Apni Dilli https://apnidilli.com Hindi News Paper Sat, 10 May 2025 11:19:15 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://apnidilli.com/wp-content/uploads/2023/09/cropped-logo-1-32x32.jpg Apni Dilli https://apnidilli.com 32 32 Apni Dilli Newspaper 11 To 17 May 2025 https://apnidilli.com/24805/ Sat, 10 May 2025 11:19:14 +0000 https://apnidilli.com/?p=24805 ]]> निवेश करवाने के बहाने 1,10,85,600/- रुपये की ठगी के मामले में साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने 2 अरोपियों को किया गिरफ्तार https://apnidilli.com/24791/ Fri, 09 May 2025 13:05:32 +0000 https://apnidilli.com/?p=24791 फरीदाबाद (संजय गुप्ता)। साइबर थाना सैंट्रल में सेक्टर-14, फरीदाबाद निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि एक डेटिंग एप पर उसकी एक लडकी से बात हुई, जिसके बाद उनकी बातें व्हाट्सएप पर होने लगी। जिसने शिकायतकर्ता को ट्रैडिंग कर मुनाफा कमाने की बात कही और उसने शिकायतकर्ता के पास एक एप का लिंक भेज कर लॉगिन करवाया और शिकायतकर्ता के 1,10,85,600/- रुपये को ठगों के खाता में भिजवाया। जब पैसे निकालने को कहा तो उससे 24 लाख रूपये की मांग की गई। जिसके बाद उसे पता चला कि उसके साथ फ्राड हुआ है। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में मामला दर्ज किया गया। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पाल सुमन व हर्षदीप पुत्र वासी अहमदाबाद, गुजरात को गिरफ्तार किया है। पुछताछ में पाया गया कि आरोपी हर्षदीप खाताधारक है इसने अपना खाता पाल सुमन को ठगी के लिए दिया था और सुमन पाल ने यह खाता आगे ठगों को दे दिया था। हर्षदीप के खाता में ठगी के 5 लाख रूपये आये थे। आगे पुछताछ में पाया गया कि आरोपी स्र्कैप का काम करता है और सुमन पाल डिलिवरी बॉय का काम करता है। अधिक पुछताछ के लिए आरोपियों को 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

]]>
फरीदाबाद पुलिस का अवैध हथियार रखने वालों पर प्रहार, अलग-अलग मामलों में 2 आरोपी गिरफ्तार ,2 देसी कट्टा व एक कारतुस बरामद https://apnidilli.com/24788/ Fri, 09 May 2025 13:03:07 +0000 https://apnidilli.com/?p=24788 अवैध हथियार रखने वालों पर फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए क्राईम ब्रांच बॉर्डर व क्राईम ब्रांच उंचा गॉव की टीम ने अवैध हथियार रखने वाले 2 आरोपियों को 2 देसी कट्टा व एक कारतुस सहित गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 08 मई को क्राईम ब्रांच बॉर्डर व क्राईम ब्रांच उंचा गॉव की टीम ने अपने गुप्त सुत्रो से प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए क्रमश: मनीष(21) वासी दयाल नगर सुरजकुण्ड फरीदाबाद को दिल्ली मथुरा रोड से व आरोपी रवी(35) वासी हाल नोएडा उत्तर प्रदेश को गुरुग्राम कैनाल बल्लभगढ बाई पास रोड एरिया से देशी कट्टा व कारतुस सहित काबू किया। जिनके विरुद्ध संबंधित थानों में शास्त्र अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किए गये हैं।

पुछताछ में पता सामने आया आरोपी मनीष(21) ने देशी कट्टा अपने दोस्त से3000/-रू में लिया था। आरोपी पर पुर्व मे चोरी के कुल 3 मुकद्दमे दर्ज है

वही आरोपी रवी(35) देसी कट्टा व कारतुस को तिगांव पुल एरिया से किसी व्यक्ति से 3500 रुपये मे खरीद कर लाया था। आरोपी पर पुर्व मे चोरी व अवैध हथियार रखने सहीत कुल 5 मुकदमे दर्ज है  

