राष्ट्रीय

शमता पुरषोत्तम अग्रवाल कैंसर हॉस्पिटल एवं रिसर्च इंस्टिट्यूट का शिलान्यास

हिसार। महाराजा अग्रसेन मेडिकल कालेज अग्रोहा-हिसार (हरियाणा) में टाटा मेमोरियल सेंटर मुंबई के तकनीकी सहयोग से आधुनिक सुविधाओं से युक्त शमता पुरषोत्तम अग्रवाल कैंसर हॉस्पिटल एवं रिसर्च इंस्टिट्यूट का शिलान्यास वाइस चेयरमैन,अजंताफार्मा एवं समता ग्रुप,मानद राजदूत यूगांडा मधुसूदन अग्रवाल एवं MD अजंता फार्मा योगेश अग्रवाल, महाराजा अग्रसेन मेडिकल कालेज समिति अध्यक्ष, पूर्व मंत्री हरियाणा सरकार श्रीमती सावित्री जिंदल, श्रीमती ममता अग्रवाल के द्वारा 5 मार्च को किया गया |

70 हजार वर्ग गज में 70 करोड़ से अधिक की राशी से बनने वाला यह हॉस्पिटल नवम्बर 2022 तक बन कर तैयार हो जायेगा | कैंसर हॉस्पिटल की हरियाणा वासियों को लम्बे समय से आवश्यकता थी | यह न केवल हरियाणा बल्क़ि पंजाब एवं राजस्थान के लोगों को भी उपयोगी होगा| इसकी स्वीकृति एवं सहयोग के लिए महाराजा अग्रसेन मेडीकल कालेज के महासचिव जगदीश मित्तल एवं कोषाध्यक्ष एवं महापौर मनमोहन गोयल ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का आभार व्यक्त किया |

खचाखच भरे सभागार में इस अवसर पर राज्यसभा सदस्य, Lt. Gen. डॉ. डी.पी. वत्स, सिरसा से लोकसभा सांसद श्रीमती सुनीता दुग्गल, कुलाधिपति, महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय हिमाचल डॉ. नंदकिशोर गर्ग, अनिल गप्ता, वागीश शर्मा, दिनेश बी. मोदी, कृष्ण गोरखपुरिया, IVF अध्यक्ष अशोक रामदास अग्रवाल,AITWA अध्यक्ष महेंद्र आर्य, मुंबई, MAMC उपाध्यक्ष पवन गर्ग, विवेक मित्तल, विपिन शर्मा,डायरेक्टर डॉ. गीतिका दुग्गल, डॉ. आशुतोष शर्मा, अशोक गोयलविशेष रूप से उपस्थित थे |

Translate »