मोटरसाईकिल चोर गिरौह का पर्दाफाश, चोरी की गई 11 मोटरसाईकिल बरामद
कुरुक्षेत्र। जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने किया मोटरसाईकिल चोर गिरौह का पर्दाफाश, चोरी की गई 11 मोटरसाईकिल की बरामद । एक नाबालिग सहित तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार। जिला पुलिस कुरुक्षेत्र अपराध अन्वेषण शाखा-1 ने मोटरसाईकिल चोर गिरौह का पर्दाफाश करते हुए मोटरसाईकिल चोरी करने के आरोप में नवजोत सिंह उर्फ मानू उर्फ बिल्ला पुत्र मनदीप सिंह वासी कलर माजरा थाना चीका जिला कैथल, कर्ण उर्फ बाबा पुत्र चमकार सिंह वासी सलपानी जिला कुरुक्षेत्र सहित एक नाबालिग को काबू कर उनके कब्जे से अलग-अलग स्थानों से चोरी की गई कुल 11 मोटरसाईकिल बरामद करने में सफलता हासिल की । यह जानकारी पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र डॉ अंशु सिंगला ने दी।
जानकारी देते हुए डॉ अंशु सिंगला ने बताया कि दिनांक 13 नवम्बर 2021 को बलवन्त सिंह पुत्र सिंग राम वासी झांसा रोड मॉडल टाऊन थानेसर ने थाना कृष्णा गेट पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि हर रोज की तरह दिनांक 11 नवम्बर 2021 को अपनी मोटरसाईकिल को आईसीआईसी बैंक एटीएम सैक्टर-17 कुरुक्षेत्र के पास खडी करके अपनी डयूटी पर चला गया था। जिस समय वह वापिस आया तो उसको वहां पर उसकी मोटरसाईकिल नहीं मिली । जिसको कोई नामपता नामालूम चोर चोरी करके ले गया था। जिसकी शिकायत पर थाना कृष्णा गेट में मामला दर्ज करके जांच हवलदार कृष्ण कुमार को सौंपी गई । मामले की जांच बाद में अपराध अन्वेषण शाखा-1 को सौंपी गई ।
दिनांक 20 फरवरी 2022 को अपराध अन्वेषण शाखा-1 के प्रभारी निरीक्षक दिनेश चौहान के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक सतीश कुमार, हवलदार भजन सिंह, प्रवीन कुमार व सिपाही संदीप कुमार की टीम ने मामले में गहनता से जांच करते हुए मोटरसाईकिल चोर गिरौह का पर्दाफाश करते हुए मोटरसाईकिल चोरी करने के आरोप में नवजोत सिंह उर्फ मानू उर्फ बिल्ला पुत्र मनदीप सिंह वासी कलर माजरा थाना चीका जिला कैथल, कर्ण उर्फ बाबा पुत्र चमकार सिंह वासी सलपानी जिला कुरुक्षेत्र सहित एक नाबालिग को काबू कर लिया । जिनके कब्जे से अलग-अलग स्थानों से चोरी की गई कुल 11 मोटरसाईकिल बरामद करने में सफलता हासिल की ।
पुलिस की पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि उन्होंने मिलकर जिला कुरुक्षेत्र के थाना कृष्णा गेट के एरिया से 07 मोटरसाईकिल, 01 मोटरसाईकिल थाना शहर थानेसर के एरिया से, 01 मोटरसाईकिल थाना शहर पेहवा के एरिया से व 02 मोटरसाईकिल जिला पटियाला पंजाब से चोरी की थी। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया गया ।