राष्ट्रीय

डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में एक दिवसीय नशा मुक्त कार्यशाला का आयोजन

सोनीपत। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो प्रमुख एवं एडीजीपी श्रीकांत जाधव के नेतृत्व में प्रदेशभर में नशे के विरुद्ध छेड़े गए अभियान के अंतर्गत 350 से अधिक स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए है। आज डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में नशे के विरुद्ध एक दिवसीय नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य गजेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में शिक्षकों एवं विद्यालय के कर्मचारियों ने भाग लिया. हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा इस कायर्शाला में मुख्य वक्ता के रूप में पधारे हुए थे. उन्होंने बताया कि ‘तू निश्चय तो कर,कदम तो उठा! निकल आएगा कोई रास्ता…ये सिर्फ पंक्तियां ही नहीं बल्कि प्रयास संस्था की ही कहानी है। आईपीएस श्रीकांत जाधव साहब वर्ष 1999 में जब फतेहाबाद में एसपी थे तब उनके नेतृत्व में फतेहाबाद जिले में नशे को खत्म करने के उद्देश्य से प्रयास संस्था का गठन किया गया था। हर सप्ताह गांवों, कस्बों व शहरों में नशा मुक्ति शिविरों का आयोजन किया जाता था और नुक्कड़ नाटक के द्वारा लोगों को नशा मुक्ति के बारे में जागरूक किया जाता था। इन शिविरों में नशे से ग्रसित लोगों को 15 दिन तक दवाई दी जाती थी और उनके ईलाज का पूरा ध्यान रखा जाता था। नशा करने वाले लोगों को इकट्ठा करके उन्हें नशा छोडऩे की शपथ दिलाई जाती थी। बाद में गुप्त सूत्रों से पता लगाकर नशा छोडऩे वाले व्यक्ति को 7-8 हजार रूपये, घर का जरूरी सामान, प्रोत्साहन देकर सम्मानित किया जाता था। जो लोग नहीं मानते थे उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाते थे। श्रीकांत जाधव जब तक फतेहाबाद के एसपी थे। उन्होंने पूरे जिले को नशामुक्त कर दिया था। उनकी जांबाज कार्यों से नशे का कारोबार करने वालों में भय का माहौल बन गया था। उनकी प्रयास संस्था को चलते हुए 21 साल हो गए, इस दौरान उनकी पोस्टिंग जहां भी रही उन्होंने समय समय पर इस संस्था का मार्गदर्शन किया। अब एडीजीपी जाधव जी को हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का चीफ नियुक्त किया हुआ है, उनके मार्गदर्शन में नशे को जड़ से समाप्त करने के लिए एक और अपराधियों की धरपकड़ निरंतर जारी है तो दूसरी और लोगों को विशेष रूप से युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है. विद्यालय के प्राचार्य गजेंद्र सिंह ने कहा कि एडीजीपी श्रीकांत जाधव साहब के प्रयास अतुलनीय है और वे अपने लक्ष्य में अवश्य सफल होंगे. उन्होंने आश्वासन दिया कि वे इस अभियान में पूर्ण सहयोग करेंगे. कार्यक्रम के अंत में उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने सभी से हाथ उठवाकर वचन लिया कि वे जीवन में न तो स्वयं नशा करेंगे और अन्य लोगों को बन्हि नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करेंगे. डॉ. वर्मा ने बताया कि ब्यूरो द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर 9050891508 जारी किया है जिस पर नशे के कारोबार करने वालों के बारे गुप्त सुचना दे सकते हैं और इसी नंबर पर ही नशा छोड़ने वाले व्यक्ति भी सम्पर्क कर सकते हैं.

Translate »