके कारण पुलिस विभाग द्वारा इस संबंध में उचित पुलिस प्रबंध किए गए जिसके चलते इस यात्रा के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था कायम रही।

]]>
अवैध शऱाब रखने का आरोपी गिरफ्तार, 132 बोतल देशी शराब बरामद https://apnidilli.com/23278/ Sat, 04 May 2024 12:17:54 +0000 http://apnidilli.com/?p=23278

कुरुक्षेत्र (हितेश सचदेवा)। जिला पुलिस ने अवैध शऱाब रखने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने अवैध शऱाब रखने के आरोप में धर्मबीर उर्फ़ बंटी पुत्र रामचंद्र वासी हरिपुर जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करके उसके कब्जा से 132 बोतल देशी शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है। जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 03 मई को अपराध अन्वेषण शाखा-2 के सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार, रणधीर सिंह, मुख्य सिपाही लखन सिंह, ललित कुमार व गाड़ी चालक मुख्य सिपाही संदीप कुमार की टीम ठोल-शाहबाद रोड़ पर फतेहगढ़ झरौली बस अड्डा के पास मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि धर्मबीर उर्फ़ बंटी पुत्र रामचंद्र अपने मकान के अंदर शराब बेचने का काम करता है । जो आज भी मकान  में अवैध शराब बेच रहा है। अगर रेड की जाये तो उसके पास से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हो सकती है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने गांव हरिपुर मे पहुंचकर मिली सूचना अनुसार मकान के अंदर से धर्मबीर उर्फ़ को काबू किया। आरोपी के घर से 132 बोतल ठेका शराब देशी बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना शाहबाद में हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया ।

]]>
छीनाझपटी के आरोपियों को भेज जेल, छीनी गई बालियां बरामद https://apnidilli.com/23275/ Sat, 04 May 2024 12:14:08 +0000 http://apnidilli.com/?p=23275 कुरूक्षेत्र (हितेश सचदेवा)। जिला पुलिस ने छीनाझपटी मामले में गिरफ्तार एक महिला सहित चारों आरोपियों से छीनी गई बालियां बरामद करके आरोपियों को जेल भेज दिया है। गौतलब है कि अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने छीनाझपटी करने के आरोप में सोनू भारती पुत्र अमरजीत भारती वासी शेखपुरा थाना झुल्का पटियाला पंजाब, महिला जसप्रीत कौर वासी पटियाला, गौरव गीर पुत्र निर्मल गीर वासी चना झुल्का पंजाब व अजय पुत्र जगसीर राम वासी ससा जिला पटियाला पंजाब को गिरफ्तार किया था ।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार ने बताया कि 15 अप्रैल को पुलिस को दी अपनी शिकायत में थाना झांसा एरिया वासी महिला ने बताया कि दोपहर को करीब 2.30 बजे वह अपनी  देवरानी के साथ मारकण्डा नदी के पास अपनी अपने खेत मे लहसुन फाड रही थी। उसी समय बिना नम्बर की एक कार उनके खेत के पास रुकी और तीन नौजवान लडके व एक औरत उनके पास आए और पेहवा का रास्ता पूछने लगे। उन दोनो को अपनी बातो में उलझा लिया और दोनो लड़कों ने उन दोनो के कान की बाली निकाल ली और मौका से कार में बैठकर भाग गये। जिसकी शिकायत पर थाना झांसा में मामला दर्ज करके जांच जांच अपराध अन्वेषण शाखा-2 को सौंपी गई थी। 28 अप्रैल को अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने छीनाझपटी करने के आरोपी सोनू भारती पुत्र अमरजीत भारती वासी शेखपुरा थाना झुल्का पटियाला पंजाब को गिरफ्तार करके अदालत में पेश करके 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था । दिनांक 1 मई  को अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने छीनाझपटी करने के आरोपी जसप्रीत कौर वासी पटियाला, गौरव गीर पुत्र निर्मल गीर वासी चना झुल्का पंजाब व अजय जगसीर राम वासी ससा जिला पटियाला पंजाब को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से छीनी गई बालियां व वारदात में प्रयोग की गई गाड़ी बरामद की गई । 

दिनांक 4 मई को आरोपियों की रिमांड अवधि समाप्त होने पर अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल की टीम ने छीनाझपटी करने के चारों आरोपियों को जेल भेज दिया।

