नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत 45वां एक दिवसीय नशा मुक्ति कार्यशाला आयोजित
करनाल। नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो प्रमुख एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री श्रीकांत जाधव साहब के दिशा-निर्देशों और मार्गदर्शन में राजकीय माध्यमिक विद्यालय तखाना में 45वां एक दिवसीय नशा मुक्ति जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास के प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा मुख्य वक्ता के रूप में पधारे हुए थे। विद्यालय की मुख्याध्यापिका अनीता राठी की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत सबसे पहले नशे की परिभाषा, नशे के सेवन के दुष्प्रभाव, परिवार की स्थिति आदि से अवगत कराया गया और भारतीय विधि और नियमों की जानकारी देते हुए दण्ड से भी जागरूक किया गया। कार्यक्रम के मध्य में विद्यार्थियों से संबंधित प्रश्न पूछे गए जिनमें 5 विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने जीवन में नशा न करने का वचन दिया और नशा मुक्त भारत अभियान में सहयोग करने का आश्वासन दिया। तत्पश्चात पूरे गांव में पैदल जागरूकता यात्रा निकाल ग्रामीणों को नशा मुक्त समाज के लिए जागरूक किया गया। शिक्षकों ने कहा कि यह कार्यशाला विद्यार्थियों के लिए तो महत्वपूर्ण है ही साथ ही शिक्षकों को भी अनेक बातों का ज्ञान प्राप्त हुआ है जो उनके लिए बहुत आवश्यक है. इस अवसर पर शिक्षकगण सतबीर सिंह, नीरु बाला, डॉ. सोमनाथ शर्मा, ऋषि पाल, नीरज, कमल सहित 32 शिक्षकों एवं 54 विद्यार्थियों ने भाग लिया।