निगम प्राइमरी स्कूल के बच्चों को उच्च शिक्षा दिलवाने हेतु संभव प्रयास किए जाएंगे : अवतार सिंह
नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम के स्कूलों के बच्चों को (जो आर्थिक तौर पर कमजोर और सामाजिक परिवारों के हैं) उच्च स्तर की शिक्षा दिलवाने के लिए दिल्ली नगर निगम हर संभव प्रयास करेगा। लुडलो कैसल स्थित दिल्ली नगर निगम प्रतिभा प्राइमरी विद्यालय की नवनिर्माण इमारत के शिलान्यास समारोह में पूर्व महापौर जत्थेदार अवतार सिंह ने बताया कि निगम के खाली पड़े स्पोर्ट्स सेंटर रानी झांसी स्टेडियम व शांति देसाई स्पोर्ट्स क्लब को पीपी योजना के तहत किसी एनजीओ को देकर स्पोर्ट्स सेंटर खोला जाएगा, जिसमें बच्चों में खेलों के प्रति जागरुकता बढ़ सके एवं दिल्ली नगर निगम से भी बच्चे खेलों में दिल्ली नगर निगम का नाम रोशन कर सकें एवं एनजीओ के माध्यम से स्पोर्ट सेंटरों की अच्छी देखभाल हो जाएगी एवं निगम को राजस्व की प्राप्ति होगी।
लुडलो कैंसल स्थित इस इमारत में 185 लाख रुपए की लागत से तीन मंजिला भवन का निर्माण किया जाएगा जिसमें 12 कमरे व प्रत्येक मंजिल पर लड़का-लड़की के लिए अलग टॉयलेट ब्लॉक होगा। इस कार्यक्रम का उद्घाटन शिक्षा समिति की अध्यक्षा गरिमा गुप्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर शिक्षा समिति की अध्यक्षा गरिमा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली नगर निगम के स्कूल के शिक्षक इस कोरोना काल में जब स्कूलों की छुट्टियां हैं उसके बीच में भी कोरोना वारियर बनकर और समाज में काफी अच्छे-अच्छे कार्य कर रही है।