बेहतर स्वास्थ्य इन्फ्रास्ट्रचर के लिए प्रतिबद्ध है दिल्ली सरकार : शिवचरण गोयल
नई दिल्ली । दिल्ली सरकार द्वारा कोरोना महामारी के नियंत्रण करने के लिए जहा पूरी दिल्ली में कोरोना के जांच अधिक से अधिक संख्या में किया जा रहा है। मोती नगर के निवासियों की स्वास्थ्य सम्बंधित समस्या को देखते हुए। मोती नगर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक शिवचरण गोयल जी की अनुशंसा पर जीजाबाई पार्क के सामने दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क कोरोना जांच का कैंप मोबाइल बैन द्वारा लगाया गया। जिसमे में आर टी / पीसीआर की जाँच अधिक से अधिक लोगों ने करवाई। जाँच के 24 घंटे के अंदर मोबाइल पे इसकी रिपोर्ट भी आ जाती है। विधायक शिवचरण गोयल जी ने हमारे संवादाता को बताया की यह जाँच प्राइवेट लैबों में काफी महँगी है इसी लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के निर्देश पर कोरोना के महामारी के इस जाँच को लोगो के लिए निःशुल्क रखा गया है। ताकि आम आदमी को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। उन्होंने ने आगे बताया की इसी प्रकार मोती नगर विधानसभा के अंतर्गत सभी क्षेत्रों में इस प्रकार का अभियान चलाया जायेगा और लोगों को जागरूक भी किया जायेगा। ताकि कोरोना के प्रसार को नियंत्रित किया जा सके।