स्वास्थ्य

कील मुहांसों का घरेलू उपचार : शहनाज़ हुसैन 

मुहांसे और ब्लैकहेड्स त्वचा से जुड़ी  समस्याएं है  किसी भी उम्र के लोगों को परेशान कर सकती हैं। यह समस्या महिलाओं और पुरुषों  में बराबर रूप में  देखने   को मिलती हैं। हालांकि कील ,मुहांसे और ब्लैकहेड्स हर तरह की त्वचा पर निकल आते हैं। लेकिन तैलीय त्वचा पर इनका प्रकोप गर्मियों और बरसात में कहीं  अधिक होता है।  

अगर आप  त्वचा पर मुंहासों से ज्यादा ही परेशान हैं  है तो उन्हें दूर करने के लिए घरेलू नुस्खे काफी प्रभावी  साबित होते हैं

कील मुहांसो से छुटकारा पाने के लिए बेसन में थोड़ा सा शहद मिलाकर बने पेस्ट को चेहरे पर लगाकर पानी से धो डालिए। 2 चम्मच बेसन, 2 चम्मच चन्दन पाउडर, एक चम्मच दूध तथा थोड़ी सी हल्दी को मिलाकर पेस्ट बना लीजिए। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाने के कुछ मिनटों के बाद गुनगुने पानी से धो डालिए इस प्रक्रिया से कील मुहांसों से मुक्ति मिलेगी।
धनिया तथा लैमन ग्रास के पेस्ट से कील मुहांसों को रोकने में मदद मिलती है।एक चम्मच धनिया रश तथा एक चम्मच लेमन ग्रास को उबलते पानी में डालकर एक घण्टा तक रहने दें तथा इससे बने पेस्ट को कील, मुहांसों पर लगाकर आधा घण्टा बाद ताजे साफ पानी से धो डालिए। ताजा धनिया पत्तियों के जूस तथा नींबू जूस को मिलाकर कील-मुहांसों तथा ब्लैक हैडस पर लगाकर आधा घण्टा बाद साफ ताजे पानी से धो डालिए।
एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी , एक चम्मच जौ के आटे में  कच्चा दूध , कुछ पुदीने की पत्तियां और थोड़ी सी खस खस मिलाकर स्क्रब बना लें तथा इसे चेहरे पर लगाने के बाद गोलाकार दिशा में स्क्रब करें और बाद में  ताजे पानी से धो डालें /इससे ब्लैक हैड्स की समस्या खत्म हो जाएगी /

मुलतानी मिट्टी, चंदन पाउडर , नीम की पत्तियों का पाउडर  और गुलाब जल को मिलाकर बने मिश्रण   को चेहरे पर लगाकर प्राकृतिक तौर पर सूखने दें  और सूखने के बाद ताजे साफ जल से धो डालें / आप इस फेस पैक को सप्ताह में 3 से 4 बार उपयोग कर सकती हैं । कील  मुंहासे  ठीक होने के बाद चेहरे पर  दिखने वाले  गाढ़े और जिद्दी निशानों को दूर करने के लिए  मुल्तानी मिट्टी एक चम्मच , नींबू का रस,  गुलाब जल तीनों चीजों को मिलाकर बने  फेस पैक को चेहरे पर लगाने के बाद सामान्य बाताबरण में आधा घण्टा तक सूखने दें तथा उसके बाद साफ ताजे पानी से धो डालें । यदि आपकी त्वचा को   नींबू के रस से एलर्जी है   तो आप नींबू के रस की जगह एलोवेरा जेल का उपयोग कर सकती हैं।मुहांसे और ब्लैकहेड्स या वाइटहेड्स की समस्या आमतौर पर तैलीय त्वचा पर अधिक होती है तथा इसके लिए   मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का फेस पैक का उपयोग करें। इस मिश्रण  को सूखने तक चेहरे पर लगाएं। फिर त्वचा को धोकर साफ कर लें। इस मिश्रण को आप  सप्ताह में 3 से 4 बार इसका उपयोग कर सकती हैं ।आपकी त्वचा सामान्य प्रकृति की है लेकिन आप मुहांसो की समस्या से परेशान हैं तो फेस पैक की यह विधि आपके बहुत काम आएगी।एक  चम्मच केओलिन क्ले,  दो  चम्मच एलोवेरा जेल , दो बूंद टी.ट्री ऑइल इन तीनों को मिलाकर फेस पैक तैयार करें और सूखने तक चेहरे पर लगाएं। ।यदि आपकी त्वचा पर मुहांसे नहीं हैं तो आप बिना टी.ट्री ऑइल का उपयोग करे/ इन दोनों चीजों से फेस पैक बनाकर चेहरे पर लगाएं और सप्ताह में 3 से 4 बार उपयोग करें तथा इस से आपकी त्वचा मुलायम और कोमल बनी रहेगी
(लेखिका अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सौन्दर्य बिशेष्ज्ञ हैं और हर्बल क़्वीन के रूप में लोकप्रिय हैं )
Translate »