स्थानीय

उज्जवल मोती नगर का सपना साकार होगा : शिवचरण गोयल

नई दिल्ली । दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिल्ली मॉडल को साकार करते हुए उज्जवल मोती नगरम विधानसभा के संकल्प के साथ क्षेत्र के 5-4 ब्लॉक, न्यू मोती नगर पार्क के सामने डीएमएस बूथ के पास विधायक शिवचरण गोयल जी द्वारा 10 अत्याधुनिक लाईटों का उद्घाटन नारियल अर्पण कर किया। जिसमे सभी क्षेत्रवासियों के साथ-साथ आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे। गोयल जी ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा की दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली मुख्यमंत्री स्ट्रीट लाईट योजना के अंतर्गत ये लाइटे लगवाई जा रही है लगभग इस अभियान के तहत क्षेत्र के विभिन्न ब्लॉकों में 250 लाईटे लगवाई गई जा चुकी है। आम जनता की मांग को देखते हुए खासकर महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रख कर इस योजना को प्रारम्भ किया गया है। इन लाईटों के लग जाने से क्षेत्र में हो रही चोरियों और महिलाओं के साथ हो रही घटनाओं पर लगाम लगेगी। यह लाईटे सूर्य कंपनी की बानी हुई है जो बिजली की काम खपत के साथ साथ अधिक रौशनी देती है। इन लाईटों में नई तकनीकों का समावेश किया गया है।इसमें जीपीएस सेंसर होने की वह से ये रात होते ही अपने आप चालू और दिन होते ही अपने आप बंद हो जाएँगी। इसको लगाने के लिए आपको अपने बिजली का बिल और आधार कार्ड की फोटो कॉपी मेरे कार्यालय में जमा करा दे और अगले कुछ दिन में कर्मचारियों द्वारा आपके दिवार या जहा डार्क स्पॉट है उस जगह पर आपके मीटर से बिजली लेकर इसको चालू कर दिया जायेगा। और इसका जितना भी बिल आएगा उसका भुगतान दिल्ली सरकार द्वारा कर दिया जायेगा। शायद दिल्ली में ऐसा पहली बार हो रहा है की लोग अपनी मर्जी से लाइट जहा जरूरत है वहाँ लगवा सकेंगे। उद्घाटन के पश्चात सभी लोगों ने विधायक जी का धन्यवाद किया और कहा की जो सरकारे 50 सालो में न कर सकी वो आम आदमी पार्टी ने मात्र 5 वर्षों में कर दिखाया। समारोह में क्षेत्र की आरडब्ल्यूए के सभी पदाधिकारी गण भी उपस्थित थे।

Translate »