स्थानीय

हर चीज में बीजेपी शासित एमसीडी असफल रही है : शिवचरण गोयल 

नई दिल्ली। दिल्ली के चांदनी चौक में मशहूर नॉवेल्टी सिनेमा को एमसीडी द्वारा औने-पौने दाम पर बेचने का आरोप आम आदमी पार्टी ने लगाया है. जिसके खिलाफ आज आम आदमी पार्टी के विधायक शिवचरण गोयल के तत्वाधान में  विधानसभा के सभी तीनो वार्डों में  विरोध प्रदर्शन भी किया किया गया. एमसीडी की जमीन पर यह सिनेमाघर नया बाजार के पास बना है. जिसकी अब लीज खत्म हो गई थी. आम आदमी पार्टी की ओर से आरोप लगाया गया है कि बीजेपी एमसीडी की प्रॉपर्टी बेचकर भागने की तैयारी कर रही है. इसीलिए 200 करोड़ रुपये की कीमत के नॉवेल्टी सिनेमा की जमीन को मात्र 34 करोड़ रुपये में बेच दिया है. AAP का कहना है कि एमसीडी अगर इस 1100 वर्ग मीटर जमीन पर शॉपिंग काम्प्लेक्स बनाकर दुकानें लीज पर दे देती तब भी कम से कम 300 करोड़ रुपये का फायदा होता।
सभी को सम्बोधित करते हुए विधायक शिवचरण गोयल ने कहा कि बीजेपी ने पिछले 15 सालों में दिल्ली की जनता के साथ धोखा कर उनको बर्बाद करने का काम किया है. चाहे वह लैंटर की अवैध उगाही का मामला हो, कूड़े के प्रबंधन का मामला हो, हर चीज में बीजेपी शासित एमसीडी असफल रही है. अब तो इन्होंने नॉवेल्टी सिनेमा की जमीन, जिसकी कीमत करीब 200 करोड़ रुपये है, उसको अपने चहेतों को सिर्फ 34 करोड़ रुपये में बेच दिया. इनके पास अपने कर्मचारी को तनख्वाह देने के पैसे नहीं होते लेकिन घोटाला और चोरी करने के लिए पैसे होते हैं. एमसीडी भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है. अब दिल्ली के लोगों ने एमसीडी में फैले भ्रष्टाचार से निजात पाने का मन बना लिया है।

 

Translate »