राष्ट्रीय

पुलिस महानिरीक्षक ने पुलिस लाईन के मुख्य द्वार का उद्घाटन किया

जींद। हिसार रेंज के पुलिस महानिरीक्षक संजय कुमार ने पुलिस लाईन के मुख्य द्वार का विधिवत उद्घाटन किया इस अवसर पर उनके साथ डीआईजी अश्विन शैणवी,पुलिस हाऊसिंग कॉरपोरेशन के एक्सइएन नरेश गोस्वामी, एसडीओ जितेन्द्र शर्मा,जेई दीपक कंसल,डीएसपी पुष्पा खत्री, डीएसपी कप्तान सिंह, पुलिस लाईन अधिकारी कृष्ण कुमार, पुलिस पीआरओ पवन कपूर व अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे इसके बाद आईजी व डीआईजी ने पुलिस लाईन में ही बने बैरक के भवन का भी उदघाटन किया इस उपरांत डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल की नवनिर्मित इमारत का उद्घाटन किया गया स्कूल भवन उद्घाटन के समय डीएवी संस्थान के क्षेत्रिय निदेशक डा.डीडी विधार्थी, मैनेजर एमएल गर्ग, करनाल डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य सुमीता सिंह,फतेहाबाद डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल अरूण शर्मा, हिसार डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य इंदु शर्मा, पानीपत डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य रीतु रानी, नरवाना डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल डा.रविंद्र कौशिक व जींद डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल हेड मास्टर राजेश कुमार भी मौजूद रहे ज्ञात रहे पुलिस लाईन का मुख्य द्वार व बाऊंड्री वाल 2 करोड़ 50 लाख रूपये की लागत से बनकर तैयार हुआ ।
वहीं पुलिस लाईन में पुलिस जवानों के लिए बनाई गई नवनिर्मित बैरक भी 3करोड़ 99 लाख रूपये की लागत से बनकर तैयार हुई हैं इसके साथ ही डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल का भवन 6 करोड़ 9 लाख रूपये की लागत से बनकर तैयार हुआ हैं तीनों भवनों पर कुल 12 करोड़ 58 लाख रूपये की राशि खर्च हुई जिसका विधिवत तरीके से सोमवार को आईजी संजय कुमार व डीआईजी अश्विन शैणवी ने उद्घाटन किया।

Translate »