Apni Dilli https://apnidilli.com Hindi News Paper Thu, 20 Feb 2025 11:17:55 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://apnidilli.com/wp-content/uploads/2023/09/cropped-logo-1-32x32.jpg Apni Dilli https://apnidilli.com 32 32 एलजी विनय कुमार सक्सेना और नीदरलैंड की राजदूत ने एनडीएमसी ट्यूलिप फेस्टिवल-2025 का उद्घाटन किया https://apnidilli.com/24423/ Thu, 20 Feb 2025 11:05:49 +0000 https://apnidilli.com/?p=24423 नई दिल्ली (संजय गुप्ता) । दिल्ली के माननीय उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और नीदरलैंड की राजदूत, महामहिम सुश्री मारिसा जेरार्ड्स ने एनडीएमसी ट्यूलिप महोत्सव – 2025 का उद्घाटन किया और दोनों महानुभावों ने ट्यूलिप वॉक में भाग लिया और एनडीएमसी अध्यक्ष केशव चंद्रा और उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल की उपस्थिति में नई दिल्ली में शांति पथ, चाण्क्यपुरी में नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) द्वारा आयोजित ट्यूलिप प्रदर्शनी का भी दौरा किया।
एनडीएमसी ट्यूलिप महोत्सव का उद्घाटन करने के बाद वी के सक्सेना ने एनडीएमसी के प्रयासों और कड़ी मेहनत से फूलों की देखभाल करने वाले तथा इन फूलों से यहां की खूबसूरती को फैलाने वाले मालियों को बधाई दी और कहा कि इस वर्ष 3.25 लाख ट्यूलिप लगाए गए हैं। डीडीए के 20 पार्कों में भी इस बार कुछ ट्यूलिप लगाए गए हैं। हिमाचल प्रदेश के पालनपुर में 15 हजार ट्यूलिप भारत में ही विकसित किए गए हैं, जिन्हें नई दिल्ली में भी लगाया गया है। हमारा लक्ष्य अगले चार वर्षों में आयात पर निर्भरता को कम करना है। उन्होंने कहा कि हमें दिल्ली को और अधिक खूबसूरत बनाना है, जिसके लिए ऐसे प्रयास जारी रहेंगे। इस सहयोग के कारण नीदरलैंड के साथ जो मैत्री बनी है, उससे एक ट्यूलिप के पौधे का नाम “मैत्री” रखा गया है।
इस अवसर पर नीदरलैंड की राजदूत  सुश्री मारिसा जेरार्ड्स ने कहा कि हम अपने दोनों देशों के बीच दोस्ती का उत्सव मनाने के लिए ट्यूलिप लगा रहे हैं। हम देख सकते हैं कि ट्यूलिप उगाने से दिल्ली शहर कितना अच्छा लग रहा है। लेकिन, ज़ाहिर है, ट्यूलिप के अलावा भी बहुत कुछ है, जो हमारे दोनों देशों को एक साथ जोड़ता है। हमारे बीच एक मजबूत और मैत्रीपूर्ण संबंध है, जो बहुत पुराना है। हम कृषि, स्वास्थ्य, जल प्रबंधन और नवाचार जैसे कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग करते हैं। उन्होंने कहा कि हम इन क्षेत्रों में बहुत मजबूत साझेदार हैं।
पिछले दो वर्षों में से मिली सफलता और जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी जनता से मिली सराहना के बाद, एनडीएमसी ने एनडीएमसी ट्यूलिप फेस्टिवल – 2025 के अपने तीसरे संस्करण का आयोजन करके भारत की राजधानी – नई दिल्ली के केंद्र में अपने खिलते ट्यूलिप के साथ वसंत ऋतु का स्वागत कर रही है।
एनडीएमसी ने मौसमी उपयुक्तता का आकलन करने के लिए परीक्षण के रूप में 2017-18 में अपने ट्यूलिप बल्ब लगाना शुरू कियाथा। ट्यूलिप के 17,000 बल्बों से शुरू हुई यह पहल तब से नई दिल्ली के पुष्प सौंदर्यीकरण की एक वार्षिक परंपरा बन गई है। यह पहल एक बड़ी सफलता साबित हुई है, जिससे एनडीएमसी सार्वजनिक स्थान पर इन कीमती फूलों को लगाने वाला भारत का पहला नागरिक निकाय बन गया है।
इस वर्ष, एनडीएमसी ने 3.25 लाख ट्यूलिप बल्ब आयात किए और इनमें से 2.25 लाख खुले स्थान पर लगाए, जिसमें 1.46 लाख ट्यूलिप बल्ब अकेले चाणक्यपुरी क्षेत्र में शांति पथ पर लगाए गए है। भंडारण एवं मल्टीप्लिकेशन के माध्यम से परीक्षण के तौर पर 10,880 बल्ब तैयार किये गये और इन्हें रोपित भी कर दिया गया है। इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन बायोरिसोर्सेज टेक्नोलॉजी – सीएसआईआर के सहयोग से, हिमाचल प्रदेश के पालनपुर में 14735 बल्बों का उत्पादन किया गया और इस ट्यूलिप महोत्सव में रोपण के लिए प्राप्त किया गया।
पहली बार एनडीएमसी ने एक लाख ट्यूलिप फूलों के गमले बनाए हैं और उन्हें शांतिपथ लॉन, लोधी गार्डन, नेहरू पार्क, तालकटोरा गार्डन, सेंट्रल पार्क और एनडीएमसी नर्सरी (सफदरजंग मदरसा, गुरुद्वारा पार्क, पुराना किला रोड आदि) में आम जनता को उपलब्ध कराने के लिये बिक्री के लिए रखा है।
इस वसंत ऋतु में, नई दिल्ली क्षेत्र के विभिन्न स्थानों जैसे शांतिपथ लॉन, कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क, एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर लॉन, लोधी गार्डन, तालकटोरा गार्डन, सरदार पटेल मार्ग, मंडी हाउस, विंडसर प्लेस, शेरशाह सूरी मार्ग और कई राउंड अबाउट्स पर ट्यूलिप बल्ब खिल रहे हैं।
नई दिल्ली लाल, सफेद, पीले, बैंगनी, गुलाबी, दो रंग और नारंगी रंग के खिलते ट्यूलिप के जीवंत रंगों से सजी हुई है।  एनडीएमसी के प्रमुख क्षेत्रों में ट्यूलिप अब पूरी तरह से खिल चुके हैं और रंगों की शानदार छटा बिखेर रहे हैं। जनता खुले स्थानों पर इन पुष्प प्रदर्शनियों का आनंद ले रही है।