आरोपियों ने जनवरी में की थी पेहवा एरिया में दो वारदात: मोहन लाल

            जानकारी देते हुए अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल ने बताया कि आरोपियों ने 29 जनवरी को नें एनएच-152-डी पर लगी सोलर लाईट के चोंकीदारों से भी ऐसे ही पैसे छीने थे । निरीक्षक ने बताया कि आरोपियों ने 29 जनवरी की रात को एनएच-152-डी सोलर लाईट के चोंकीदारी कर रहे दो अलग-अलग चोंकीदारों से 2 हजार व 1500 रूपये छीने थे । इस मामले में भी आरोपियों ने पेहवा का रास्ता पूछकर अलग अलग चोंकीदारों से रूपये छीने थे । 

]]>
115 बस चालक प्रशिक्षुओं को नशे के विरुद्ध किया जागरूक और कहा 9050891508 पर दें गुप्त सूचनाएं : डॉ. अशोक https://apnidilli.com/23272/ Sat, 04 May 2024 12:08:28 +0000 http://apnidilli.com/?p=23272 करनाल (हितेश सचदेवा)। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री ओ.पी. सिंह साहब के दिशानिर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक सुश्री पंखुरी कुमार के मार्गदर्शन में हरियाणा को नशा मुक्त करने के लिए दो प्रकार से कार्य किया जा रहा है। जागरूकता कार्यक्रम के लिए ब्यूरो द्वारा जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा नियुक्त हैं जो हरियाणा के विभिन्न ज़िलों में नशे के विरुद्ध प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं। इस कड़ी में आज हरियाणा राज्य परिवहन करनाल में चालक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं के साथ नशे के विरुद्ध एक दिवसीय 184 वां जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण दल के प्रभारी देवेंद्र कुमार एवं विनोद कुमार  की उपस्थिति में यह कार्यक्रम हुआ जिसमें 115 प्रतिभागियों ने भाग लिया। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने चालक प्रशिक्षुओं को भावनात्मक और देश प्रेम से ओत-प्रोत होकर सम्बोधित करते हुए कहा कि क्या आप चाहते हो कि आपका बच्चा नशा करे। यदि नहीं, तो सबसे पहले स्वयं नशे को जीवन से दूर करें। आज एक भयानक समस्या हमारे सामने है कि विवाह और अन्य समारोह में लोग अपने को बड़ा दिखाने के चक्कर में नशीले पदार्थों की प्रदर्शनी सी लगा देते हैं अर्थात लोगों को परोसते हैं। इतना ही नहीं इ-हुक्का और इ-सिगरेट जो प्रतिबंधित है सामान्य रूप से परोसी जा रही है। उन्होंने बताया कि दो प्रकार का नशा होता है। प्रतिबंधित और अप्रतिबंधित। डॉ. वर्मा ने कहा कि दोनों ही नशे मनुष्य के लिए किसी भी रूप में अच्छे नहीं है। यदि नशा अच्छा होता तो सबसे पहले माँ कहती ले खा ले मेरे बच्चा। यदि नशा अच्छा होता तो पिता कहता ले थोड़ी सी पी ले क्यों करता है चिंता अपनी जिंदगी जी ले। उन्होंने विस्तारपूर्वक नशे के दुष्परिणामों पर चर्चा करते हुए कहा कि एक दशक पूर्व हरियाणा में तम्बाकू उत्पाद केवल पनवाड़ी की दुकानों पर मिलते थे लेकिन आज के समय में थोड़ी थोड़ी दूरी पर स्थित खोखों में ये सरलता से उपलब्ध हैं। कोई व्यक्ति नहीं चाहता कि उसका बच्चा नशा करे लेकिन वही व्यक्ति दूसरे व्यक्ति के बच्चों के लिए ये नशे का सामान बेच रहा है। प्रतिबंधित नशों पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए डॉ. वर्मा ने कहा कि प्रतिबंधित नशा रखना, सेवन करना, क्रय और विक्रय करना दंडनीय अपराध है। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो नशा मुक्त हरियाणा के स्वप्न को साकार करने के लिए दिन रात कार्य कर रही है। इसका स्पष्ट उदाहरण केवल एक वर्ष के आंकड़ों से प्रतीत होता है। वर्ष 2023 में हरियाणा में 3823 अभियोग अंकित करके 5460 अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा गया है। उन्होंने ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर 9050891508 का वर्णन किया और कहा कि इस पर गुप्त सूचनाएं देकर नशा मुक्त हरियाणा अभियान में सहयोग करें। कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक स्वर में नशा न करने की सौगंध ली। अंत में देवेंद्र कुमार ने ब्यूरो अधिकारी का धन्यवाद किया।     

