Bollywood – Apni Dilli https://apnidilli.com Hindi News Paper Fri, 13 May 2022 07:23:45 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://apnidilli.com/wp-content/uploads/2023/09/cropped-logo-1-32x32.jpg Bollywood – Apni Dilli https://apnidilli.com 32 32 कंगना रनौत और अर्जुन रामपाल ने दिल्ली में जारी किया फिल्म ‘धाकड़’ का नया ट्रेलर https://apnidilli.com/18642/

Fri, 13 May 2022 07:23:45 +0000 http://apnidilli.com/?p=18642 सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट की दमदार फिल्म ‘धाकड़’ रिलीज के लिए तैयार है। धमाकेदार एक्शन दृश्यों और अप्रत्याशित स्केल के साथ फिल्म ‘धाकड़’ बॉलीवुड में एक्शन शैली को दुबारा परिभाषित करने का प्रयास करती नजर आती है। यही वजह है कि इसके निर्माता ने दर्शकों को फिल्म की एक खास झलक दिखाने के मकसद से इसकी धमाकेदार कहानी के निचोड़ को पकड़ते हुए नया ट्रेलर जारी किया, जो दर्शकों को यह एहसास दिलाता है कि यह तो महज एक लिफाफा है, मजमून तो थियेटर में ही पता चलेगा। हालांकि, फिल्म का पहला ट्रेलर दो हफ्ते पहले मुंबई में जारी किया गया था, जबकि दूसरा ट्रेलर दिल्ली में कंगना रनौत और अर्जुन रामपाल ने लॉन्च किया। यह नया ट्रेलर फिल्म की पिछली तमाम उम्मीदों को पीछे छोड़ कुछ नई उम्मीदों को परवान चढ़ाता है। अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों द्वारा तय उच्च मानदंडों से मेल खाने वाला यह देसी एक्शन फ्लिक ‘धाकड़’ अपने नए ट्रेलर के हर फ्रेम में अप्रत्याशित रूप से चौंकाता है। फिल्म में कंगना अपने करियर के सबसे रोमांचक किरदार में चौंकाने के लिए तैयार हैं तो वहीं दिव्या दत्ता और अर्जुन रामपाल भी फिल्म का मजबूत आकर्षण हैं।

कंगना बताती हैं, ”धाकड़’ उस विशेष शैली की फिल्म है जिसका मैं हमेशा से हिस्सा बनना चाहती थी। दूसरा ट्रेलर दर्शकों को फिल्म के ब्रह्मांड में ले जाता है, जिससे यह तय हो जाता है कि फिल्म से किस तरह के एक्शन की उम्मीद की जा सकती है। यह असाधारण एक्शन दृश्यों से भरा है और महिला ऊर्जा की ताकत, शक्ति और गति का जश्न मनाता है। फिल्म एक ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसे हम सभी वर्षों से जी रहे हैं और हम इसे देखने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते।’

अर्जुन रामपाल कहते हैं, ‘जब मैंने पहली बार फिल्म की कहानी सुनी, तभी मुझे पता चल गया था कि यह विशेष कहानी है। यह उस तरह की फिल्म है जिसके लिए आपको पूरी मेहनत करनी है और यही हमने किया भी है। दूसरा ट्रेलर दर्शकों को हमारे द्वारा बनाई गई दुनिया की एक झलक देगा। यह फिल्म एड्रेनालाइन से भरी हुई है। हर किसी को इस फिल्म के जरिये एक यादगार सफर पर जाने के लिए कमर कस लेनी चाहिए।’

निर्माता दीपक मुकुट बताते हैं, ”धाकड़’ एक एंटरटेनिंग फिल्म है। यह उस तरह की फिल्म है जो एक दृश्य तमाशा के रूप में सामने आती है और इसीलिए यह दर्शकों को सिनेमाघरों की ओर खींचेगी। इसका दूसरा ट्रेलर पहले से भी बेहतर है और निश्चित रूप से दर्शकों के रोंगटे खड़े कर देगा और एक एड्रेनालाइन रश करेगा।’ वहीं, निर्देशक रज़ी घई कहते हैं, ‘अग्नि प्रकृति की शक्ति है और नया ट्रेलर उम्मीदों को एक पायदान ऊपर ले जाता है। हर कोई जानता है कि यह एक एक्शन फिल्म है, लेकिन हम चाहते हैं कि दुनिया उस पैमाने की एक झलक देखे, जिस पर हमने इसे बनाया है। नया ट्रेलर आपको अग्नि की दुनिया में ले जाता है और आपको उसकी लड़ाई से जोड़े रखता है। हमने इसे ठोस एक्शन दृश्यों के साथ पैक किया है और यह अगले हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है।’

निर्माता सोहेल मक्लई कहते हैं, ”धाकड़’ महिला प्रधान एक्शन फिल्म है, जिसमें कुछ बेहतरीन कोरियोग्राफ किए गए एक्शन दृश्य हैं। कंगना ने इस फिल्म में जिस तरह का एक्शन किया है, किसी भी भारतीय अभिनेत्री ने अब तक ऐसा एक्शन नहीं किया है। इसके अलावा, अर्जुन रामपाल ने टीके प्रतिपक्षी की भूमिका में जान डाल दी है।’