दोनो आरोपियो को पुछताछ के बाद माननीय न्यायलय मे पेश कर जेल भेजा गया है

]]>
टास्क पूरा करवाने के नाम पर ठगी करने के मामले में साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने आरोपी को किया गिरफ्तार https://apnidilli.com/24785/ Fri, 09 May 2025 12:59:32 +0000 https://apnidilli.com/?p=24785 फरीदाबाद (संजय गुप्ता)। साइबर ठगों द्वारा तकनीकी का गलत प्रयोग करके लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। ऐसे ही एक मामला में टास्क पूरा करवाने के नाम पर ठगी करने पर साइबर थाना सेन्ट्रल की टीम ने आरोपी साहिल को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना सेन्ट्रल में हैबिटेट रेजिडेंसी सेक्टर-78 फरीदाबाद में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी शिकायत में बतलाया कि उसके पास व्हाट्सएप पर मैसेज आया जिसने अपने आपको GIOTTUS कंपनी की HR बतलाया। जिसके बाद उसने एक लिंक भेज रेटिंग का काम और निवेश करके अच्छा लाभ कमाने का लालच दिया। फिर ठगों ने टेलीग्राम का लिंक भेज टेलीग्राम ग्रुप में जोड दिया। जिसमें उसे डाटा टास्क दिया और 15000/-रू टास्क में इन्वेस्टमेंट करने के बाद 28200/-रू का लाभ दिखाया, जिसके बाद 88200/- रूपये टास्क में इन्वेस्टमेंट करने के बाद 1,59,100/- का लाभ बताया। जब शिकायतकर्ता ने अपने लाभ के पैसे निकालना चाहे तो पैसे नही निकल पाये। जिसके बाद ठगों से संम्पर्क किया जिसपर उन्होंने इन्कम टैक्स , GST इत्यादि का डर दिखाया और पैसे इन्वेस्ट करने को कहा। इस प्रकार शिकायतकर्ता ने दबाव में आकर 34,47,000/-रू ठगों के खाते में भेजें। इस तरह शिकायतकर्ता के साथ ठगी हुई। जिस पर साइबर थाना सेन्ट्रल में मामला दर्ज किया गया। उन्होंने अधिक जानकारी देते हुए बतलाया कि आरोपी साहिल कुमार वासी हरदयालपुर जिला हनुमानगढ राजस्थान हाल प्रताप नगर, जयपुर को जयपुर से गिरफ्तार किया है। पुछताछ में सामने आया कि आरोपी साहिल ठगों के लिए खाता उपलब्ध करवाता था और इसने पहले गिरफ्तार आरोपी चिरांश का खाता लेकर आगे ठगों को दिया था और पुछताछ में पाया गया कि आरोपी 12th पास है और आगे कि पढाई के लिए जयपुर आया था। मामले में अधिक जानकारी के लिए आरोपियों को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

]]>
INR को  USDT में बदल निवेश कर पैसे कमाने का लालच देकर ठगी करने के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार https://apnidilli.com/24782/ Fri, 09 May 2025 12:55:59 +0000 https://apnidilli.com/?p=24782 फरीदाबाद (संजय गुप्ता)। बता दे कि सेक्टर-80, फरीदाबाद वासी ने साइबर थाना सैंट्रल में शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि फेसबुक पर ठगों द्वारा उससे सम्पर्क किया गया जहॉ पर उसे बातो में फंसा कर ऑनलाइन ट्रेडिंग के लिए विश्वास में लिया गया। शिकायतकर्ता को ठगों द्वारा बताया गया कि वे INR को  USDT में बदल कर निवेश करते है। जिसके बाद निवेश के लिए उसके पास एक लिंक भेज कर उससे लॉगिन करवाया गया। जिसके बाद शिकायतकर्ता ने 2 लाख रूपये ठगों के पास भेज और USDT में बदल कर निवेश करने को कहा। जिसके बाद ठगों द्वारा 4950 रू शिकायतकर्ता के खाता में लाभ के तौर पर भेजे और अधिक लाभ के लिए ज्यादा निवेश करने को कहा। जिसके बाद शिकायतकर्ता ने 20 लाख का निवेश किया जिसके तुरंत बाद ठगों ने उसे ब्लॉक कर दिया। ऐसे करके ठगों ने 21,95,050/-रू की ठगी को अंजाम दिया। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में मामला दर्ज किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी शिरीष वासी विठ्ठलवाडी, आकाश घोसले वासी शिवशंभू कॉलोनी, पुणे, महाराष्ट्र व तौफिक अलफाज वासी गाँव रनियाला फिरोजपुर झिरका हाल रायगढ महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया है।

