हरियाणा

शीला पदार्थ रखने के आरोप में एक गिरफ्तार 

कुरुक्षेत्र। जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने किया नशीला पदार्थ रखने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार । जिला कुरुक्षेत्र की एन्टी नारकोटिक सैल ने  नशीला पदार्थ रखने के आरोप में अमित उर्फ मित्ता पुत्र यशपाल उर्फ बबली वासी रतगल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 08 ग्राम हैरोईन/चिट्टा  बरामद करने में सफलता हासिल की । यह जानकारी पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार सागवाल ने दी ।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 17 फरवरी 2022 को एन्टी नारकोटिक सैल के प्रभारी उप निरीक्षक जगबीर सिंह के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक कर्मबीर सिंह, विनोद कुमार, हवलदार ललित कुमार, अरविन्द कुमार, एसपीओ नसीब सिंह व गाडी चालक हवलदार दिनेश कुमार की टीम अपराध तलाश के सम्बन्ध में नया बस अड्डा कुरुक्षेत्र पर मौजूद थी कि सहायक उप निरीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि अमित उर्फ मित्ता पुत्र यशपाल उर्फ बबली वासी रतगल हैरोईन/चिट्टा बेचने का काम करता है। वह आज भी अपनी स्कूटी न. HR78D-4825  पर ताज होटल सैक्टर-10, कुरुक्षेत्र के पीछे हैरोईन/चिट्टा बेचने के लिए आयेगा । अगर तुरन्त रेड की जाए तो अमित उर्फ मित्ता को हैरोईन/चिट्टा सहित काबू किया जा सकता है । सहायक उप निरीक्षक ने सूचना बारे सभी साथी कर्मचारियों को बताकर मौका पर रेड की । मौका पर राजपत्रित अधिकारी एईटीओ, थानेसर कुरुक्षेत्र श्री सुरेन्द्र कुमार को बुलाया गया । पुलिस टीम ने ताज होटल सैक्टर-10, कुरुक्षेत्र के पास रेड करके एक व्यक्ति को काबू करके उसका नामपता पूछा । जिसने अपना नाम अमित उर्फ मित्ता पुत्र यशपाल उर्फ बबली वासी रतगल बताया । जिसकी राजपत्रित अधिकारी के सामने तलाशी लेने पर उसके कब्जे से हैरोईन/चिट्टा बरामद हुआ । जिसका वजन करने पर हैरोईन/चिट्टा का वजन 08 ग्राम हैरोईन/चिट्टा  हुआ । आरोपी के विरुद्ध थाना शहर थानेसर में मामला दर्ज करके आरोपी अमित उर्फ मित्ता पुत्र यशपाल उर्फ बबली वासी रतगल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया ।

Translate »