हरियाणा

आर्य कन्या महाविद्यालय नरवाना में घोषित किया वार्षिक परीक्षा परिणाम

नरवाना (छबीलदास कंसल)। आर्य कन्या महाविद्यालय में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इस अवसर पर एक प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ ईश्वर स्तुति से किया गया। तत्पश्चात समारोह के अतिथिगण का स्वागत किया गया। विद्यालय स्टाफ ने अभिभावकों के समक्ष विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात आठवीं तक की कक्षाओं का परिणाम घोषित किया गया। कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया। आर्य समाज प्रधान चंद्रकांत शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय में और अधिक सुविधाओं का विस्तार किया जायेगा तथा क्षेत्र में महिला शिक्षा के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा। विद्यालय की प्राचार्या मीना गर्ग ने विद्यालय के शानदार परीक्षा परिणाम के लिए शिक्षकगण, बच्चों एवं अभिभावकों को बधाई दी और विद्यालय की प्रगति के लिए अभिभावकों से सहयोग की अपील की। इस प्रतिभा सम्मान समारोह में सभी के लिए जलपान की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर आर्य समाज के प्रधान चन्द्रकान्त शर्मा, डॉक्टर संजय गर्ग, सुरेन्द्र लीखा, तेजपाल शर्मा, सतीश इत्यादि प्रबंधक समिति के सदस्य उपस्थित थे।

Translate »