]]>
मोटरसाईकिल चोरी करने के 02 आरोपी गिरफ्तार https://apnidilli.com/23232/ Sat, 20 Apr 2024 13:39:34 +0000 http://apnidilli.com/?p=23232 कुरुक्षेत्र (संजय गुप्ता)। जिला कुरुक्षेत्र पुलिस ने मोटरसाईकिल चोरी करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना सदर थानेसर  की टीम ने मोटरसाईकिल चोरी करने के आरोप में संदीप कुमार पुत्र देवराज व विनोद कुमार पुत्र शमशेर सिंह वासीयान सुभाष नगर पटियाला पंजाब को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।

  जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 13 अप्रैल 2024 को थाना सदर थानेसर में दी अपनी शिकायत में अनिल कुमार पुत्र सतबीर सिंह वासी सैक्टर-2 ने बताया कि दिनांक 11 अप्रैल 2024 को वह निजी काम से अपनी मोटरसाईकिल पर पीपली गया था। वह अपनी मोटरसाईकिल को खेड़े वाली गली पीपली मे खड़ी करके अपने दोस्त के ऑफिस में चला गया था। थोड़ी देर बाद उसको उसकी मोटरसाईकिल वहां पर नही मिली । जिसको कोई नामपता नामालूम चोर उनकी मोटरसाईकिल को चोरी करके ले गया । जिसकी शिकायत पर थाना सदर थानेसर में मामला दर्ज करके सैक्टर-4 चौंकी के सहायक उप निरीक्षक सुनील कुमार को दी गई।

दिनांक 18 अप्रैल 2024 को थाना सदर थानेसर के अंतर्गत सैक्टर-4 चौंकी के सहायक उप निरीक्षक सुनील कुमार की टीम ने मोटरसाईकिल चोरी करने के आरोपी संदीप कुमार पुत्र देवराज व विनोद कुमार पुत्र शमशेर सिंह वासीयान सुभाष नगर पटियाला पंजाब को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से चोरीशुदा मोटरसाईकिल की उतारी गई नंबर प्लेट व शीशे बरामद किये गए। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से आरोपियों को 01 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया ।    

]]>
गैर इरादतन हत्या मामले का आरोपी गिरफ्तार https://apnidilli.com/23228/ Sat, 20 Apr 2024 13:36:44 +0000 http://apnidilli.com/?p=23228

कुरूक्षेत्र (हितेश सचदेवा)। जिला पुलिस ने गैर इरादतन हत्या मामले में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। अपराध अन्वेषण शाखा-1 की टीम ने गैर इरादतन हत्या करने के आरोपी शुभम पुत्र माया राम वासी सौदागर मौहल्ला थानेसर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 15 अप्रैल 2024 को पुलिस को सूचना मिली थी कि सैक्टर-17 में रेहड़ी मार्किट के पास कपड़े में लिपटी एक नाश मिली है। सूचना पर पुलिस टीम व पुलिस अधिकारी मौका पर पहुंचे । पुलिस ने मौका पर पहुंचकर जांच की तथा परिवारजनों को सूचित किया । परिजनों के सहयोग से नाश को एलएनजेपी हस्पताल कुरूक्षेत्र पहुंचाया जहां पर डाक्टरों ने चैक करने पर मृत घोषित कर दिया। मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले किया गया। मृतक के भाई सुरेन्द्र पुत्र नरसिंह वासी सुन्दरपुर की शिकायत पर थाना कृष्णा गेट में धारा 302 आईपीसी व एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करके जांच डीएसपी मुख्यालय श्री अशोक कुमार को दी गई । डीएसपी मुख्यालय श्री अशोक कुमार की टीम द्वारा मामले की जांच तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले में धारा 302 व एससीएसटी एक्ट हटाई गई और धारा 304/201 जोड़ी गई । बाद में मामले की जांच अपराध अन्वेषण शाखा-1 को सौंपी गई।

