विधायक शिवचरण गोयल ने दीपावली पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया
नई दिल्ली। मोती नगर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक शिवचरण गोयल द्वारा दिवाली के उपलक्ष्य में विधायक कार्यालय समुदाय भवन बी-ब्लॉक न्यू मोती नगर में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमे मीडिया जगत के सम्मानीय पत्रकार और सम्पादकगण उपस्थित रहे। सभी मीडिया बंधुओं ने मोती नगर विधानसभा में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी हासिल की और कई प्रकार के प्रश्न भी पूछे। विधायक जी ने सभी पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए बताया की माननीय मुख़्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल द्वारा पूरी दिल्ली में विकास के कार्य बड़ी तेजी से किये जा रहे है। विशेष कर मोती नगर विधानसभा में कोरोना महामारी के चलते हुए भी कई विकास के कार्य प्रगति पर है और कईयों के कार्य पुरे कर लिए गए है। जिसमे मुखयतः आचार्य श्री भिक्षु अस्पताल के प्रगाण में नए की बिल्ड़िंग का निर्माण कार्य खूब तेजी से किया जा रहा है। और यह अस्पताल आने वाले समय में पश्चिमी जिला का सबसे बड़ा अस्पताल होगा। जिसमे लगभग 350 बेड उपलब्ध होगे। इसी क्रम में सभी की स्वास्थ्य सुविधाओं को देखते हुए मोती नगर विधासभा में चार मोहल्ला क्लिनिक का निर्माण किया जा चूका है जो अभी वर्तमान में कार्यरत्त है। इसमें सभी प्रकार के टेस्ट भी उपलब्ध है। जनता की मांगों को देखते हुए घने अँधेरे में मुख्यमंत्री स्ट्रीट लाईट योजना के तहत सभी क्षेत्रों में आधुनिक तकनीक की लाईट बड़ी तेजी से लगवाई जा रही है। महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए पहले फेस में दो हजार कैमरे लगवाए जा चुके है। साथ ही वर्त्तमान समय में दूसरे फेस के तहत सभी औपचारिकता पूरी कर ली गई है। आने वाले दिनों में सीसीटीवी कैमरे के इन्स्टॉलेशन का कार्य बड़ी तेजी से किया जायेगा। इसी के तहत सीएम वाई-फाई के लगवाने का कार्य अंतिम चरण में है। कई क्षेत्रों में पीने की पाईप लाईन भी डलवाई गई है। ताकि लोगों को साफ और स्वच्छ पानी उपलब्ध हो सके। आचार्य भिक्षु अस्पताल में बीते दिनों कई अत्याधुनिक मशीने लगाई गई ताकि मरीजों को अधिक सुविधा मिल सके।अभी कुछ ही दिन पहले आचार्य श्री भिक्षु अस्पताल में 60 बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित कर दिया गया है। एमसीडी पार्कों में विधायक कोष से हाई मास्ट दूधिया लाईट लग चुकी है जिसका वर्तमान में उद्घाटन का कार्य चल रहा है। अंत में विधायक जी ने सभी को दीवाली की शुभकामनयें दी।