पुछताछ में सामने आया कि आरोपी तौफिक व आकाश खाताधारक है और इनक खाता में क्रमश 3.5 और 2 लाख फ्राड के पैसे आये थे तथा शिरीष ठगों के लिए खाता उपलब्ध करवाता था इसने आकाश से खाता लेकर ठगों को दिया था। अधिक पुछताछ में सामने आया की आरोपी तौफिक ट्रांस्पोर्ट का काम करता है और वही आकाश व शिरीष पुणे में हास्पिटल में काम करते है।

अधिक पुछताछ के लिए आरोपी तौफिक को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है तथा आकाश और शिरिष को पुछताछ के बाद जेल भेजा गया गया है।

]]>
महाराणा प्रताप जयंती की पूर्व संध्या पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित https://apnidilli.com/24778/ Thu, 08 May 2025 13:19:29 +0000 https://apnidilli.com/?p=24778 करनाल (संजय गुप्ता) । महाराणा प्रताप जयंती की पूर्व संध्या पर एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर 175 बार रक्तदान और 85 बार प्लेटलेट्स दान कर चुके राष्ट्रपति पुलिस पदक से विभूषित, राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता, शतकवीर डायमंड रक्तदाता एवं पर्यावरण प्रहरी डॉ. अशोक कुमार वर्मा द्वारा आयोजित किया गया। यह उन द्वारा 541 वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर था। शिविर में समाजसेवी और पूर्व भाजपा मंडलाध्यक्ष सुनील गुप्ता मुख्यातिथि के रूप में पधारे जबकि विद्यालय की प्राचार्या रेनू गुप्ता ने शिविर की अध्यक्षता की। शिविर में मैढ़ क्षत्रिय सुनार सभा के प्रधान राम भजन वर्मा, चाहत कराओके के निदेशक विनोद कुमार वर्मा, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सेवानिवृत कुलसचिव दविन्द्र सचदेवा, समाजसेवी रणधीर राणा और स्टार रक्तदाता नरेश मेहता विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे हुए थे। मुख्यातिथि सुनील गुप्ता और शिविर की अध्यक्षता कर रही प्राचार्या रेनू गुप्ता ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर प्रोत्साहित किया। प्राचार्या रेनू गुप्ता ने स्वयं रक्तदान करते हुए कहा कि यह एक पुण्य का कार्य है। मुख्यातिथि सुनील गुप्ता ने कहा कि रक्तदान से न केवल अमूल्य जीवन बचता है अपितु व्यक्ति भी स्वस्थ होता है। शिविर संयोजक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि महाराणा प्रताप भारतीय संस्कृति स्वतंत्रता और शौर्य का प्रतीक है जो सम्पूर्ण संसार के लिए एक उदाहरण हैं। उनका साहस और बलिदान सदैव एक नई ऊर्जा का संचार करता है। नागरिक अस्पताल करनाल के क्षेत्रीय रक्त संचरण अधिकारी डॉ. संजय वर्मा की अध्यक्षता में शिविर में 4 महिलाओं, 1 विद्यार्थी मोहित सहित युवाओं ने रक्तदान किया। शिविर में इन्होने किया रक्तदान- प्रदीप कुमार, रमेश कुमार, ऋचा रानी, मुकेश कुमार, अमित बेनीवाल, मंजू, श्याम कौशल, विद्यालय की प्राचार्या रेनू गुप्ता, सीमा रानी, शिवांश, त्रिलोक छोकर, विक्रम, मोहित, अमित और विनय मलिक सहित अनेक युवाओं ने रक्तदान कर महाराणा प्रताप को श्रद्धांजलि अर्पित की। 

