स्थानीय

स्वतंत्रता दिवस को विकास के संकल्प पर्व के रूप में मनाया

नई दिल्ली । 74वें स्वतंत्रता दिवस को जब पूरा देश आज़ादी का अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा हैए ऐसे में महाराजा अग्रसेन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और मैनेजमेंट स्टडीज में इस अवसर को देशभक्ति और विकास के संकल्प पर्व के रूप में मनाने का निश्चय किया। ध्वजारोहण और राष्ट्र गान के साथ पूरा परिसर देशभक्ति के रंग में रंग में रंग गया।
मुख्य अतिथि के रूप में आई आई आई टी, कानपुर के डिजिटल इफ्रास्टक्चर विभाग के डीन प्रो. वाई एन सिंह ने वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि देश की प्रतिभा का उपयोग देश के लिए होना चाहिए। संस्थान के अध्यक्ष विनीत कुमार गुप्ता ने प्राचीन संस्कृति को जानने और समझने पर बल दिया। महाराजा अग्रसेन टेक्निकल एजुकेशन सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. नंद किशोर गर्ग ने कहा कि देश की सरकारों ने आज़ादी के बाद अनेक भूलें की हैं, जिनका भारी नुकसान देश को उठाना पड़ा। अब समय आ गया है जब हम उन भूलों को सुधारें। नरेंद्र मोदी की अगुआई में देश इस दिशा में बढ़ चला है। धन्यवाद ज्ञापन मोहन कुमार गर्ग ने किया। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य जन ने डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स की शोध पत्रिका का लोकार्पण किया। हर्ष जोशी द्वारा गाए गीत भारत की बात सुनाता हूं…ने सबका मन मोह लिया। समारोह में ज्ञान अग्रवाल, ओ पी अग्रवाल, जगदीश मित्तल, टी आर गर्ग, अमरनाथ जिन्दल, प्रो. एस के गर्ग, प्रो. जी पी गोविल, प्रो नीलम शर्मा, प्रो. रवि कुमार गुप्ता सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे।

Translate »