त्योहारों के दौरान खरीदार व दुकानदार कोरोना नियमों का पालन करें : दीपक गर्ग
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ट्रेड विंग के संगठन सचिव दीपक गर्ग ने दिल्लीवासियों को दीपावली व छठ पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए त्योहारों के दौरान कोविड के नियमों का पालन करने की अपील की है। अपनी दिल्ली से हुई विशेष बातचीत के दौरान श्री गर्ग ने कहा कि आगामी दस दिनों में दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज व छठ पर्व जैसे महत्वपूर्ण त्योहारों का आयोजन होना है। इन त्योहारों को दिल्ली की जनता बड़े ही धूम-धाम व हर्षोल्लास के साथ मनाती है साथ ही इस दौरान त्योहारों के लिए बड़े पैमाने पर बाजारों से खरीदारी भी करती है। जिसके देखते हुए दिल्ली सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर मार्किटों व छठ पर्व मनाये जाने वाले घाटों पर कोरोना से बचाव के विशेष प्रबंध किये गए हैं। लेकिन उन्होंने इस महामारी से बचाव के लिए जनता से भी सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जो लोग भी खरीदारी के लिए बाजारों में जा रहे हैं वे घर से बाहर निकलते वक्त मास्क का प्रयोग अवश्य करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना ना भूलें। साथ ही आम जन को भी कोरोना नियमों का पालन करने की अपील करें। उन्होंने दिल्ली के दुकानदार भाईयों से भी आग्रह किया कि वे स्वयं तो कोरोना नियमों का पालन करें ही साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि उनके यहां काम करने वाले नौकर व खरीदारी के लिए आने वाले ग्राहक भी कोरोना नियमों की अनदेखी न करें। श्री गर्ग ने यह भी कहा कि दिल्लीवासी पूरे हर्षोल्लास के साथ इन त्योहारों का आनन्द लें लेकिन कोरोना नियमों की अवहेलना कर बेवजह कोरोना महामारी को दावत देने का जोखिम न उठायें। उन्होंने आम जन से यह भी अपील की कि त्योहारों के दौरान दीपक आदि जलाएं और प्रतिबंधित पटाखों का बहिष्कार कर दिल्ली को प्रदूषण से बचायें।