]]>
नाबालिग के साथ दुष्कर्म के प्रकरण मे 13 माह से फरार आरोपी को किया गिरफ्तार https://apnidilli.com/24420/ Thu, 20 Feb 2025 11:00:26 +0000 https://apnidilli.com/?p=24420 बाड़मेर (राजस्थान)। जिला पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह मीना आइपीएस ने जानकारी देते हुए बताया कि वाछित अपराधियो की दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान मे कार्यवाही करने हेतु दिये गये निर्देषानुसार जसाराम बोस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर, सुखाराम वृताधिकारी वृत गुड़ामालानी के सुपरविजन में बगडुराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमन्ना मय पुलिस टीम द्वारा नाबालिग के साथ दुष्कर्म के संबंध मे पुलिस थाना धोरीमना पर दर्ज प्रकरण संख्या 40/2024 धारा 450, 376डी भादंस एवं 5(जी)/6 पोक्सो एक्ट में प्रकरण मे पूर्व मे दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया था। मुख्य आरोपी अषोक उर्फ अचलाराम पुत्र प्रहलादराम जाति जाट निवासी लोहारवा घटना के बाद से फरार चल रहा था। पुलिस टीम द्वारा उक्त अपराधी के छुपने के स्थानो पर लगातार दबीषे देते हुए आसूचना व तकनिकी सहायता से मुलजिम को सरहद करड़ा सांचोर से वेष व नाम पता बदलकर निर्माणाधीन मकान मे रहते हुए को पुलिस टीम द्वारा दस्तयाब कर गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की गई। मुलजिम लम्बे समय से फरार होने से उसे थाना स्तर के टाॅप-10 मे चिन्हित किया गया था।
उक्त अपराधी की दस्याबी मे श्री जगाराम कानि. 1420 की विषेष भूमिका रही है।

