हरियाणा

एनसीबी एडीजीपी श्रीकांत जाधव के दिशानिर्देशों से गाँवों तक पहुंची जागरूकता की लहर

यमुनानगर। नशा मुक्त भारत अभियान को गति प्रदान करते हुए हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो प्रमुख एवं अंबाला मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री श्रीकांत जाधव साहब के दिशा-निर्देशों और मार्गदर्शन में न केवल शहरों और कस्बों में अपितु गांव में भी जागरुकता अभियान का बिगुल बजाया जा रहा है। इस कड़ी में आज अलीपुरा गांव में एक दिवसीय नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में गांव के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के जागरूकता अभियान एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा और प्रयास से जुड़े सेवानिवृत्त पुलिस उप निरीक्षक कर्म चंद नशा मुक्ति का संदेश लेकर गाँव अलीपुरा पहुंचे। इस अवसर पर सरपंच रामकुमार के दिशानिर्देशों से मामचंद, राजकुमार, रामपाल, सलिंदर, बलवंत सिंह, लीला कृष्ण, नरेश, रमन, औम सिंह, देवेन्द्र, राजीव आढ़ती, मान सिंह, नंबरदार कर्मवीर और दौलतपुर गांव से रमेश कुमार, रामकुमार, सलिंद सहित विद्यार्थियों ने भाग लिया। जागरूकता अभियान एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने ग्रामीणों को श्री श्रीकांत जाधव साहब के संदेश को बताते हुए कहा कि वे 1999 से हरियाणा को नशा मुक्त करने के लिए प्रयास कर रहे हैं जिसके अंतर्गत उन्होंने जनसाधारण को प्रयास से जोड़ा है और उनके मार्गदर्शन में 20 से अधिक युवाओं ने नशा छोड़ा है। आज के समय में गांवों में बढ़ रहे नशे की प्रवृति को देखते हुए हरियाणा राज्य की एनसीबी गाँव गाँव जाकर लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक कर रही है. कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक स्वर में जीवन में नशा न करने की शपथ ली। उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा और कर्म चंद ने बताया कि कोई भी व्यक्ति 9050891508 पर गुप्त सूचना दे सकता है और नशा भी छोड़ने वाले इसी नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Translate »