स्थानीय

दयानंद वत्स ने वरिष्ठ पत्रकार माधवकांत मिश्र के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया

नई दिल्ली। अखिल भारतीय स्वतंत्र पत्रकार एवं लेखक संघ के राष्ट्रीय महासचिव दयानंद वत्स ने बहुमुखी प्रतिभा के धनी वरिष्ठ पत्रकार, संपादक माधवकांत मिश्र उर्फ महामंडलेश्वर मार्तंड पुरी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए इसे पत्रकारिता एवं अध्यात्म जगत की अपूरणीय क्षति बताया है। अपने संबोधन में वत्स ने कहा कि श्री माधवकांत मिश्रा ने हजारों पत्रकारों को नौकरी दी। कई नए समाचारपत्र निकाले और उनके संपादक रहे । पाटिलीपुत्र, विश्वमानव और कुबेर टाइम्स का संपादन किया। दैनिक आज, स्वतंत्र भारत और.राष्ट्रीय सहारा में बडे पदों पर रहे। प्रिंट के साथ इलैक्ट्रोनिक मीडिया में भी उन्होने कई धार्मिक चैनलों आस्था, संस्कार और प्रज्ञा में संपादक का दायित्व निभाया। वे एक विलक्षण अभिनेता भी थे। उन्होने कई भोजपुरी फिल्मों और टीवी सीरियल में भी अभिनय किया था।
वत्स ने कहा कि मिश्रा जी भारतीय सनातन संस्कृति से बेहद प्रभावित थे। इसी कारण वे धर्म और अध्यात्म की शरण में चले गए। तदुपरांत माधवकांत मिश्रा का नया अवतार महामंडलेश्वर मार्तण्ड पुरी के रुप में हुआ। उनको उनके प्रिंट, इलैक्ट्रोनिक मीडिया और फिल्म अभिनय के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए अखिल भारतीय स्वतंत्र पत्रकार एवं लेखक संघ ने 2013 में डॉ. एस राधाकृष्णन स्मृति नेशनल मीडिया नेटवर्क सम्मान से सम्मानित किया था।
मिश्रा जी बेहद मिलनसार, मृदुभाषी विद्वान व्यक्तित्व के धनी सरस्वती पुत्र थे।

Translate »