पुलिस टीम
1.बगडुराम उनि थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमन्ना।
2. छैलसिह उनि पुलिस थाना धोरीमन्ना।
3. जगाराम कानि. 1420 पुलिस थाना धोरीमन्ना।
4. रूपाराम कानि. 1857 पुलिस थाना धोरीमन्ना।
5. मनोजकुमार कानि. 1881 पुलिस थाना धोरीमन्ना।
6. अनिलकुमार कानि. 1873 पुलिस थाना धोरीमन्ना।
7. आसुराम कानि 63 पुलिस थाना धोरीमन्ना।
8. भूपेन्द्रसिंह कानि. 522 डीसीआरबी बाड़मेर।

]]>
ग्रेट खली ने कुरुक्षेत्र पुलिस के साथ मिलकर नशा-मुक्त अभियान में लिया भाग https://apnidilli.com/24417/ Thu, 20 Feb 2025 10:49:04 +0000 https://apnidilli.com/?p=24417 कुरुक्षेत्र (संजय गुप्ता)। हरियाणा पुलिस और स्टेट नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो का नशा-मुक्त हरियाणा अभियान एक जन आन्दोलन का रूप ले चुका है। इस अभियान हर रोज नए-नए प्रतिष्टित व्यक्ति जुड़ रहे हैं। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के मार्गनिर्देश में कुरुक्षेत्र पुलिस भी इस अभियान के तहत आमजन को नशा ना करने के प्रति जागरूक कर रही है। वीरवार को कुरुक्षेत्र पुलिस के साथ देश का नाम रोशन करने वाले दिलीप कुमार उर्फ़ ग्रेट खली ने इस अभियान में हिस्सा लिया । जानकारी देते हुए जिला पुलिस के नोडल ऑफिसर डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि नशा एक सामाजिक बुराई है। इस बुराई को ख़त्म करने के लिया हम सबको मिलकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ जन आन्दोलन में हम सबकी भागीदारी ही प्रदेश और देश को नशा-मुक्त बनाने में सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस और स्टेट नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो ने सकारात्मक सोच के साथ इस अभियान को शुरू किया है। निश्चित ही हम नशे को खत्म करने में कामयाब होंगे।  युवा पीढ़ी को इस दलदल से बाहर निकालने के लिए हम सब एक टीम की तरह काम कर रहें हैं। इस अभियान के दौरान प्रिंट, इलेक्ट्रोनिक व सोशल मीडिया के माध्यम से संदेश देकर आमजन को नशे को खत्म करने के लिए जागरुक किया जा रहा है। इसी कड़ी में कुरुक्षेत्र पुलिस के साथ मिलकर देश का नाम रोशन करने वाले दिलीप कुमार उर्फ़ ग्रेट खली ने इस अभियान में हिस्सा लिया। ग्रेट खली ने नशे जैसी बुराई के रूप में गंदे पानी की बाल्टी को फैककर नशे को जीवन से बाहर फैंकने का सन्देश दिया। ग्रेट खली ने युवाओं को सन्देश देते हुए कहा कि नशे से दूर रहकर खेलों में देश का नाम रोशन करें ।

क्या है बकेट चैलेंज

डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि बकेट चैलेंज नशे की बेड़ियों को तोड़ने का अभियान है। किचडयुक्त पानी से बाहरी बाल्टी को फैंकना नशे से दूर रहने का प्रतीकात्मक कदम है। बकेट चैलेंज के माध्यम से संकल्प लिया जाता है कि जीवन में कभी नशा ना करेंगे और ऐसा करने के लिए दूसरों को भी प्रेरित करेंगे ।

