Apni Dilli https://apnidilli.com Hindi News Paper Mon, 21 Apr 2025 13:55:29 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://apnidilli.com/wp-content/uploads/2023/09/cropped-logo-1-32x32.jpg Apni Dilli https://apnidilli.com 32 32 सेफ सिटी टीम द्वारा पूजा मॉडर्न पब्लिक स्कूल कुरुक्षेत्र में स्कूली बच्चों को किया जागरूक https://apnidilli.com/24666/ Mon, 21 Apr 2025 13:55:29 +0000 https://apnidilli.com/?p=24666 कुरूक्षेत्र (संजय गुप्ता)। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के कुशल मार्ग-दर्शन में पुलिस की टीमों द्धारा शिक्षण संस्थानो मे महिला सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं। इसका उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को, विशेष रूप से महिलाओं एवं लड़कियों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करना है। महिला पुलिस की टीमो द्बारा समय-समय पर महिलाओं एवं बच्चों को उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

           दिनांक 21 अप्रैल को सेफ सिटी टीम की महिला मुख्य सिपाही राजबीर कौर व महिला एसपीओ अमिता रानी की टीम ने पूजा मॉडर्न पब्लिक स्कूल कुरुक्षेत्र में छात्र/छात्राओं को बच्चों के प्रति होने वाले अपराधों के बारे में जानकरी दी। पुलिस की टीम ने छोटे वच्चों विशेष रूप से लड़कियों को गुड टच व बैड टच के बारे में विस्तार से जानकारी दी। पुलिस की टीम ने लड़कियों को सैल्फ डिफेन्स का प्रशिक्षण भी दिया। लड़कियों को सम्बोधित करते हुए सेफ सिटी टीम की महिला मुख्य सिपाही राजबीर कौर ने कहा कि पुलिस हमेशा आप के साथ है। उन्होंने बालिकाओं विरुद्ध होने वाले अपराधो की सूचना किसी भी थाना के महिला हैल्प डेस्क, महिला थाना, महिला हैल्पलाईन नम्बर 1091 या डायल 112 पर दी जा सकती है। सूचना पर पुलिस तुरन्त करवाई करेगी है। पुलिस टीम ने महिला विरुद्ध होने वाले अपराधो के बारे में विस्तार से जानकारी दी ताकि महिला विरुद्ध अपराध पर रोक लग सकें।

]]>
हथियारों के साथ गिरफ्तार आरोपियों को भेजा जेल https://apnidilli.com/24663/ Mon, 21 Apr 2025 13:53:31 +0000 https://apnidilli.com/?p=24663 कुरूक्षेत्र (संजय गुप्ता)। कुरुक्षेत्र पुलिस अपराध की नीयत से हथियारों के साथ गिरफ्तार किये गए आरोपियों की रिमांड अवधि समाप्त होने पर कारागार भेज दिया। जिला अपराध अन्वेषण शाखा-1 की टीम ने हथियारों के गिरफ्तार किये दोनों आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 10/11 अप्रैल की रात्रि को अपराध अन्वेषण शाखा-1 प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार के मार्ग-निर्देश में अपराध अन्वेषण शाखा-1 की टीम गस्त पर थी। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नैशनल हाईवे-44 पर शरीफगढ़ के पास से मुठभेड़ के बाद दो आरोपियों को हथियारों सहित गिरफ्तार किया था। सूचना पर आरोपियों की पहचान अभिजोत वासी जिला कुरुक्षेत्र व सोनू वासी जिला पटियाला पंजाब के रूप में हुई थी। आरोपियों से 1 देसी पिस्टल 32 बोर, 1 देसी कट्टा 315 बोर तथा कुल 13 जिन्दा रौंद बरामद किये गये थे। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से 9 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था।

दिनांक 21 अप्रैल 25 को आरोपियों की रिमांड अवधि समाप्त होने पर अपराध अन्वेषण शाखा-1 की टीम ने आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया। माननीय अदालत के आदेश पर दोनों आरोपियों को कारागार भेज दिया। 

