हरियाणा

नशे के विरुद्ध 100वां जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

इंद्री/करनाल। हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो प्रमुख एवं अंबाला मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री श्रीकांत जाधव भापुसे साहब के दिशानिर्देशों मार्गदर्शन प्रेरणा और नेतृत्व में गांव स्तर तक नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इस कड़ी में आज इंद्री खंड के गाँव राजेपुर में स्थित चौधरी मेहर सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल में एक दिवसीय 100वां नशा विरोधी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय की प्राचार्या पूनम शर्मा के नेतृत्व में अध्यक्ष विशाल चौधरी की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा मुख्य वक्ता के रूप में पधारे हुए थे। उन्होंने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करते हुए कहा कि नशा करने की सीख देने वाला व्यक्ति आपका सबसे बड़ा शत्रु है और यह शत्रु मित्र, पड़ौसी, चचेरे व ममेरे भाई के रूप में हो सकता है। नशे के तस्कर और देश विरोधी शक्तियां भी युवाओं को नशे के जंजाल में उलझा रही है। नशा करना सरल है लेकिन थोड़े ही समय में नशा करने वाला व्यक्ति नशा छोड़ना चाहता है लेकिन यह नाग रुपी नशा उसके रक्त में समाहित होकर उसके जीने के लिए आवश्यक बन जाता है। उन्होंने कहा कि नशे की पहली सीढ़ी बीड़ी सिगरेट तम्बाकू और शराब हैं जो ड्रग्स के नशों की और प्रेरित करती हैं। आज अवसर है कि नशे की लत में पड़ चुके युवा नशे से न कहें। उन्होंने आगे कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा राज्य को नशा मुक्त करने के लिए हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो गठित किया है जिसकी बागडोर दबंग आईपीएस अधिकारी श्री श्रीकांत जाधव साहब को सौंपी गई हैं। उनके दिशानिर्देशों से ही आज करनाल ज़िले में नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम शतक लगा चुका है और गाँव गाँव जाकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ब्यूरो द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर 9050891508 जारी किया गया है जिस पर कोई भी व्यक्ति गुप्त सूचनाएं देकर नशा मुक्त हरियाणा अभियान में सहयोग कर सकता है। नशा छोड़ने वाले भी इस पर संपर्क करें। कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक स्वर में शपथ ग्रहण करते हुए कहा कि मैं प्रण करता हूं कि जीवन में किसी भी प्रकार का नशा नहीं करूंगा और अन्य लोगों को भी नशा न करने के लिए प्रेरित करुंगा। यदि कोई व्यक्ति नशे का कारोबार करता है अथवा कोई व्यक्ति नशा छोड़ना चाहता है तो इसकी सूचना हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर 9050891508 पर दुंगा। इस अवसर पर शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Translate »