महाराजा अग्रसेन परिसर, रोहिणी में फैमली गेट-टूगेदर का आयोजन
नई दिल्ली। एकल परिवार के दायरे तक सिमटती परिवार की परिभाषा को वसुधैव कुटुंबकम् की कड़ी से जोडऩे की दिशा में एक बार फिर महाराजा अग्रसेन टेक्निकल एजुकेशन सोसायटी (मेट्स) परिवार महाराजा अग्रसेन परिसर, रोहिणी में आनंद मिलन के लिए एकत्रित हुआ। फरवरी की गुनगुनी दोपहर, महाराजा अग्रसेन इंस्टीट्यूट का हरा-भरा और खूबसूरत फूलों से महकता परिसर, दिल को लुभाने वाला रंग बिरंगा पंडाल और मौका परिवार मिलन समारोह का। इस सबके साक्षी बने महाराजा अग्रसेन इंस्टीट्यूट्स परिवार के परिजन। संस्थापक अध्यक्ष डॉ. नंद किशोर गर्ग, अध्यक्ष एस.पी.अग्रवाल, महानिदेशक प्रो. एस.के.गर्ग, निदेशक प्रो. रवि कुमार गुप्ता, प्रो. नीलम शर्मा से लेकर सभी पदाधकारियों, शिक्षकों, कर्मचारियों के परिजनों से परिसर गुलज़ार था। खाना पीना, मनभावन सांस्कृतिक कार्यक्रम और लकी ड्रॉ और बच्चों के लिए पपेट शो, बाउंसी जैसे सब अपने अपने हिस्से का आनंद उठा रहे थे। जहां गन्ना रस का स्टाल अपनी मिठास से सबको अपनी तरफ आकर्षित कर रहा था, वहीं मंच पर रशिका की भरतनाट्यम प्रस्तुति, घूमर नृत्य ने सबका में मोह लिया। और जब 70-80 के दशक के फिल्मी गीतों का मेडले छात्रों ने प्रस्तुत किया तो सब अपने वक्त कि याद कर मस्ती में गुनगुनाते दिखाई दिए। पुष्प प्रदर्शनी इस कार्यक्रम का एक विशेष आकर्षण था। यादगार दिन यादों की पोटली में सहेज लिया सबने।