स्थानीय

रास बिहारी की पुस्तकों में बंगाल के सियासी इतिहास की गहराई से पड़ताल : तोमर

नई दिल्ली। केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने बंगाल के सियासी परिदृश्य को केन्द्र बिन्दु बनाकर लिखी गई तीन पुस्तकों ‘रक्तांचल-बंगाल की रक्तचरित्र राजनीति’, ‘रक्तरंजित-बंगाल लोकसभा चुनाव-2019’ तथा ‘बंगाल-वोटों का खूनी लूटतंत्र’ को पठनीय बताते हुए कहा है कि लेखक रास बिहारी ने कई साल की मेहनत और तथ्यात्मक खोजपरक के उपरांत हर उस मुद्दे की गहराई से पड़ताल की है जो बंगाल की सियासत पर असर डालता है। श्री तोमर ने उक्त विचार नई दिल्ली स्थित कृषि भवन में उपरोक्त तीनों पुस्तकें भेंट करने आये नेशनल यूनियन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष एवं लेखक रास बिहारी से मुलाकात के दौरान व्यक्त किये। रास बिहारी के साथ प्रेस कांउसिल ऑफ इंडिया के सदस्य तथा एनयूजे के संगठन सचिव आनंद राणा, एनयूजे के उपाध्यक्ष तथा वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप तिवारी, एनयूजे के कोषाध्यक्ष अरविंद सिंह, कार्यकारिणी सदस्य तथा पत्रकार विवेक जैन तथा पत्रकार डीआर सोलंकी थे।
गौरतलब है कि रास बिहारी की इन तीनों पुस्तकों का विमोचन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले महीने विक्टोरिया हॉल, कोलकाता में किया था। तीनों पुस्तकों को यश पब्लिकेशन ने प्रकाशित किया है।

Translate »