हरियाणा

केजरीवाल कुरूक्षेत्र रैली से हरियाणा की सता परिवर्तन का आगाज करेगें :  डा. सुशील गुप्ता 

जीन्द (छबीलदास कंसल)। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक  एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल आगामी 29 मई को कुरूक्षेत्र ब्रह्म सरोवर तट की पावन धरा से रिकार्ड तोड़ रैली के माध्यम से हरियाणा में सता परिवर्तन का आगाज करेगें और इस दिन से सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी। यह बात आम आदमी पार्टी हरियाणा के प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद डा0 सुशील गुप्ता ने जींद अर्बन एस्टेट स्थित अग्रवाल धर्मशाला में समाज सेवी एवं शिक्षाविद रामभगत शास्त्री द्वारा आयोजित सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बन्ताराम वाल्मीकि ने की जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर दिल्ली  आदर्श नगर के विधायक पवन शर्मा ने भाग लिया। कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के जोन प्रभारी लक्ष्य गर्ग,जिला अध्यक्ष लाभसिंह सिद्धू, महिला विंग की जिलाध्यक्ष डा0 रजनीश जैन, सैनिक सैल के जिला अध्यक्ष सुरेश शर्मा,हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सदस्य एडवोकेट सतबीर नरवाना व अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भी विशेष तौर पर शिरकत की। इस अवसर पर हाऊसिंग बोर्ड कालोनी वार्ड न0 19 जींद के कर्मठ,मेहनती 26 साल की सरकारी सेवा के अनुभवी,शिक्षाविद एवं समाज सेवी रामभगत शास्त्री ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी का दामन थामा। आप में शामिल होने वालों में अशोक गर्ग, वजीरसिंह मेहरा, रविन्द्र मलिक, जितेन्द्र लौहान, रामनिवास वर्मा, राकेश प्रजापत, बादल कश्यप, अतुल शर्मा, ईश्वर शर्मा, जयनारायण भारद्वाज, अमित इन्दौरा, राकेश ग्रोवर, शीला बंसल, रिचा देवी, दर्शन सैनी, बलेश देवी,मीना,अमृत कुमार, राजकपूर माण्डो,राज कौशिक व अन्य गणमान्य व आम व्यक्ति भी रहे। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद एवं हरियाणा के प्रभारी डा0 सुशील गुप्ता एवं दिल्ली विधायक पवन शर्मा ने क्रमशः उन्हें एवं उनके समर्थकों को आम आदमी पार्टी में आप की टोपी एवं पटका पहनाकर उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि रामभगत शास्त्री एवं उनके समर्थकों के ज्वाईन करने से जींद में आम आदमी पार्टी को मजबूती मिलेगी। इस अवसर पर बोलते हुए जींद के नगर पार्षद उम्मीदवार रामभगत शास्त्री ने कहा कि ‘जय जवान-जय किसान’ के साथ उनका “एक ही नेक नारा है हम सब 36 बिरादरी का मजबूत हो भाईचारा। राज्यसभा सांसद डा0 सुशील गुप्ता ने कहा कि बेरोजगारी व भ्रष्टाचार के मामले में हरियाणा देश में नम्बर वन है। हरियाणा की गठबंधन सरकार युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। बेरोजगारी को छिपाने एवं शराब के ठेकों के खुलने के समय में बढ़ोतरी कर के लिए विशेष तौर से युवाओं को नशे के कारोबार की तरफ धकेला जा रहा है। राज्य में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर हैं। इनसे लोगों को छुटकारा चाहिए तो आगामी चुनाव में हरियाणा में सता परिवर्तन करना होगा और आम आदमी पार्टी को लाना होगा। उन्होंने दिल्ली व पंजाब सरकार के जनहितैषी कार्यों एवं आम आदमी पार्टी की जनकल्याणकारी नीतियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, कुशासन, महंगाई, बिजली-पानी आदि के संकट से परेशान हो चुकी है। अब हरियाणा की जनता भी बदलाव चाहती है इसीलिए लोग आम आदमी पार्टी की तरफ टकटकी लगाए बैठे हैं और हररोज लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने 29 मई को कुरूक्षेत्र में होने वाली रैली में जींद जिले से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने के लिए लोगों को निमन्त्रण भी दिया और लोगों ने अपने हाथ खडे़ कर निमन्त्रण को स्वीकारते हुए रैली में पहुंचने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर आप दिल्ली के विधायक पवन शर्मा, पूर्व विधायक बन्ताराम वाल्मीकि, जोन प्रभारी लक्ष्य गर्ग, जिला अध्यक्ष लाभसिंह सिद्धू, महिला विंग की जिलाध्यक्ष डा0 रजनीश जैन,रामभगत शास्त्री एवं अन्य वक्ताओं ने अपने अपने-अपने विचार रखे और पार्टी की नीतियों बारे अवगत कराया। उन्होंने आम आदमी पार्टी को मजबूत बनाने की आवश्यकता पर भी विशेष बल दिया ताकि भविष्य में आम आदमी पार्टी की हरियाणा में सरकार बने और लोगों को बेहतरीन सुविधाएं मिलें। इस मौके पर समाज सेवी सुनीता शर्मा, रेणु शर्मा, शैलजा टंडन ने राज्यसभा सांसद डा0 सुशील गुप्ता की रहनुमाई में सशक्त महिला नेत्री डा0 रजनीश जैन को शाल भेंटकर सम्मानित किया। राजकौशिक जादूगर ने अपनी कला के माध्यम से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के जींद विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष तरसेम गोयल,संगठन मन्त्री एडवोकेट आई जी गोयल,महासचिव रोहित जैन, कर्णसिंह नेहरा,एस के ग्रुप संस्थान जींद के चैयरमेन राधेश्याम शर्मा,गणेश कौशिक, सुभाष कौशिक,सुरेश शर्मा, नारनौंद हलका अध्यक्ष वेदप्रकाश बेनिवाल,डा वी पी जैन,एडवोकेट  सतबीर नरवाना, हलका अध्यक्ष सुदेश चौधरी, नारनौंद के आप नेता अजमेर नायक राखी एवं आम आदमी पार्टी के अन्य ऊर्जावान कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। इसके बाद राज्यसभा सांसद डा0 सुशील गुप्ता ने श्याम कालोनी जींद में आयोजित कार्यक्रम में भी शिरकत की और आम आदमी पार्टी की जनहितैषी नीतियों बारे लोगों को प्रेरित किया।
Translate »