हरियाणा

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी श्रीकांत जाधव साहब नशे को समाप्त करने के लिए कृतसंकल्प

नीलोखेड़ी। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो प्रमुख एवं अंबाला मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं प्रयास के संस्थापक श्री श्रीकांत जाधव साहब के दिशा-निर्देशों और मार्गदर्शन में एक दिवसीय 56वां नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम  आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम नीलोखेड़ी स्थित गुरु ब्रह्मानंद राजकीय बहुतकनीकी संस्थान नीलोखेड़ी में आयोजित किया गया। हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे हुए थे। संस्थान के प्राचार्य ज्वाला प्रसाद की अध्यक्षता में प्रशिक्षक आशित बजाज और लवलीना ने कार्यक्रम का संयोजन किया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय अपराध अभिलेख के आंकड़ों के अनुसार सभी अपराधों की जड़ नशा है और नशे के कारण ही व्यक्ति कोई भी अपराध कर सकता है. सड़क सुरक्षा पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी वाहन चलते समय नशा और मोबाइल सड़क दुर्घटनाओं का कारण बनता है. अत: सभी को चाहिए कि सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के सूत्र को अपनाएँ और नशे से दूरी बनाएं. नशे पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि हरियाणा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक साहब नशे को जड़ से समाप्त करने के लिए कृतसंकल्प हैं और यही कारण है कि वे हरियाणा राज्य को नशा मुक्त करने के लिए दिन रात एक किए हुए हैं. उनके आदेश से ही वे और अन्य ब्यूरो के अधिकारी एवं कर्मचारी प्रतिदिन नशा मुक्त जागरूकता अभियान के साथ साथ अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रहे हैं. उन्होंने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस नशे ने न जाने कितने परिवारों के लाल निगल लिए हैं. अब बहुत हो गया. अब हम सब मिलकर इस नशे रुपी नाग का फन कुचल देंगे. उन्होंने कहा कि नशे से संबंधित यदि कोई भी समस्या है तो कोई भी व्यक्ति निष्संकोच ब्यूरो के टोल फ्री नंबर 9050891508 पर संपर्क कर सकता है। इस नंबर पर नशा बेचने वाले अपराधियों की गुप्त सूचना देकर हरियाणा को नशा मुक्त करने में योगदान दें। नशा मुक्त करने के अभियान के अंतर्गत नशा करने वाले व्यक्ति को मानसिक रोगी समझते हुए ब्यूरो द्वारा ऐसे लोगों का निःशुल्क उपचार कराया जा रहा है। डॉ. वर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे इस अभियान से जुड़े और वे सीधे हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो एवं प्रयास से जुड़कर नशा मुक्त हरियाणा के अभियान के भागीदार बन कर नशा मुक्त समाज का निर्माण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। आज युवा पीढ़ी नशे के चक्कर में पड़कर अपना जीवन तो समाप्त कर ही रहे हैं तो दूसरी ओर परिवार की पीड़ा को केवल माता पिता और विशेष रूप से नारी जाति को झेलना पड़ रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे नशे के अपराधियों को खुली चेतावनी दे रहे हैं कि समय रहते संभल जाओ नहीं तो जिस दिन भी एनसीबी हरियाणा के काबू आ गए तो उन्हें सलाखों के पीछे जाने से कोई नहीं रोक पाएगा। असमय युवाओं की नशे के कारण मृत्यु असहनीय है। इस अवसर पर प्राचार्य ज्वाला प्रसाद, आशित बजाज, लवलीना, विक्रम, कुलदीप, राजकुमार, सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

Translate »