]]>
अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए मिलकर करना होगा काम: पुलिस अधीक्षक https://apnidilli.com/24414/ Thu, 20 Feb 2025 10:46:41 +0000 https://apnidilli.com/?p=24414 कुरुक्षेत्र (संजय गुप्ता)। अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए मिलकर काम करना होगा। पुलिस और आमजन अगर तालमेल के साथ काम करे तो अपराधों पर नियंत्रण पाया जा सकेगा तथा अपराधों में कमी आएगी । नशे के कारोबार को रोकना हम सबका कर्तव्य क्योंकि नशा ही सब अपराधों की जड़ है । यह बात पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बुधवार को शाहबाद एरिया के गांव कलसानी, रतनगढ़ तथा नगला गांवों में दौरे के दौरान कही । आमजन से बात करते हुए कहा पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यदि आपके गांव में कोई नशा करता है या बेचता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने थाना शाहबाद एरिया के कलसानी, रतनगढ़ व नगला गांवों का दौरा कर मौजिज व्यक्तियों के साथ बैठकों का आयोजन किया। इन बैठकों में गांव के सरपंच, पंचायत सदस्य, मौजिज व्यक्तियों ने भाग लिया।  ग्रामीण दौरे के दौरान पुलिस अधीक्षक ने आमजन की शिकायतों को सुना तथा डीएसपी और थाना प्रभारी को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।  आमजन से अपील करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस अधीक्षक के साथ उप पुलिस अधीक्षक शाहाबाद रामकुमार व थाना प्रभारी सतीश कुमार भी मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक ने गांव वासियों की समस्याओं को सुना तथा उनका निधान करने का आश्वासन दिया। 

ग्रामीणों के साथ मिलकर रोंकेंगे ट्रांसफार्मर और टयूबवैल के खेतों से तार चोरी की वारदात: एसपी  

पत्रकारों से बात करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उन्हें शाहबाद एरिया में ट्रांसफार्मर और टयूबवैल के खेतों से तार चोरी की शिकायतें मिली हैं जिस संबंध में उन्होंने डीएसपी और थाना शाहबाद को भी विशेष निर्देश दिए । आमजन से अपील करते हुए कहा कि ठीकरी पहरे के माध्यम से पुलिस प्रशासन का सहयोग करें ताकि इन चोरियों पर अंकुश लगाया जा सके। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपराधों और नशे पर रोक लगाने के लिए वह खुद और उनके अधिकारी गांव-गांव का दौरा कर रहे हैं। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की सूचना देने या पुलिस सहायता प्राप्त करने के लिये डायल -112 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

]]>
पुलिस अधीक्षक ने किया उल्लेखनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मचारियों को सम्मानित https://apnidilli.com/24411/ Wed, 19 Feb 2025 13:40:28 +0000 https://apnidilli.com/?p=24411 कुरुक्षेत्र (संजय गुप्ता) । पुलिस अधीक्षक ने उल्लेखनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मचारियों को किया सम्मानित। पुलिस अधीक्षक श्री वरुण सिंगला ने जिला पुलिस के उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मचारियों को सम्मानित किया जिन्होंने माह जनवरी में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किया है। जानकरी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री शत्रुजीत कपूर के निर्देशानुसार हर माह विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मचारियों को “कॉप्स ऑफ़ दी मंथ” चुना जाता है। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के मार्ग-निर्देश में माह जनवरी में 6 पुलिस कर्मचारियों को “कॉप्स ऑफ़ दी मंथ” चुना गया। प्रवक्ता ने बताया कि सहायक उप निरीक्षक संदीप कुमार, संजीव कुमार, प्रदीप कुमार, हवलदार कृष्ण कुमार सिपाही दिनेश कुमार तथा महिला सिपाही रीटा को माह जनवरी के लिए “कॉप्स ऑफ़ दी मंथ” चुना गया। चुने गए कर्मचारियों को बुधवार को पुलिस अधीक्षक ने अपने कार्यालय में प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौका पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि भविष्य में भी अपराध को रोकने तथा अन्य पुलिस कार्य प्रणाली में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मचारियों को सम्मानित किया जायेगा ।

]]>
यातायात पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियमों, लंबित चालान व साइबर फ्रॉड बारे किया जागरूक  https://apnidilli.com/24408/ Wed, 19 Feb 2025 13:36:47 +0000 https://apnidilli.com/?p=24408 कुरुक्षेत्र (संजय गुप्ता) । जिला पुलिस द्वारा यातायात नियमों के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए जिला यातायात पुलिस द्वारा जागरुकता अभियान चलाऐ जा रहे हैं। इसी कङी में बुधवार को डीएवी कॉलेज पेहवा में एनएनएस कैंप में जागरुकता सेमिनार का आयोजन किया गया।

