रोहिणी सैक्टर-7 में काढ़ा, मास्क और सैनेटाईजर वितरण किया
नई दिल्ली। उत्तर-पश्चिम लोकसभा सांसद हंस राज हंस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा सप्ताह मनाते हुए अपने संसदीय क्षेत्र में कई विधानसभाओं में कार्यक्रम किये। हंस राज हंस ने बादली विधानसभा में कठिया बाबा आश्रम झुग्गी पर गरीबों और जरुरतमंदों के बीच फलवितरण किया, इसके पश्चात बादली विधानसभा में ही समयपुर बादली गांव में भी फल वितरण किया। इसके पश्चात् रोहिणी विधानसभा वार्ड 57 के अंतर्गत रोहिणी सैक्टर-15 में 2 किलोमीटर लम्बे दिल्ली के एकलौते रिवर फ्रंट जिसका निर्माण स्थानीय निगम पार्षद एवं पूर्व में मेयर रही प्रीति अग्रवाल नें अपने अथक प्रयासों से कराया है जहां पर सांसद हंसराज ने नक्षत्रों के अनुसार वृक्षारोपण किया जिसमे चन्दन और रुद्राक्ष सहित विभिन्न पौधे लगाये। इसके अतिरिक्त रोहिणी सैक्टर-7 में काढ़ा, मास्क और सैनेटाईजर वितरण किया। कार्यक्रम हो आगे बढ़ाते हुए हंस राज हंस ने बवाना विधानसभा में गरीब बच्चों को स्टेशनरी वितरित की और इसके पश्चात् बवाना में ही कोरोना काल में लोगों ने जो नि:स्वार्थ समाजसेवा की उनको सम्मानित किया।
इस अवसर पर हंस राज हंस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जननेता के रूप में जाने जाते हैं और उनके पूरे जीवन पर गौर किया जाये तो एक ही केंद्र बिन्दु मिलेगा वो है सेवा भाव का। प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना महामारी में जिस प्रकार देश को संगठित रखते हुए लोगों को हिम्मत दी और इस महामारी से बचने के लिए उपाय सुझाए वो वाकई काबिले तारीफ है। इस अवसर पर सांसद हंसराज हंस के साथ उत्तर-पश्चिम दिल्ली जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सोलंकी, पूर्व मेयर डॉ. प्रीति अग्रवाल, स्थाई समिति उत्तरी नगर निगम उपाध्यक्ष बिजेंद्र यादव, रोहिणी जोन चेयरमैन आलोक शर्मा एवं राकेश गोयल सहित भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता भी उपस्थित हुए।