किसानों अन्याय कर रही केजरीवाल सरकार के खिलाफ लड़ेगी दिल्ली भाजपा : आदेश गुप्ता
नई दिल्ली । जनसेवा और किसान कल्याण के प्रति समर्पित दीनबंधु सर छोटू राम जी की जयंती है। इस अवसर पर आज दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दरियापुर कलां, माजरा डबास सहित कई गांवों में आयोजित जयंती समारोह में भाग। इस कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी, प्रदेश उपाध्यक्ष जयवीर राणा, प्रदेश किसान मोर्चा अध्यक्ष विनोद सहरावत, प्रदेश मीडिया प्रमुख नवीन कुमार, पूर्व विधायक चौधरी चांद राम, मंडल अध्यक्ष दीपक डबास सहित जिले एवं मंडल के पदाधिकारी, पार्षद उपस्थित थे। इस अवसर पर आदेश गुप्ता ने शॉल देकर बुजुर्ग किसानों को सम्मानित किया। दीनबंधु सर छोटू राम जी को नमन करते हुए दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि सर छोटू राम जी के नाम के आगे दीनबंधु लगा है यानी कि दुख हरने वाला, जनता की समस्याओं को अपनी समस्या मानने वाला, अन्याय के खिलाफ लड़ने वाले, जिन्होंने जल, जंगल, जमीन, किसान की जमीन को बचाने की लड़ाई लड़ी। सर छोटू राम जी ने साहूकारी प्रथा को समाप्त करवाया, किसानों के हित में कानून में बदलाव करवाया और जब्त जमीन को वापस दिलाने का काम किया। सर छोटू राम जी के संकल्प, विचारों और सिद्धांतों की शक्ति हमारे साथ है इसलिए हम आज दिल्ली सरकार के किसान विरोधी फैसलों के खिलाफ लड़ रहे हैं और दिल्ली के किसानों को उनका हक दिलाने का कार्य कर रहे हैं। आदेश गुप्ता ने कहा कि किसानों के हित के जो कार्य सर छोटूराम जी ने शुरू किया था उससे प्रेरित होकर आज माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भी किसानों को मुख्यधारा से जोड़ने और उनकी आय को दोगुना करने की दिशा में काम कर रहे हैं। फसल बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, कृषि संशोधन विधेयक एवं अन्य किसान हित की योजनाएं देश के किसानों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लेकर आएगी। उन्होंने कहा कि एक ओर मोदी सरकार है जो दिल्ली और देशवासियों के किसानों के हित में कार्य कर रही है वहीं दूसरी ओर केजरीवाल सरकार है जो दिल्ली के किसानों के साथ ही छल कर रहे हैं और अपने प्रचार के लिए झूठ बोल रहे हैं। अगर हम सर छोटू राम जी के दिखाए गए मार्ग पर चलेंगे तो दिल्ली की सरकार क्या, कोई भी किसानों के साथ अन्याय नहीं कर सकता है। भाजपा हमेशा कटिबद्ध रूप से किसानों के अधिकारों के लिए लड़ती रहेगी।