एनएनएस कैंप में बच्चों को संबोधित करते हुए जिला ट्रैफिक कॉर्डिनेटर वीरेंद्र विक्रम ने कहा कि सङक हादसों पर अंकुश लगाने के लिए यातायात नियमो का पालन जरूरी है जिसमे युवा महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सडक दुर्घटनाओं में सबसे ज्यादा नुक्सान युवा वर्ग का हो रहा है। युवा वर्ग यातायात नियमों को अपने व्यवहार में अपनाकर तथा छोटी-छोटी आदतो को जीवन का हिस्सा बनाकर अपना व दूसरों का जीवन सुरक्षित रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हम अपने मोबाईल को कवर या स्क्रीन गार्ड लगाना नही भूलते उसी प्रकार दोपहिया वाहन पर चलते समय हमेशा हैल्मैट पहन कर रखें। मोबाईल या डिश टीवी का रिचार्ज समय पर करवाते हैं परन्तु बाईक या गाडी का इंशोरैन्स या पोलूशन सर्टिविकेट लेना अकसर भूल जाते हैं। हम बाजार, चौक चौराहे या कैन्टीन मे घण्टो बातचीत मे बिता सकते हैं पर रैडलाईट पर 2 मिन्ट रुकना मुश्किल लगता है। उन्होंने पेंडिंग चालान की गई गाइड लाइन बारे विद्यार्थियों को जागरूक किया तथा बताया कि छोटी छोटी बातों को अपने रोज के व्यवहार मे शामिल करके हर रोज बढ रहे सडक हादसों को कम किया जा सकता है।

            सेमिनार के अन्त मे स्कूल स्टाफ ने सैमिनार मे आऐ हुऐ वक्ता का धन्यवाद किया। इस अवसर पर कॉलेज स्टाफ के सहित काफी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे ।

]]>
नशीला पदार्थ रखने का आरोपी गिरफ्तार, 12 किलो 456 ग्राम चूरापोस्त बरामद https://apnidilli.com/24404/ Wed, 19 Feb 2025 13:34:43 +0000 https://apnidilli.com/?p=24404 कुरुक्षेत्र (संजय गुप्ता) । जिला पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी पर शिकंजा कसते हुए नशीला पदार्थ रखने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक वरूण सिंगला के मार्ग निर्देश में एन्टी नारकोटीक्स सैल की टीम ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप मे कमल राय वासी सोगरी जलालपुर जिला छपरा बिहार को काबू करके उसके कब्जा से 12 किलो 456 ग्राम चूरापोस्त बरामद करने में सफलता हासिल की है।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 18 फरवरी को एन्टी नारकोटीक्स सैल के सहायक उप निरीक्षक प्रदीप सिंह, उप निरीक्षक राजपाल, मुख्य सिपाही सुनील कुमार, सिपाही दिनेश कुमार एसपीओ संजय कुमार व चालक सिपाही जसवंत की टीम अपराध तलाश के सम्बन्ध में पीपली चौंक पुल के पास मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि कमल राय वासी सोगरी जलालपुर जिला छपरा बिहार डोडा/चूरापोस्त बेचने का काम करता है। आरोपी ड्राईवर ट्रक नम्बर पीबी-13-जेड-5619 में सामान लोड करके यूपी, बिहार व झारखण्ड की तरफ से होते हुए  पंजाब व हरियाणा आते-जाते समय डोडा/चूरापोस्त लाकर बेचता है। आज भी वह अपने ट्रक नम्बर पीबी-13-जेड-5619 मे झारखण्ड व बिहार से डोडा/चूरापोस्त लेकर आ रहा है । यदि नाकाबंदी करके कमल राय व उसके ट्रक की तलाशी ली जाये तो उसके पास से भारी मात्रा में डोडा/चूरापोस्त बरामद हो सकता है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने देवीलाल पार्क के पास नाकाबन्दी करके चैकिंग शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद पुलिस टीम को मिली सूचना अनुसार ट्रक नम्बर पीबी-13-जेड-5619 आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम ने ट्रक में बैठे व्यक्ति को काबू करके उसका नामपता पूछने पर उसने अपना नाम कमल राय वासी सोगरी जलालपुर जिला छपरा बिहार बताया। मौका पर राजपत्रित अधिकारी श्री रणधीर सिंह डीएसपी लाडवा को बुलाया गया। राजपत्रित अधिकारी के सामने पुलिस द्वारा आरोपी व उसके ट्रक की तलाशी लेने पर उसके कब्ज़ा से 12 किलो 456 ग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ। आरोपी के विरुद्ध थाना सदर थानेसर में नशीली वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया । आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया ।

