शिवचरण गोयल ने आचार्य श्री भिक्षु अस्पताल में अत्याधुनिक एम्बुलेंस का उद्घाटन किया
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने कोरोना महामारी की रफ्तार को काबू करने के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवाएं को मजबूत करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से दिल्ली के कई अस्पतालों में बेड बढ़ाने के लिए कार्य कर रही है साथ ही तीन नए अस्पताल बनाने का कार्य बड़ी तेजी से किया जा रहा है। इसी क्रम में मोती नगर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक शिवचरण गोयल ने आचार्य श्री भिक्षु अस्पताल में अपने विधायक कोष से अत्याधुनिक से लैस एम्बुलेंस का उद्घाटन फीता काट कर व नारियल अर्पण कर के किया। जिसमे गोयल ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए बताया कि इस दूसरी कोरोना महामारी ने सभी के जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। जिसमे मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार सभी के स्वास्थ्य को देखते हुए बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने में अग्रसर है। ‘जहाँ वोट, वही वैक्सीनÓ अभियान बड़ी तेजी से चलाया जा रहा है जिसके तहत सभी दिल्ली वासियों का वैक्सीनेशन किया जा सके। आचार्य श्री भिक्षु अस्पताल में आधारभूत सुविधाओं को बेहतर करने के साथ-साथ मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए इस अस्पताल के अंदर 400 बैड का कार्य बड़ी तेजी से किया जा रहा है। अभी हाल ही में मंत्री सत्येंद्र जैन ने इसका औचक निरक्षण भी किया था जिसमें इसका 9 वां लिंटर लगभग पूरा हो चूका है। और जल्द ही इसको जनता के सेवा में समर्पित कर दिया जायेगा।