स्थानीय

विधायक शिवचरण गोयल के नेतृत्व में 27 लाख रुपए के संयंत्र अस्पताल में दान किये

नई दिल्ली। एक ओर जहां करोना महामारी की दूसरी लहर ने लोगों के जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। वही कई परिवारों ने अपनों के खोने का गम अभी भी पूरा करने में लगे हुए। वही इस कोरोना महामारी में सरकारों के साथ-साथ कंधे से कंधा मिला कर कई स्वयं सेवी संस्थाओं ने आगे आकर कोरोना से प्रभावित लोगों की मदद की। इसी को एक कदम और आगे बढ़ाते हुए मोती नगर विधानसभा लोकप्रिय विधायक शिवचरण गोयल के नेतृत्व में सामाजिक और स्वयं सेवी संस्था ओक्स फेम इंडिया मिशन संजीवनी के तहत आचार्य श्री भिक्षु अस्पताल में लगभग 27 लाख रुपए के संयंत्र अस्पताल में दान किये गए। जिसमे विभिन्न प्रकार 40 लीटर के ऑक्सीजन सिलेंडर, आक्सीजन फ्लोमीटर, फिंगर पल्स मीटर, फेस मास्क 16000, फेस शील्ड 600 पीपी किट के 100 सेट आदि अस्पताल से संबंधित सामान विभिन प्रकार के मेडिकल उपकरण दान दिए गए। जिसमे गोयल ने हमें बताया कि कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर रखते हुए संस्था द्वारा इस प्रकार के कार्य की मै सराहना करता हूं। कोरोना महामारी में कई संस्थाओं ने सरकार के साथ मिल कर कार्य किया है। दिल्ली सरकार व स्वयं सेवी संस्था, भी तीसरी लहर से निपटने के लिए योजनबद्ध तरीके से कार्य कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि ऐसी संस्था की समाज को बहुत जरूरत है संस्था आए दिन कई जनकल्याण के कार्यक्रम करती रहती है।

Translate »