अग्रवाल वैश्य वंशावली शोधग्रंथ का विमोचन
नई दिल्ली। बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर अग्रवाल वैश्य वंशावली शोधग्रंथ का विमोचन श्री अग्रसेन इंटरनेशनल हॉस्पीटल रोहिणी, दिल्ली के अध्यक्ष सुरेन्द्र गुप्ता व पीतमपुरा के प्रसिद्ध उद्योगपति व समाजसेवी राधेश्याम सिंघल व अग्रवंश नामक समाजसेवी संस्था के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। वर्तमान की 21वीं शताब्दी में यह पहला अवसर है, जब अग्रवाल समाज के गौत्रों पर विस्तृत अध्ययन व अन्वेशन कर निष्कर्ष निकालकर शोधग्रंथ की रचना की गई है। ग्रंथ के रचनाकार मोहित अग्रवाल दिल्ली मेें गांव करोड़ा (कैथल) हरियाणा के प्रतिष्ठित लाला नरूमल गर्ग परिवार के युवा सदस्य हैं।
ग्रंथ का विमोचन करते हुए अग्रसेन इंटरनेशनल हॉस्पीटल के अध्यक्ष सुरेन्द्र गुप्ता व राधेश्याम सिंघल ने कहा कि वर्तमान मेें अग्रवाल जाति के इतिहास पर कोई विशेष साहित्य उपलब्ध ना होने के कारण हमारी वर्तमान व युवा पीढ़ी अपने इतिहास से अनभिज्ञ है। मोहित अग्रवाल द्वारा रचित यह शोध ग्रंथ वर्तमान व युवा पीढ़ी के लिये अपने पूर्वजों पर गौरव करने वाली तथा प्रेरणादायी होगी।
इस अवसर पर अग्रवंश संस्था के पदाधिकारियों अध्यक्ष श्रीमती अनिता मुकीम गोयल, श्यामलाल गुप्ता, राजकुमार सिंघल संजीला व मुनीष बंसल की गरिमयी उपस्थिति रही।