]]>
नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस थाना खेडीपुल की टीम ने आरोपी को किया गिरफ्तार किया https://apnidilli.com/24775/ Thu, 08 May 2025 13:15:57 +0000 https://apnidilli.com/?p=24775 फरीदाबाद (संजय गुप्ता)। फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है, इसी क्रम में थाना खेडीपुल क्षेत्र के अंतर्गत नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के मामले में कार्रवाही करते हुए आरोपी राहुल को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि गत 22 मार्च को एक महिला ने थाना खेडीपुल में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 18 मार्च को उसकी नाबालिग बेटी अपनी सहेली के घर मिलने गई थी, जहां पहुंचने पर पता चला कि उसकी सहेली ट्युशन पढने गई हुई है। घर पर सहेली का भाई था, थोड़ी देर बाद सहेली के भाई के दो दोस्त घर पर आए। इसके कुछ समय बाद ही सहेली का भाई व उसका एक दोस्त बाहर दुकान पर चले गए, राहुल घर पर रह गया जिसने उसकी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया। जिस पर थाना खेडीपुल में पोक्सो एक्ट व धमकी की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना खेडीपुल की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी राहुल निवासी गाँव पश्चिमी हरसर थाना दरौंदा जिला सिवान बिहार हाल हनुमान नगर थाना खेडीपुल को सिवान बिहार से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी बेरोजगार है, वह अपने दोस्त शिवा के घर आता रहता था, जहां पर उसने लड़की को आते जाते देखा था, जिसको वह पसंद करने लगा। गत 18 मार्च को वह अपने दोस्त शिवा के घर आया था जहां नाबालिक लड़की भी मौजूद थी। उसका दोस्त शिवा व अन्य एक साथी किसी काम से बाजार चले गए थे घर पर वह और पीडि़ता ही थे उसने पीडि़ता के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया व धमकी दी। आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।

]]>
अवैध हथियार रखने वालों पर प्रहार, 3 आरोपी गिरफ्तार, 3 देसी कट्टा व 1 कारतूस बरामद https://apnidilli.com/24772/ Thu, 08 May 2025 13:12:58 +0000 https://apnidilli.com/?p=24772 फरीदाबाद (संजय गुप्ता)। फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखाओं द्वारा अवैध हथियार रखने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी कड़ी में कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा बॉर्डर की टीम ने विक्की, अपराध शाखा एवीटीएस की टीम ने साहिल व अपराध शाखा सैक्टर- 48 की टीम ने विशाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गत 6 मई को अपराध शाखा बॉर्डर की टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर विक्की, निवासी राजीव कॉलोनी सैक्टर 56 को बाईपास रोड सैक्टर 37 से एक देसी कट्टा सहित गिरफ्तार किया है, पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि आरोपी नशा करने का आदी है तथा देसी कट्टा उसे राजीव कॉलोनी में ही पड़ा मिला था जिसने अपने पास रख लिया था। आरोपी का पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड है। अपराध शाखा एवीटीएस की टीम ने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए 6 मई को साहिल निवासी फतेहपुर बेरी दिल्ली को सिकरौना रोड से एक देशी कट्टा व एक कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। वह देसी कट्टा व कारतूस को दिल्ली में किसी अंजान व्यक्ति से 3500 रुपये में लेकर आया था । वहीं अपराध शाखा सैक्टर 48 टीम ने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए 6 मई को विशाल वासी सैक्टर 48 को सैक्टर 40 से कट्टा सहित गिरफ्तार किया है, उसे यह देसी कट्टा मोहना गांव में नहर पर पड़ा मिला था। तीनों आरोपियों को पूछताछ के बाद माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।