20 मई, 2022 को रिलीज़ होने जा रही सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट की प्रस्तुति ‘धाकड़’ दीपक मुकुट और सोहेल मक्लई द्वारा निर्मित और हुनर ​​मुकुट द्वारा सह-निर्मित है। फिल्म का निर्देशन रजनीश घई ने किया है।

 

]]>
पायल घोष के आरोपों पर बोली तापसी पन्नू https://apnidilli.com/12295/ Fri, 02 Oct 2020 12:38:08 +0000 http://apnidilli.com/?p=12295 बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल घोष ने अचानक एक दिन ट्वीट करते हुए फिल्म मेकर अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाया। इस आरोप के बाद अनुराग कश्यप को ट्विटर पर काफी ट्रोल किया गया लेकिन इसी बीच अपने बयानों के लिए हमेशा से चर्चा में रही एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने पायल घोष के आरोपों की निंदा करते हुए अनुराग कश्यप का समर्थन किया।
अब हाल ही में एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू के दौरान तापसी ने कहा कि अनुराग महिलाओं का काफी सम्मान करते हैं, कभी भी किसी के साथ बदतमीजी नहीं करते, भले ही वह शख्स सार्वजनिक रूप से उनके प्रति दयालु क्यों न हो। उनकी क्रू टीम में में महिलाओं की संख्या पुरुषों के बराबर है।
अनुराग कश्यप की टीम के पास केवल उनके बारे में कहने के लिए अच्छी चीजें हैं। अगर किसी का शोषण किया गया है, तो उसे जांच शुरू करने दें, सच्चाई सामने आने दें। इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि अगर अगर वह दोषी पाए जाते हैं, तो मैं उनके साथ सभी संबंधों को तोडऩे वाली पहला शख्स होऊंगी।
बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने मुझे अनकंफर्टेबल फील करवाया। जो भी हुआ वो नहीं होना चाहिए था। कोई तुम्हारे पास काम मांगने आया है तो इसका मतलब ये नहीं होता कि वो किसी भी चीज के लिए तैयार है। ये मुझे आज भी परेशान करता है।

]]>
जरीन खान ने लीलावती हॉस्पिटल पर क्यों जताई नाराजगी https://apnidilli.com/12291/ Fri, 02 Oct 2020 12:33:54 +0000 http://apnidilli.com/?p=12291 फिल्म एक्ट्रेस जरीन खान मुंबई स्थित लीलावती अस्पताल पर नाराज हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपने गुस्से की वजह बताई है। जरीन के नाना बहुत बीमार हैं और उन्हें इस अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया, लिहाजा जरीन गुस्से से उबल पड़ीं और उन्होंने खरी-खोटी सुना दी। इस वीडियो में जरीन कह रही हैं-जिन्हें हम कोविड-19 वॉरियर्स कह रहे हैं वे लोग तब हमारा साथ नहीं देते जब हमें सबसे ज्यादा उनकी जरूरत होती है।
मेरे 87 वर्षीय नाना की तबीयत रविवार को खराब हुई तो हम उन्हें लीलावती अस्पताल ले गए थे। उनके शरीर का तापमान सामान्य था बावजूद इसके अस्पताल वाले उनका जबरदस्ती कोरोना टेस्ट कराने पर अड़ गए। जब नाना के इलाज की बात की तो उन्होंने कहा कि यह हमारा प्रोटोकॉल है और हम ऐसे ही काम करते हैं। वहां के स्टॉफ का व्यवहार भी अजीब था। अब तक मैं सुनती आ रही थी कि हॉस्पिटल वालों ने इलाज को व्यवसाय बना रखा है और अस्पताल नहीं जाना चाहिए। हमें समझ नहीं आया कि क्या करना चाहिए। हम नाना को घर ले आए और फिर दूसरे दिन उन्हें दूसरे अस्पताल लेकर गए। जरीन के इस वीडियो पर जम कर रिएक्शन हो रहा है और यह वायरल भी हो रहा है।

]]>
रेड कलर के आउटफिट में उर्वशी रौटेला ने किया धांसू डांस https://apnidilli.com/12286/ Fri, 02 Oct 2020 12:24:38 +0000 http://apnidilli.com/?p=12286 बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौटेला इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। एक्ट्रेस अपनी खूबसूरत और फिटनेस के लिए तो काफी मशहूर हैं हीं, लेकिन उर्वशी अपने डांस से भी फैंस का दिल जीत लेती हैं।
हाल ही में उर्वशी रौटेला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो रेड कलर के आउटफिट में मुश्किल डांस स्टेप करती नजर आ रही हैं। वीडियो में उर्वशी साउथ इंडियन गाने पर डांस की प्रैक्टिस कर रही हैं।
एक्ट्रेस ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘जब मैं लेडी अल्लू अर्जुन की तरह एक्ट करती हूं।’ वीडियो में एक्ट्रेस कठिन डांस स्टेप कर रही हैं, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो उर्वशी रौटेला आखिरी बार फिल्म ‘वर्जन भानूप्रिया’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके अलावा गौतम गुलाटी और अर्चना पूरन सिंह जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में दिखे थे। इन दिनों उर्वशी तेलुगू फिल्म ‘ब्लैक रोज’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं।

]]>