स्थानीय

एस.डी.एम. कंझावला सौम्या शर्मा ने ‘स्वास्थ्य सारथी’ मोबाइल मेडिकल वैन का शुभारंभ किया

नई दिल्ली। ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य सारथी प्रोजेक्ट एसडीएम, उत्तर पश्चिम दिल्ली, कंझावाला कार्यालय एवं एनजीओ डीएवी एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से ओ. पी. जिंदल ग्रुप ऑफ कंपनीज और मुथूट फाइनेंस की सीएसआर गतिविधियों के माध्यम से एक मोबाइल मेडिकल वैन का शुभारंभ किया गया, जो उपकरणों और चिकित्सा उपकरणों से लैस है।
जिसका समझौता सौम्या शर्मा एसडीएम (आईएएस) उत्तर पश्चिम दिल्ली, कंझावला कार्यालय एवं एनजीओ डीएवी एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के बीच हुआ। जो स्वास्थ्य के विचारकों सभी के लिए एक अधिकार के रूप में मानता है और अपने प्रयास ‘स्वास्थ्य सारथी’ के माध्यम से यह लाभार्थियों के दरवाजे पर बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं को लेनेके कार्य कोपूरा करने के लिए तत्पर है। करोना महामारी के दौर में उत्तर पश्चिमी जिला उपायुक्त कार्यालय कंझावला की ओर से ग्रामीणों के लिए विशेष मोबाइल मेडिकल वैन की शुरुआत होने जा रही है। इसमें गैर सरकारी संस्था डीएवी एजुकेशनल एंडवेलफेयर सोसाइटी का सहयोग प्राप्त है। इस वैन को ‘स्वास्थ्य सारथी’ नाम दिया गया है इस मोबाइल मेडिकल वैन में चिकित्सा उपकरणों कीसुविधा होगी साथ ही वैन के माध्यम से सरकारी योजनाओं प्रशासन की उपलब्धियों वालों लोगों से जुड़ी अन्य उपयोगी जानकारियां लोगों तक पहुंचाई जाएगी। प्रशासन वैन का उपयोग आवश्यकता अनुसार दूरदराज के इलाकों और अन्य जगहों के लोगों को टीकाकरण अन्य चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने केलिए करेगा अगले हफ्ते इसकी शुरूहोने की संभावना है इसमें मुख्य रूप से कुतुबगढ़, जौंती, गेवरा, हैदरपुर, जहांगीरपुरी, कराला, कंझावला, टटेसर, बेगमपुर शकूरपुर पुर गांव इसमें शामिल होंगे। गांव के बीच होगी प्रतियोगिता। उत्तर पश्चिम जिला वेलफेयर ऑफिसर आभा गोयल ने बताया कि जिले के सभीगांव को करोना मुक्त गांव बनाने का उद्देश्य है। इस प्रोजेक्ट के तहत जिले के 8 से 9 गांव है इनके बीच एक प्रतियोगिता शुरू की जाएगी इसके तहत टीका लगवाने वाले सबसे अधिक परिवार गांव विजेता होंगे। टीका लगाने के बाद सभी घरों के बाहर स्टीकर लगाए जाएंगे जिससे इनकी गिनती की जाएगी। इस प्रतियोगिता के अंत में 31 अगस्त तक ज्यादा स्टीकर लगाने वाले गांव को विजेता घोषित किया जाएगा। इस अभियान के तहत लोगों को करोना को लेकर जागरूक करने का कार्य भी किया जाएगा इसके तहत करोना जांच शिविर भी लगाए जाएंगे। दैनिक स्वास्थ शिविर लगेंगे जिसमें जिले में अलग-अलगदिनों में अलग-अलग क्षेत्रों को लक्षित करके नियमित परीक्षण पूरे शरीर की जांच और अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा स्वास्थ्य सेवाएं के तहत ऑर्थोकेयर डेंटल केयर की सुविधा भी सुविधा होगी इसके अलावा ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा। इसमें आयुष्मान भारत का योजना सुकन्या समृद्धि योजना आधार शिविर प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा और जीवन ज्योतिबीमा योजना के लिए लोगों का नामांकन किया जाएगा वैन में होगी यह सुविधाएं। गैर सरकारी संस्था की अध्यक्ष राधा भारद्वाज ने जानकारी दी है कि वे मेडिकल स्टाफ को शामिल किया गया है। इसमें पैरामेडिक्स डाक्टर, सिविल डिफेंस, वॉलिंटियर्स, लैब टेक्निशन, इसमें शामिल होंगे । उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर सेवा प्रदान करने के उद्देश्य के तहत शुरुआत की गई है वैन में टीका, दवाई वह पानी उपलब्ध कराई जाएगी इसके साथ ही महिला स्वास्थ्य को लेकर विशेष शिविर होंगे जिसमें प्रसव व मातृत्व देखभाल कार्यक्रम आयोजित किये जा सकते हंै।

Translate »