अब इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर रजिस्ट्रेशन फीस माफ
नई दिल्ली। दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने दिल्लीवालों को दिवाली से पहले एक बड़ा तोहफा देते हुए इलेक्ट्रिक वाहनों को रोड टैक्स के बाद अब रजिस्ट्रेशन फीस से भी छूट प्रदान कर दी है। इसके साथ वाहन खरीद पर सब्सिडी भी मिलेगी। इसे लेकर सरकार की ओर से फाइनल अधिसूचना जारी कर दी गई है। जानकारी के अनुसार, दिल्ली सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) पॉलिसी को मंजूरी के बाद इलेक्ट्रिक वाहनों को रजिस्ट्रेशन फीस और रोड टैक्स में छूट प्रदान कर दी है। केजरीवाल सरकार ने रविवार 11 अक्टूबर को इलेक्ट्रिक वाहनों को रोड टैक्स में छूट प्रदान की थी।अपनी ईवी पॉलिसी के तहत, दिल्ली सरकार दोपहिया, ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा और माल वाहक वाहन के लिए 30,000 रुपये तक की प्रोत्साहन राशि देगी, जबकि इलेक्ट्रिक कारों की खरीद के लिए 1.5 लाख रुपये की सब्सिडी प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि योजना के अनुसार, इलेक्ट्रिक वाहनों के पात्र खरीदारों को दो दिनों के भीतर सब्सिडी का भुगतान कर दिया जाएगा। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहन पॉलिसी के तहत बैट्री से चलने वाले सभी वाहनों को रजिस्ट्रेशन फीस से मुक्त कर दिया है। इस सप्ताह की शुरुआत में सरकार ने सभी इलेक्ट्रिक वाहनों को रोड टैक्स से छूट दी थी। गहलोत ने एक ट्वीट में कहा, ”बधाई हो दिल्ली फिर से! मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से प्रोत्साहनों की अगली सूची में सरकार ने बैट्री से चलने वाले वाहनों को पंजीकरण शुल्क से मुक्त कर दिया है। दिल्ली फिर से आगे।” (साभार: हिन्दुस्तान लाइव)