]]>
मोटरसाईकिल चोरी करने के आरोपी को किया गिरफ्तार, चोरीशुदा मोटरसाईकिल बरामद https://apnidilli.com/24660/ Mon, 21 Apr 2025 13:50:22 +0000 https://apnidilli.com/?p=24660 कुरूक्षेत्र (संजय गुप्ता)। जिला कुरुक्षेत्र पुलिस ने मोटरसाईकिल चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के कुशल नेतृत्व में अपराध अन्वेषण शाखा-1 की टीम ने मोटरसाईकिल चोरी करने के आरोप में रवि कुमार वासी थानेसर को गिरफ्तार करके चोरीशुदा मोटरसाईकिल बरामद करने में सफलता हासिल की है।

             जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 15 अप्रैल 25 को थाना शहर थानेसर पुलिस को मिली शिकायत में वीरेंद्र सिंह वासी दूधला जिला कुरुक्षेत्र ने बताया कि 15 अप्रैल 25 को वह अपनी मोटरसाईकिल से कुरुक्षेत्र कचहरी में किसी काम से आया था। उसने अपनी मोटरसाईकिल कचहरी के बाहर खड़ी की थी। कुछ देर बाद जब वह वापस आया तो उसको उसकी मोटर साइकिल वहां नही मिली। जिसको कोई नामपता नामालूम चोर चोरी करके ले गया है। जिसकी शिकायत पर थाना शहर थानेसर में मामला दर्ज करके जांच की गई। बाद में मामले की जांच अपराध अन्वेषण शाखा-1 को दी गई ।

           दिनांक 21 अप्रैल  2025 को अपराध अन्वेषण शाखा-1 प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार के मार्ग-निर्देश में उप निरीक्षक नरेश कुमार, उप निरीक्षक सुखदेव व मुख्य मन्दीप कुमार की टीम ने मोटरसाईकिल चोरी करने के आरोपी रवि कुमार वासी थानेसर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से चोरीशुदा मोटरसाईकिल बरामद हुई। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया ।

]]>
गर्मी के मौसम में नहर में नहाने वाले सावधान, पुलिस करेगी कारवाई : पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र https://apnidilli.com/24657/ Mon, 21 Apr 2025 13:48:08 +0000 https://apnidilli.com/?p=24657 कुरूक्षेत्र (संजय गुप्ता)। गर्मी का मौसम शुरु होते ही युवाओं में नहर में नहाने का क्रेज बढ जाता है। गर्मी के मौसम में नहरों में नहाने के दौरान हादसे रोकने के लिए पुलिस विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया गया है। नहरों के आस-पास नहाने वालों को चेतावनी दी जा रही है कि नहर में नहाने वालों के खिलाफ कानूनी कारवाई की जाएगी। इस सम्बन्ध में नहर के किनारे चेतावनी बोर्ड लगाये गये हैं तथा आस-पास के गांव के लोगों की सहायता के लिए आमजन का भी सहयोग लिया जा रहा हैं। पंचायतों से आग्रह किया जा रहा है कि गांव में मुनियादी करवाएं कि नहर में नहाना वर्जित है और पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस द्वारा एक मुहिम के तहत आमजन को जागरुक किया जा रहा है कि नहरों में डूबने से कईं घरों के चिराग बुझ चुके हैं। किसी का घर बर्बाद न हो इसलिए पुलिस द्वारा यह जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।

            गर्मी के मौसम में युवा नहरों पर अपने दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करने के लिए नहर के किनारे आ जाते हैं और अक्सर देखने में आया है कि नहर के किनारे बैठकर शराब वगैरा की सेवन भी करते हैं । उसके बाद नहर में नहाते हैं, नशा होने के कारण अक्सर नहर में डूबने से मौत हो जाती है। भविष्य में इस प्रकार की कोई घटना घटित न हो उसको रोकने के लिए पुलिस द्वारा भरसक प्रयास किये जा रहे हैं। पुलिस ने गर्मी का मौसम शुरू होते ही नहरों के किनारे साईन बोर्ड लगवाये हैं और नहरों के आस-पास लगने वाले गांव के प्रमुख लोगों से भी तालमेल करके आमजन को जागरुक किया गया है।

