सड़कों को जल्द मिलेगी जाम एवं अतिक्रमण से मुक्ति
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री एवं बल्लीमारान से विधायक इमरान हुसैन ने विधानसभा क्षेत्र स्थित आराकशा रोड से लेकर कुतुब रोड तक सड़कों पर अतिक्रमण, अवैध पार्किंग एवं जाम की समस्या को लेकर सघन दौरा किया। इस पैदल दौरे में मंत्री के साथ क्षेत्रीय एसडीएमए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस, दिल्ली पुलिस, लोक निर्माण विभाग, दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड, दिल्ली नगर निगम, लोक निर्माण विभाग एवं राजस्व विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साथ क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
दिल्ली के खाद आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने सड़क पर अवैध पार्किंग और जाम की समस्या का निरीक्षण करते हुए पाया कि रोड पर कई अवैध पार्किंग चल रही है जिससे नियमित रूप से इस सड़क पर जाम लग रहा है और सड़क के किनारे अवैध रूप से गाडिय़ों की पार्किंग भी हो रही है। माननीय मंत्री ने क्षेत्रीय एसडीएम को को इससे संबंधित एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर उनके समक्ष पेश करने को कहा है एवं जाम तथा अवैध पार्किंग की समस्या को को देखते हुए भी आवश्यक कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, एमसीडी एवं संबंधित अधिकारी रोड पर मुस्तैदी से अपना कार्य करें जिससे इस क्षेत्र को होने वाली जाम एवं अतिक्रमण की समस्या समाप्त हो सके। इमरान हुसैन ने इससे पहले विगत दिनों लाल कुआं रोड पर भी अवैध पार्किंग, अतिक्रमण की वजह से जाम की समस्या के निवारण को देखते हुए सम्बंधित अधिकारियों के साथ सड़क का दौरा किया था। इसके अलावा इमरान हुसैन दिल्ली के पुलिस कमिश्नर एवं वरिष्ठ अधिकारियों से अपील की कि इस जाम की समस्या के कारण मरीजों के एंबुलेंस भी कई बार जाम में फंस जाती है जिससे कि गंभीर बीमारी वाले मरीज रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं। उन्होंने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर से अपील कर कहा कि दिल्ली पुलिस पार्किंग माफिया और सड़क पर अतिक्रमण करने वाले के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करें एवं सड़क पर यातायात पुलिस की समुचित भागीदारी सुनिश्चित करें जिससे आवश्यक सेवाओं से संबंधित वाहनों जैसे एंबुलेंस, फायर बिग्रेड की गाडिय़ों को आने जाने में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो ।