E-PAPPER

श्री अग्रसेन इंटरनेशनल हॉस्पीटल सैक्टर-22, रोहिणी, दिल्ली के हृदय रोग विभाग ने किया चमत्कार

नई दिल्ली। श्री गंगा नगर (राजस्थान) की एक 65 वर्षीय महिला का पिछले 3 वर्ष से ब्रेस्ट कैंसर का इलाज चल रहा था। इस उपचार के दौरान उसकी ब्रेस्ट सर्जरी के उपरान्त रेडियोथेरेपी व केमोथेरेपी भी की जा चुकी थी। उनके उपचार के लिए एक सेन्ट्रल पिक लाइन भी डाली गई थी। एक सप्ताह पहले उनके डॉक्टर ने देखा कि इस पिक लाइन के एग्जिट पॉइंट पर क्रेक है और अन्दर का भाग टूट कर रोगी के दिल में चला गया है। उन्हें सर्जरी द्वारा इसे हटाने की सलाह दी गई। डॉक्टर द्वारा दी गई इस सलाह के बाद पेशेंट ने दिल्ली के रोहिणी सैक्टर-22 स्थित श्री अग्रसेन इंटरनेशनल हॉस्पीटल में सम्पर्क किया। जहां पर पेशेंट की शारीरिक जांच के बाद हॉस्पीटल के हृदय विभाग के डॉक्टरों की टीम ने बिना ऑपरेशन के इस पाइप को हटाने का निर्णय लिया। जिसके बाद एंजियोग्राफी द्वारा बिना किसी कट के यह कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। डॉक्टरों द्वारा हृदय में एक केथरेटर डाल कर 49 सेंटीमीटर लंबे टुकड़े को बाहर निकाल लिया गया। इस कार्य में केवल 25 मिनट का समय लगा और दूसरे दिन पेशेंट को हॉस्पीटल से डिस्चार्ज कर दिया गया। डॉक्टरों द्वारा किये गए इस अनूठे कार्य के लिए हॉस्पीटल प्रशासन ने हृदय रोग विभाग में कार्यरत सभी डॉक्टरों को साधुवाद का पात्र बताया।

Translate »