आईजी भारती अरोड़ा द्वारा ने नवनिर्मित सामुदायिक केंद्र का उद्घाटन किया
कैथल। हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा पुलिस लाईन कैथल में मात्र 13 माह के दौरान 1.4 एकड़ क्षेत्र में दो करोड़, 51 लाख 77 हजार रुपए की लागत से नवनिर्मित सामुदायिक केंद्र का आईजी करनाल रेंज करनाल भारती अरोड़ा द्वारा विधिवत उद्घाटन करने के उपरांत केंद्र पुलिस विभाग को समर्पित किया गया। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों के बच्चों की शादी, तीज-त्यौहार व भंडारे तथा अन्य सांझे कार्यों हेतु पुलिस विभाग को मिली सौगात के दृष्टिगत पुलिस लाईन, कार्यालय पुलिस अधीक्षक तथा थाना-चौकी के कर्मचारियों व अधिकारियों में खुशी की लहर देखते ही बनती थी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक करनाल गंगाराम पुनियां, पुलिस अधीक्षक पानीपत मनीषा चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समालखा (पानीपत) पूजा वशिष्ट, एएसपी करनाल सिद्धांत जैन, एएसपी पानीपत कुलदीप सिंह, एएसपी कैथल हिमाद्रि कौशिक, हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के एस.सी. के एन भट्ट, एक्सीयन संजीव वर्मा, एसडीओ ईंद्रपाल, डीएसपी पुंडरी कृष्ण कुमार तथा अन्य पुलिस कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे।
पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि कुल 645 व्यक्तियों की क्षमता वाले दो हॉल, 6 कमरे, स्टोर, किचन, वाशरुम, ऑफिस रुम तथा अन्य सुविधाओं युक्त वैल्फेयर सैंटर अथवा सामुदायिक केंद्र की दो मंजिला भव्य ईमारत को पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों के बच्चों की शादी, तीज-त्यौहार व भंडारे तथा अन्य सांझे कार्यो हेतु भवन की सफाई में आने वाले खर्च, बिजली अथवा जनरेटर खर्च के अतिरिक्त अति मामुली अन्य रकम पर बुक किया जा सकेगा। जिसके लिए पुलिस विभाग द्वारा एक कमेटी का गठन किया गया है, जो भवन की देखरेख के अतिरिक्त केंद्र से शेष बची रकम से पुलिस लाईन में अन्य कल्याण कारी कार्यो पर खर्च की जाएगी।