दिनांक 18 अप्रैल 2024 को आगामी जांच के दौरान अपराध अन्वेषण शाखा-1 प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार के मार्ग-निर्देश में सहायक उप निरीक्षक सुधीर कुमार की टीम ने गैर इरादतन हत्या मामले के आरोपी शुभम पुत्र माया राम वासी सौदागर मौहल्ला थानेसर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से आरोपी को 01 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

]]>
शस्त्र लाइसेंस धारक अपने हथियार समय पर जमा करवाएं: एस एस भोरिया https://apnidilli.com/23225/ Sat, 20 Apr 2024 13:33:20 +0000 http://apnidilli.com/?p=23225 कुरुक्षेत्र (हितेश सचदेवा)। लोकसभा चुनावो के मद्देनजर कुरुक्षेत्र पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी जारी करते हुए अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने कहा कि शस्त्र लाइसेंस धारक अपने लाइसेंसी हथियार समय से नजदीकी पुलिस थाना या प्राधिकृत शस्त्र डीलरों के पास जमा करवायें ।

यह जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार सागवाल ने बताया कि अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनावो की घोषणा कर दी गई है। चुनाव की घोषणा के साथ जिला कुरुक्षेत्र में आचार संहिता भी लागू हो गई है।  पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चुनाव को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष और भय मुक्त वातावरण में संपन्न करवाने के उद्देश्य से लाइसेंस धारक अपना हथियार बिना किसी देरी के अपने नजदीकी थाना में या प्राधिकृत शस्त्र डीलरों के पास जमा कराएं । पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि आपके क्षेत्र में जिन लोगों के पास लाईसेंसी हथियार है उन सभी के हथियारों को चुनाव से पहले संबंधित पुलिस थाने या गनहाउस में जमा करवाना सुनिश्चित करें । उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति थाना के अलावा प्राधिकृत शस्त्र डीलरों के पास अपने हथियार जमा करवा सकता है परंतु हथियार जमा करवाने की रसीद को संबधी थाने में दिखाना अनिवार्य है। चुनाव के दौरान किसी के पास भी कोई हथियार नहीं होना चाहिए। जो लोग अपने लाइसेंसी शस्त्र जमा नहीं करेंगे, उनके खिलाफ धारा-188 की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी तथा उनके शस्त्र लाइसेंस का नवीनीकरण रोककर, लाइसेंस की कैंसलेशन की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।

पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि शस्त्र लाइसेंस धारक अपने लाइसेंसी हथियार नजदीकी पुलिस थाना या प्राधिकृत शस्त्र डीलरों के पास जमा करवायें तथा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें ।

]]>
स्वापक औषधी एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत आते है प्रतिबंधित नशे https://apnidilli.com/23222/ Sat, 20 Apr 2024 13:29:36 +0000 http://apnidilli.com/?p=23222 फरीदाबाद। नशा मुक्त होगा हरियाणा अरे मिलकर सारे जोर लगाना। ये शब्द हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों को नशे के विरुद्ध जागरूक करते हुए कहे। वे आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 7 फरीदाबाद में पहुंचे हुए थे। प्राचार्या सीमा गौतम की उपस्थिति में विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री ओ पी सिंह साहब के आदेशानुसार नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं। ब्यूरो की पुलिस अधीक्षक पंखुड़ी कुमार के मार्गदर्शन में नशा मुक्त हरियाणा अभियान चलाए गए हैं। ब्यूरो के जागरुकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने प्रतिबंधित नशे की रोकथाम बारे विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि स्वापक औषधी एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 के अंतर्गत नशीले पदार्थों का सेवन क्रय विक्रय तस्करी उत्पादन परिवहन आदि पूर्ण रूप से निषेध है। उन्होंने विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों से परिचित कराते हुए कहा कि यदि ये मनुष्य के उपभोग के लिए अच्छे होते तो सरकार इन्हें बिक्री के लिए खुला छोड़ देती। नशा मुक्त हो भारत मेरा ऐसी सोच बनानी है, नशे में ग्रस्त हो चुकी युवा पीढ़ी मिलकर सबको बचानी है। है सच्चाई नशा बुराई यह बात जन जन तक पहुंचानी है। कविता के माध्यम से नशा मुक्त अभियान का संदेश दिया। विद्यार्थियों ने बड़ी रूचि के साथ इस कार्यक्रम में सहभागिता की। विद्यार्थियों ने कहा कि वे इस अभियान में सहयोग करेंगे। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कोंगट्रोल ब्यूरो की यह पहल है जिसमे सीधे विद्यार्थियों और नागरिकों को नशे के विरुद्ध कार्यक्रमों में जोड़कर नशा मुक्त हरियाणा अभियान को सार्थक किया जा रहा है। ब्यूरो के जागरूकता प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि कोई भी व्यक्ति इस प्रयास से जुड़ सकता है। उन्होंने कहा कि ब्यूरो का हेल्पलाइन 9050891508 पर है। अंत में शपथ ग्रहण करवाई गई। उन्होंने अपना निजी नंबर भी विद्यार्थियों की सुविधा के लिए साझा करते हुए कहा कि पुलिस जनता की सेवा सुरक्षा और सहयोग के लिए है।