]]>
IPO में निवेश के नाम पर धोखाधडी के मामले में  3 आरोपी गिरफ्तार https://apnidilli.com/24654/ Sat, 19 Apr 2025 10:55:03 +0000 https://apnidilli.com/?p=24654 फरीदाबाद (संजय गुप्ता) । पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि साइबर थाना सैंट्रल में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी , सेक्टर 29 परीदाबाद में रहने वाले एक व्यक्ति ने शिकायत दी, जिसमें आरोप लगाया कि वह निवेश के लिए व्हाट्सएप ग्रुप से जुडा हुआ था। जब शिकायतकर्ता ने निवेश की इच्छा ग्रुप में जताई तो, ठगों के द्वारा शिकायतकर्ता के पास निवेश के लिए TPG Capital नाम की एप का लिंक भेजा और उसपर खाता खुलवाकर निवेश करने को कहा। उसने ठगों के द्वारा बताये गये खाता में 2,10,000/-रू  निवेश के लिए भेजे, लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद भी एप पर पैसे की कोई जानकारी नही दिखी और ना ही ठगों ने मैसेज और कॉल का जवाब दिया तो उसे पता चला के उसके साथ फ्राड हुआ है। जिसकी शिकायत उसने साइबर थाना सैंट्रल में दी जिसपर मामला दर्ज किया गया। साइबर थाना सैंट्रल ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी अशोक वासी गांव सराना, भीलवाडा को सराना, भीलवाडा तथा गणेश व नारायण वासी पुणे को पुणे महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। पुछताछ में सामने आया कि आरोपी अशोक अपने इलाका के बेरोजगार लडको को पैसे और नौकरी का लालच देकर गणेश और नारायण के पास पुणे महाराष्ट्र भेज देता था। जहां गणेश और नारायण उनको नौकरी का लालच देकर करंट खाता खुलवाकर खाता को ठगों के पास भेज देते थे और कुछ दिन काम पर रखने के बाद लडको को काम से निकाल देते थे। आरोपी गणेश और नारायण को पुछताछ के लिए 3 दिन पुलिस रिमांड में पर लिया गया है। वहीं अशोक को जेल भेजा गया है। मामले में खाताधारक राकेश को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

]]>
नशा उपलब्ध कराने के अलग अलग मामलों में क्राइम ब्रांच की टीमों ने 2 आरोपी गिरफ्तार, एक नाइजीरियन भी शामिल https://apnidilli.com/24651/ Sat, 19 Apr 2025 10:52:27 +0000 https://apnidilli.com/?p=24651 फरीदाबाद (संजय गुप्ता) । पुलिस उपायुक्त क्राइम के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीमों ने नशा उपलब्ध कराने वाले आरोपी फेलिक्स वासी राज्य घाना, नाइजीरिया को मिर्जापुर फरीदाबाद व स्वतंत्र को बूटा, औरेया, बिहार से गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि 17 अप्रैल को क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 की टीम ने आरोपी फ्रेडरिक को 4 ग्राम कोकीन के साथ पकडा था। जिसने बतलाया था कि वह कोकीन अपने भाई फेलिक्स से लेकर आया था। जिस पर क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 ने कार्रवाई करते हुए फेलिक्स को मिर्जापुर फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है। जिसने पूछताछ में बतलाया कि वह कोकीन को संगम विहार दिल्ली से लेकर आया था।

वहीं क्राइम ब्रांच AVTS की टीम ने आरोपी स्वतंत्र वासी गाँव बूटा,  औरैया उत्तर प्रदेश  को 84 ग्राम अफीम उपलब्ध करवाने के मामले में बूटा, औरैया से गिरफ्तार किया गया है। जिसने पूछताछ में बतलाया कि वह अफीम को झारखण्ड से लेकर आया था।

आरोपी फेलिक्स को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया वहीं स्वतंत्र को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

