हरियाणा

स्वास्थ्य जांच हेतु पुलिस लाईन कुरुक्षेत्र में लगाया मैडिकल चैकअप कैम्प

कुरुक्षेत्र। पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने जिला पुलिस कुरुक्षेत्र में तैनात पुलिस कर्मचारियों/अधिकारियों के स्वास्थय को ध्यान में रखते हुए पुलिस लाईन कुरुक्षेत्र में मैडिकल चैकअप कैंप का आयोजन किया गया । लाईन आफिसर उप निरीक्षक कर्ण सिंह की देख-रेख में आयोजित इस कैंप में सैल्बी हस्पताल मोहाली के विशेषज्ञ डॉक्टरो की टीम ने पुलिस कर्मचारियों/अधिकारियों के स्वास्थय की जांच की ।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने पुलिस कर्मचारियों पर प्रतिदिन बढ रहे दबाव को देखते हुए कर्मचारियों के स्वास्थय को ध्यान में रखते हुए पुलिस लाईन कुरुक्षेत्र में सैल्बी हस्पताल मोहाली के सौजन्य से एक मैडिकल चैकअप कैम्प का आयोजन करवाया है । जिसमें पुलिस कर्मचारियों व उनके परिजनों सहित रिटायर पुलिसकर्मचारियों की स्वास्थय जांच की गई ताकि समय रहते पुलिस के जवानों में पनप रही बीमारी के बारे में पता लगाया जा सके तथा उनका समय पर इलाज करवाया जा सके। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर सैल्बी हस्पताल मोहाली के डॉक्टरो से संपर्क करके इस कैंप का आयोजन करवाया गया । सुबह 10 बजे से शुरू हुए इस कैंप में सैल्बी हस्पताल मोहाली के ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. संकल्प शर्मा, न्यूरोसर्जन डॉ.सावन वर्मा व आन्तरिक चिकित्सा एक्सपर्ट डॉ.आकाश गर्ग की टीम ने पुलिस अधिकारीयों/कर्मचारियों का चैकअप किया तथा आवश्यकता अनुसार राय दी गई । शनिवार को पुलिस लाईन में लगे मैडिकल कैम्प में पुलिस विभाग के फार्मासिस्ट श्री रविकान्त व जसविन्द्र सिंह की टीम ने सहयोग किया । स्वास्थ्य जांच टीम ने जिला पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों व उनके परिजनों सहित रिटायर पुलिसकर्मचारियों के स्वास्थय की जांच की । इस कैम्प के दौरान जिला पुलिस के करीब 103 अधिकारियों/कर्मचारियों व उनके परिजनों सहित रिटायर पुलिसकर्मचारियों का मैडिकल चैकअप किया गया ।

Translate »