]]>
घर में चोरी की नीयत से घुसने व हमला करके चोट पहुंचाने के मामले में थाना धौज की टीम ने आरोप को किया गिरफ्तार https://apnidilli.com/24765/ Mon, 05 May 2025 13:13:11 +0000 https://apnidilli.com/?p=24765 फरीदाबाद (संजय गुप्ता) । फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्रवाई के जारी है, उसी कड़ी में थाना धौज की टीम ने घर में चोरी की नीयत से घुसने व देखने पर हमला करके चोट पहुंचाने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता आने जानकारी देते हुए बताया कि गांव गोठड़ा मोहब्ताबाद निवासी हितेश ने थाना धौज में दी शिकायत में आरोप लगाया कि 28 अप्रैल को शामं के समय उसके घर में एक व्यक्ति घुसकर चोरी कर रहा था, जब उसकी घरवाली ने उसे देखा तो घरवाली के कान के कुंडलों को छीन लिया तथा शिकायतकर्ता की घरवाली के हाथ पर चाकू से 2/3 वार किये जिसकी शिकायत पर थाना धौज में विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि थाना धौज के टीम ने आरोपी उधम वासी गोठड़ा मोहब्ताबाद को गिरफ्तार किया है। घायल महिला का मेडिकल कराया गया जिसमें blunt व simple चोटें तहरीर की गई। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी घर में चोरी करने की नीयत से घुसा था, जब उसको शिकायतकर्ता की घरवाली ने देख लिया गया तो उसने महिला पर हमला कर हाथ में लोहे की पत्ती से चोटें मारी और घर से भाग गया। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।

]]>
टेलिग्राम टास्क के बहाने ठगी करने के मामले में साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार https://apnidilli.com/24762/ Mon, 05 May 2025 13:10:15 +0000 https://apnidilli.com/?p=24762 फरीदाबाद (संजय गुप्ता) । फरीदाबाद पुलिस की साइबर थाना की टीमों द्वारा साइबर अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में टेलिग्राम टास्क के नाम पर धोखाधडी के एक मामले में साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने दो आरोपी मनीष बेरवा व संजय वासी पालडी मीना, जयपुर को पालडी मीना से गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर थाना बल्लभगढ में सेक्टर-3 वासी व्यक्ति ने शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि उसके व्हाट्सएप पर टास्क पूरा करके पैसे कमाने का मैसेज आया। जिसके बाद उसके पास ठगों ने कुछ होटल के रिव्यू करने के लिए लिंक भेजे जिनपर रेटिंग करने के बाद ठगों ने उसके खाता में 120 रू दिए। जिसके बाद ठगों ने उसे टेलिग्राम से जोडा और कहा की आगे के टास्क के लिए पैसे देने होगे। शिकायतकर्ता ने टास्क करने शुरू किये जिसके बाद उसको 1,28,000/-रू का टास्क दिया जिसके बदले ठगों ने उसे 2,56,000/-रू देने की कही। टास्क पूरा करने के बाद ठगों ने उसे बोला की उसने टास्क पूरा करने में कोई गलती कर दी है जिसको ठीक करने के लिए उसे 2,18,000/-रू और देने होगे उसने लालच मे आकर ठगों के पास भेज दिए। जिसके बाद शिकायतकर्ता ने पैसे निकालने के लिए बोला तो ठगों ने अंकाउट फ्रिज होने बारे बतलाया और 2,60,260/-रू देने को कहा शिकायतकर्ता के मना करने के बाद 1,30,160/-रू भेजने को कहा, जो शिकायतकर्ता ने ठगों के पास भेज दिए। ऐसा करके उसके साथ कुल 5,64,930/-रू की ठगी हुई। जिस शिकायत पर साइबर थाना बल्लभगढ में शिकायत दर्ज की गई।

आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि मनीष खाताधारक है और जयपुर में मेडिकल स्टोर पर काम करता है जिसने अपना खाता संजय को दिया था जो कारपेंटर का काम करता है और इसने यह खाता आगे ठगों को दिया था।

खाते मे ठगी के कुल 25,800/-रू रुपये आए थे। आरोपियों को आगामी पुछताछ के लिए माननीय न्यायलय मे पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

]]>