]]>
अवैध असला सप्लाई करने का आरोपी गिरफ्तार https://apnidilli.com/23191/ Sat, 13 Apr 2024 12:06:39 +0000 http://apnidilli.com/?p=23191 कुरुक्षेत्र (हितेश सचदेवा)। जिला पुलिस ने अवैध असला सप्लाई करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। अपराध अन्वेषण शाखा-1 की टीम ने अवैध असला सप्लाई करने के आरोप में संदीप कुमार पुत्र राजेश कुमार वासी बीबीपुर शाहबाद कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

    जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 04 अप्रैल 2024 को अपराध अन्वेषण शाखा-1 के सहायक उप निरीक्षक संदीप कुमार की टीम अनाज मंडी शाहबाद के पास मौजूद थी। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अनांज मंडी के पास से पंकज कुमार उर्फ़ पंकू पुत्र सुरेन्द्र कुमार वासी सैक्टर-1 शाहबाद को काबू किया था। आरोपी पंकज कुमार के कब्जा से एक देसी कट्टा व एक जिन्दा रौंद बरामद किया था । आरोपी के खिलाफ थाना शाहबाद में असला अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके अपराध अन्वेषण शाखा-1 के हवलदार प्रवेश कुमार ने पंकज कुमार उर्फ़ पंकू को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। 

दिनांक 12 अप्रैल 2024 को अपराध अन्वेषण शाखा-1 प्रभारी के मार्गनिर्देश में हैड कांस्टेबल गिरवर शर्मा की टीम ने अवैध असला सप्लाई करने के आरोप में संदीप कुमार पुत्र राजेश कुमार वासी बीबीपुर शाहबाद कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश कारागार भेज दिया ।

]]>
धोखाधड़ी मामले का भगौडा आरोपी गिरफ्तार https://apnidilli.com/23188/ Sat, 13 Apr 2024 12:03:59 +0000 http://apnidilli.com/?p=23188 कुरुक्षेत्र  (हितेश सचदेवा)। जिला पुलिस ने धोखाधड़ी मामले के भगौडे आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना कृष्णा गेट के अंतर्गत सुभाष मंडी चौंकी की टीम ने धोखाधड़ी मामले के भगौडे आरोपी विनोद कुमार पुत्र ज्ञान चन्द वासी शंकर कॉलोनी पीपली कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।        

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि विनोद कुमार पुत्र ज्ञान चन्द वासी शंकर कॉलोनी पीपली कुरुक्षेत्र को वर्ष 2019 में थाना शहर थानेसर में दर्ज धोखाधड़ी के मामले में अदालत श्री जतिन गर्ग सीजेएम कुरुक्षेत्र की अदालत ने दिनांक 16 मार्च 2024 को भगौङा आरोपी घोषित किया था। दिनांक 13 अप्रैल 2024 को थाना कृष्णा गेट के अंतर्गत सुभाष मंडी चौंकी प्रभारी पीएसआई मलकीत सिंह, सहायक उप निरीक्षक हरजीत सिंह व हवलदार अजय कुमार की टीम ने आरोपी विनोद कुमार पुत्र ज्ञान चन्द वासी शंकर कॉलोनी पीपली कुरुक्षेत्र की तलाश करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया ।

]]>