]]>
घर से चोरी करने की महिला आरोपी गिरफ्तार https://apnidilli.com/24401/ Wed, 19 Feb 2025 13:32:48 +0000 https://apnidilli.com/?p=24401 कुरुक्षेत्र (संजय गुप्ता) । जिला पुलिस ने घर से चोरी करने की महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक वरूण सिंगला के मार्ग निर्देश में अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने घर से चोरी करने के मामले में प्रताप कालोनी राजपुरा पंजाब वासी महिला को गिरफ्तार करने चोरीशुदा सोने के कड़े बरामद करने मे सफलता हासिल की है। जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 7 फरवरी 2025 को थाना कृष्णा गेट पुलिस को दी अपनी शिकायत में भिवानी खेडा वासी एक महिला ने बताया कि वह एक स्कूल अध्यापक है। दिंनाक 23 जनवरी को उसके घर से किसी नामालूम चोर ने उसके गहने चोरी कर लिए। जिसकी शिकायत पर थाना कृष्णा गेट में मामला दर्ज करके जांच की गई। बाद मे मामले की जांच अपराध अन्वेषण शाखा-2 को सौंपी गई। दिनांक 18 फरवरी 25 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल के मार्ग-निर्देश मे सहायक उप निरीक्षक कर्मबीर, गुरबक्श, मुख्य सिपाही प्रवीन, कुलदीप व महिला सिपाही सरिता की टीम ने घर से चोरी करने की आरोपी प्रताप कालोनी राजपुरा पंजाब वासी महिला को गिरफ्तार कर लिया। महिला आरोपी के कब्जा से चोरीशुदा करीब 5 तोले गहने बरामद किये गए। आरोपिया को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया।

]]>
अपहरण व धमकी मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार https://apnidilli.com/24398/ Wed, 19 Feb 2025 13:30:14 +0000 https://apnidilli.com/?p=24398 कुरुक्षेत्र (संजय गुप्ता)। जिला पुलिस ने अपहरण व धमकी देने के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस अधीक्षक वरूण सिंगला के मार्ग निर्देश में अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने अपहरण करने व धमकी मामले के आरोपी साहिल वासी पुण्डरी जिला कैथल, प्रदीप कुमार व विशाल उर्फ़ शालू वासीयान नीलोखेडी जिला करनाल, अनूप यादव वासी कुरावटा जिला महेंदगढ़ व सचिन वासी मैवी कलां जिला बागपत यूपी को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 12 फरवरी 2025 को थाना लाडवा पुलिस को दी अपनी शिकायत में मनोज कुमार वासी बपदा कालोनी लाडवा ने बताया कि उसकी इंद्री चौंक लाडवा पर फ्लोवर डेकोरेशन की दुकान है। 12 फरवरी को जब वह किसी काम से दुकान से बाहर गया हुआ था। तो उसका भाई सोनू दुकान पर अकेला था। उसी समय एक कार में 4/5 लडके आए और उसके भाई को कार में उठाकर ले गये। जिसकी शिकायत पर थाना लाडवा में मामला दर्ज करके जांच की गई। बाद मे मामले की जांच अपराध अन्वेषण शाखा-2 को सौंपी गई।             दिनांक 18 फरवरी को अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल के मार्ग-निर्देश मे उप निरीक्षक जयपाल, सहायक उप निरीक्षक गुरबक्श, कर्मबीर मुख्य सिपाही प्रवीन, कुलदीप व सिपाही अमित कुमार की टीम ने अपहरण करने व धमकी मामले के आरोपी साहिल वासी पुण्डरी जिला कैथल, प्रदीप कुमार व विशाल उर्फ़ शालू वासीयान नीलोखेडी जिला करनाल, अनूप यादव वासी कुरावटा जिला महेंदगढ़ व सचिन वासी मैवी कलां जिला बागपत यूपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से वारदात में प्रयोग कार बरामद की गई। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया।

]]>
APNI DILLI NEWSPAPER 16 TO 22 FEBRUARY 2025 https://apnidilli.com/24393/ Sat, 15 Feb 2025 12:38:55 +0000 https://apnidilli.com/?p=24393 ]]>