महाराजा अग्रसेन इंजीनियरिंग कॉलेज में ऑनलाइन हुआ कॉलेज फेस्ट
नई दिल्ली। कोरोना काल ने पूरी जीवन शैली को परिवर्तित कर दिया है। शिक्षण संस्थानों में भी पढ़ाई के साथ साथ अन्य सभी गतिविधियां ऑनलाइन आयोजित की जा रही हैं। रोहिणी सेक्टर 22 स्थित महाराजा अग्रसेन इंजीनियरिंग कॉलेज में वार्षिक उत्सव कॉलेज फेस्ट को ऑनलाइन मनाया गया। इस ई-टेकर्स और मृदंग कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के अध्यक्ष डॉ नंद किशोर गर्ग ने किया। छात्रों को सम्बोधित करते हुए डॉ गर्ग ने कॉलेज फेस्ट के डिजिटल रूपांतरण की सराहना की और रचनात्मक गतिविधियों में युवा पीढ़ी की ऊर्जा को दिशा देने की आवश्यकता पर जोर दिया। डॉ गर्ग ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि हमें हर चुनौती को अवसर में बदलना होगा। ऑनलाइन समारोह में भाग लेने के लिए छात्रों में भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। इसमें 870 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया। छात्रों के उत्साह और उल्लास ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए। मेट्स की निदेशक प्रो नीलम शर्मा ने बताया कि उत्सव को कला, संस्कृति और प्रौद्योगिकी के कई क्षेत्रों के शानदार मिश्रण के रूप में तैयार किया गया है| जिसमें फ़िट्नेस चैलेंज , काउंटर स्ट्राइक गो, एकल नृत्य, गायन, टैलेंट शो, फ़ोटोग्राफी, आर्ट एंड क्राफ्ट ,शतरंज, मेट स्टूडेंट एंटरप्रेन्योर जैसे पॉपुलर शो का आयोजन किया गया। कुछ कार्यक्रम ऑनलाइन हैं, तो कुछ के लिए वीडियो मांगे गए हैं। विजेताओं को नकद पुरस्कार दिए जाएंगे । प्रो नीलम शर्मा ने छात्रों से कहा कि व्यक्तित्व को निखारने और रचनात्मकता को बढ़ाने के लिए ऐसे फेस्ट में सक्रिय रूप से हिस्सा लेना आवश्यक होता है। डिजिटल समारोह के उद्घाटन में विनीत गुप्ता, एम एल गोयल, जगदीश मित्तल, ज्ञानेंद्र श्रीवास्तव और प्रो एस एस देशवाल मौजूद रहे।