]]>
टाउन नंबर 2 में हुए एक लड़ाई झगड़ा में हाथ पैर तोड़ने के मामले में 2 और आरोपी गिरफ्तार https://apnidilli.com/24648/ Sat, 19 Apr 2025 10:50:33 +0000 https://apnidilli.com/?p=24648 फरीदाबाद (संजय गुप्ता) । 30 मार्च को गांव सारन फरीदाबाद वासी गुलशन ने पुलिस चौकी टाउन नंबर 2 में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि मोबाईल का काम करता है। 29 मार्च को रात्री समय करीब 9 बजे उसकी महिला मित्र के भाई अमन सिकारी का फोन आया और कहा कि बैठ कर बात करते है जिसके बाद शिकायतकर्ता अमन सिकारी से मिलने टाउन नंबर 2, C ब्लाक पहुचा जहां अमन सिकारी, उसके पिता व 3-4 लडके पहले से ही शिकायतकर्ता का इंतजार कर रहे थे, जिन्होंने एकदम मशवरा होकर रौड व डंडे से हमला कर दिया। जिसमे वह बुरी तरह घायल हो गया था। जिस संबंध में थाना कोतवाली में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस चौकी टाउन नंबर 2 की टीम ने आगे कार्रवाई करते हुए दो और आरोपी राकेश कुमार वासी ज्वाहर कॉलोनी व कमल कांत वासी न्यु जनता कॉलोनी फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है। मामले में पुछताछ के दौरान पता चला था कि गुलशन आरोपी राकेश की बेटी को परेशान करता था। इसलिए आरोपी ने अपने बेटे अमन, अमन के साले किशन व अन्य के साथ मिलकर 29 मार्च की रात को गुलशन को लाठी डंडों से पीटा। दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर नियमानुसार कार्यवाही की गई।

]]>
सेक्टर 10/11 डिवाइडिंग पर हुए रोडरेज के मामले में 3 आरोपियों को 48 घंटे में किया गिरफ्तार https://apnidilli.com/24645/ Sat, 19 Apr 2025 10:46:36 +0000 https://apnidilli.com/?p=24645 फरीदाबाद (संजय गुप्ता) । विजय कुमार वासी सैक्टर-10 फरीदाबाद ने पुलिस चौकी सेक्टर-11 में दी अपनी शिकायत बताया कि नूँहू कोर्ट में स्टेनोग्राफर तैनात है, 15 अप्रैल को जब वह डयुटी से घर वापिस आ रहा था तो एक स्कॉर्पियो गाडी वाले ने उसकी कार को टक्कर मारी। जिसमें तीन लडके बैठे थे, जब वह उनसे बात करने गया तो उन लडको ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी और उसका मोबाइल फोन छीन लिया तथा उसकी गाडी के ऊपर चढ़कर, गाडी का शीशा तोड दिया। जिसकी शिकायत पर थाना सेक्टर 8 में मामला दर्ज किया गया। पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी सेक्टर-11 की टीम ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी रितिक चपराना(23), तरुण (19) व भुपेंद्र (21) वासी पर्वतीय कॉलोनी फरीदाबाद को गिरफ्तार कर लिया है। पुछताछ में पता चला कि तीनों आरोपी हवाबाजी में गाडी को घुमा रहे थे और गाडी की स्पीड ज्यादा होने के कारण काबू नही हो पाई तथा उनकी गाडी दुसरी गाडी के साथ टकरा गई।और जब दूसरी गाड़ी का चालक उनके पास आए तो उसके साथ मारपीट की और गाड़ी के शीशे फोड़ दिए तथा उसका फोन छीन लिया तथा पर्स गाड़ी में से उठा लिया। पुलिस चौकी सेक्टर 11 की टीम ने छीना गया फोन व पर्स बरामद कर लिया है तथा दुर्घटना करने वाली स्कार्पियो गाडी को भी जब्त किया है। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।

]]>
Apni Dilli Newspaper 20 to 26 April 2025 https://apnidilli.com/24642/ Sat, 19 Apr 2025 10:42:48 +0000 https://apnidilli.com/?p=24642 ]]> Apni Dill Newspaper 13 To 19 April 2025 https://apnidilli.com/24618/ Sat, 12 Apr 2025 13:19:33 +0000 https://apnidilli.com/?p=24618

]]>